Home देश क्या आपको पता है Ghibli Image के लिए अपलोड हुई फोटो आखिर...

क्या आपको पता है Ghibli Image के लिए अपलोड हुई फोटो आखिर जा कहां रही है? ये ट्रेंड चुरा सकता है आपकी रातों की नींद

111
0

Ghibli Image का ट्रेंड आजकल सभी के सिर पर चढ़कर बोल रहा है। लेकिन, क्या आपको पता है कि यह ट्रेंड असल में आपकी रातों की नींद चुरा सकता है और आपके लिए बैठे-बिठाए बड़ी मुश्किल को दावत दे सकता है।

जी हां, अगर आप भी Ghibli Image जेनरेट कर चुके हैं या करने की सोच रहे हैं, तो यह आर्टिकल खास आपके लिए है। अगर आप भी Ghibli Image के ट्रेंड के चक्कर में बिना सोचे-समझे अपनी तस्वीरें AI के हवाले कर रहे हैं, तो जरा संभल जाइए! आपकी तस्वीरों के साथ कुछ ऐसा हो सकता है, जो आगे चलकर आपके लिए मुश्किल खड़ी कर देगा। क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर Ghibli Image के लिए अपलोड हुई फोटो आखिर जा कहां रही है और आपके फोटोज के साथ क्या हो सकता है? चलिए, आपको बताते हैं।

Ghibli Image का ट्रेंड पड़ सकता है आप पर भारी


Ghibli Image इन दिनों शायद सबसे ट्रेंडिंग में है। रोजाना न जाने कितने यूजर्स Chat GPT या अन्य कई एप्स के जरिए, अपनी तस्वीरों को Ghibli Image में कन्वर्ट कर रहे हैं। लेकिन, शायद आप नहीं जानते हैं कि यह ट्रेंड आपकी सेफ्टी पर कितना भारी पड़ सकता है। सोशल मीडिया एक्सपर्ट्स का कहना है कि बिना सोचे-समझे इस तरह अपनी प्राइवेट तस्वीरों को एआई के हवाले करना आपके लिए परेशान का सबब बन सकता है। ऐसा बताया जा रहा है कि इस ट्रेंड की वजह से ChatGPT के पास लोगों के कई निजी तस्वीरों का एक्सेस आ जाएगा और इनका इस्तेमाल वह आगे किस तरह से करेगा, इसे लेकर कोई गारंटी नहीं है। Ghibli ट्रेंड की वजह से OpenAI को यूजर्स के फेशियल डेटा को एक्सेस करने की आजादी मिल रही है और यह आपके लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है। इस तरह की तस्वीरों का इस्तेमाल बड़ी कंपनियां यूजर्स को AI मॉडल के लिए ट्रेन करने में भी कर सकती हैं।

पहले भी सवालों के घेरे में आ चुकी है AI टेक्नोलॉजी


AI टेक्नोलॉजी बेशक आज हर किसी की जिंदगी का हिस्सा बन चुकी है और मनोरंजन से लेकर बड़े कामों को आसान करने तक, इससे काफी कुछ किया जा सकता है। लेकिन, आपको बता दें कि इस टेक्नोलॉजी को इस्तेमाल करते वक्त आपको सेफ्टी का भी ध्यान रखना होगा। कुछ साल पहले Clearview AI नाम की एक कंपनी पर बिना परमिशन के सोशल मीडिया और वेबसाइट से लोगों की तस्वीर चुराने का आरोप लगा था। इस डाटा का इस्तेमाल कई तरीके से होता है और इससे करोड़ों की कमाई तक की जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here