
मुंगेली, 28 मार्च 2025 : वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतिम दिनों में नागरिकों की सुविधा और शासकीय राजस्व संग्रहण को ध्यान में रखते हुए जिले के उप पंजीयन कार्यालय 29 मार्च (शनिवार), 30 मार्च (रविवार) और 31 मार्च (ईद-उल-फितर) को भी खुले रहेंगे। इन दिनों में भी दस्तावेजों का पंजीयन कार्य नियमित रूप से जारी रहेगा
कलेक्टर राहुल देव ने इस संबंध में निर्देश जारी करते हुए कहा कि अवकाश के दिनों में भी जिले के तीनों उप पंजीयक कार्यालयों में पंजीयन की प्रक्रिया सुचारु रूप से संचालित की जाए, ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और वित्तीय वर्ष के अंत में होने वाले राजस्व संग्रहण में कोई बाधा न आए। जिला पंजीयक ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतिम माह पूर्ण होने में मात्र कुछ ही दिवस शेष हैं। अतः अवकाश के दिनों में भी पंजीयन का कार्य किया जाएगा।