
राजधानी के ऊर्जावान खिलाड़ी शैलेष वर्मा का शानदार प्रदर्शन, जीता ब्रांज मेडल
रायपुर : नागपुर में आयोजित 19वी सीनियर वुडबॉल नेशनल चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन किया है। 23 से 26 मार्च तक आयोजित प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की टीम ने 3 गोल्ड, 4 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल जीते। टीम में गरियाबंद के कलेक्टर दीपक अग्रवाल शामिल रहे जिन्होंने सीनियर केटेगरी में 1 गोल्ड और 1 ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।
4 दिवसीय नेशनल चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ वुड बॉल संघ से सीनियर और जूनियर कैटेगरी में 20 से ज्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिया। गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने शानदार प्रदर्शन से सीनियर स्ट्रोक डबल कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता. उन्होंने महज 22 स्ट्रोक में 6 गेट पार कर यह सम्मान प्राप्त किया। वहीं सिंगल कैटेगरी में उन्होंने टॉप 6 खिलाड़ियों में ब्रॉन्ज मेडल भी जीता। इसके अलावा, दीपक अग्रवाल की टीम के विपुल कुमार दास, दुर्गा भोईहर और शालिनी केवट की जोड़ी ने स्ट्रोक इवेंट में गोल्ड मेडल हासिल किया। राजधानी के ऊर्जावान खिलाड़ी शैलेष वर्मा ने प्रदेश का नाम रोशन करते हुए शानदार प्रदर्शन कर ब्रांज मेडल जीता है।
छत्तीसगढ़ के लिए मेडल जीतने वालों में शैलेष वर्मा समेत आकाश दुबे, अभिशेष पांडेय, विशाल पोपाट, श्रृंगी, आफताब, पूजा चौधरी, नवीन गुप्ता, पूजा साहू, चंचल खुटे, अरना कुलश्रेष्ठ, पुष्कर साहू, दिव्या भगत, मनुप्रिया खेमका, शिवानी, और सुनीता बघेल ने सीनियर और जूनियर केटेगिरी में डबल और सिंगल इवेंट्स में भाग लेकर मेडल जीता। यह प्रदर्शन छत्तीसगढ़ वुड बॉल संघ की लगातार मेहनत और खिलाड़ियों के समर्पण को दर्शाता है।