
कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी की फजीहत करवा दी। अपने पाकिस्तान समर्थक बयानों को लेकर विवादों में रहे अय्यर गुरुवार को पाकिस्तान हाई कमीशन में आयोजित इफ्तार पार्टी में शामिल हुए।
पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस 23 मार्च के उपलक्ष्य में आयोजित इफ्तार पार्टी में शामिल होने के बाद एक बार फिर अय्यर के साथ कांग्रेस लोगों के निशाने पर आ गई है।
इफ्तार में शामिल हो कर फंस गए अय्यर
मणिशंकर अय्यर के पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर दिल्ली में आयोजित इफ्तार पार्टी में शामिल होना अब चर्चा का विषय बना हुआ है। बीजेपी के साथ ही सोशल मीडिया पर लोगों की तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
कई यूजर्स ने उन्हें पाकिस्तान के प्रति विशेष लगाव रखने वाला नेता बताया। वहीं कई यूजर्स ने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा।
सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए अय्यर
एक सोशल मीडिया यूजर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि,ये एकमात्र स्थान जहां उनका सम्मान किया जाता है। वहीं एक अन्य यूजर ने उनका जन्म कराची में हुआ था इसलिए सब ठीक है। वहीं एक यूजर ने लिखा कि, वह भारतीय वेशभूषा में पाकिस्तानी है। एक यूजर ने उन्हें Gaddar admi बता दिया।
कांग्रेस के लिए मुसीबत साबित होते रहे मणिशंकर अय्यर
मणिशंकर अय्यर ने अपने बयानों से बार-बार कांग्रेस पार्टी को बड़े राजनीतिक विवादों में घसीटा है। 2014 लोकसभा चुनावों से पहले, उन्होंने पीएम मोदी का मजाक उड़ाते हुए कहा था कि ‘एक चाय बेचने वाला कभी भारत का प्रधानमंत्री नहीं बन सकता’।
उनके इस बयान को लेकर खूब आलोचना हुई थी। उसके बाद भी वे समय-समय पर कुछ न कुछ ऐसा कर देते हैं जिससे कांग्रेस पार्टी के सामने मुश्किलें आ जाती है।
पीएम मोदी के लिए कई बार अपशब्द कह चुके हैं
वहीं 2019 गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘नीच’ आदमी कहकर संबोधित किया, जिसके बाद उन्हें कड़ी आलोचना झेलनी पड़ी। इसके बावजूद, उन्होंने बाद में अपने बयान को दोहराया। 2017 में एक पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल पर बहस के दौरान, उन्होंने इस्लामाबाद से पीएम मोदी को हटाने में मदद करने की अपील की थी।