
रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा लखनपुर : स्थानीय मुस्लिम समुदाय के लोगों ने चांद दिदार के साथ 31 मार्च दिन सोमवार को अकीदत के साथ खुश गवार माहौल में जश्ने ईद मनाया गया। माहे रमजान के आखिरी दिन नगर लखनपुर के ईदगाह में जामा मस्जिद के पेश इमाम खालीदुल कादरी ने ईद उल फितर की नमाज अदा की । तकरीर में खुदा के बताये नेक राह में चलने पैगाम दिये कौम के रोजेदारों ने अपने सजदा- ऐ- ईबादत में आपसी भाईचारे एवं मुल्क के सलामती को लेकर दुआएं मांगी। बाद नमाज़ अदायगी के समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे को गले लगा कर ईद उल फितर की मुबारक बाद दिये।
ग्राम बंधा स्थित बाबा जामाशाह रह0 अलै0 के दरगाह में जियारत करने पहुंचे जहां कौम के लोगों की भीड़ लगी रही। समुदाय के लोग अपने पुर्वजों के कब्रों में जाकर फातिहा पढ़ी। पवित्र रमजान को लेकर इस्लाम धर्म में बहुत सारी मान्यताये जुड़ी हुई है। बहरहाल एकं दूसरे को शिरनी सेवाईया खिला कर मुंह मिठा कराया खुशियां मनाई । इस तरह से इक माह तक चलने वाले माहे रमजान का सफर मुकम्मल हुआ।