
एस एच अज़हर अमन पथ दंतेवाड़ा : किरन्दुल क्षेत्र में चोरी घटना पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक दन्तेवाडा गौरव राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूजा कुमार,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर के बर्मन के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस किरन्दुल कपिल चंद्रा के मार्गदर्शन में निरीक्षक थाना प्रभारी संजय कुमार यादव द्वारा चोरी की घटना को रोकने हेतु लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है! दिनांक 21.03.2025 को थाना किरन्दुल के लारसेन एंड टुब्रो कंपनी में रात्रि करीबन 2.30 बजे 03 चोरों द्वारा कंपनी परिसर में घुसकर कंटेनर में लगे ताला को तोड़कर उसमें रखे कापर वायर ड्रम से करीबन 23 मीटर, तीन टुकड़ों में काटकर जिसकी कीमत करीबन 50000/- रू. को दो मोटर सायकल से ले जा रहे थे जो चोरी करते पकड़े जाने पर आरोपियों के विरूद्ध थाना किरन्दुल में अपराध क्रमांक 16/2025 धारा 305, 331(4), 3(5) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर तीनों आरोपियों 1. अशोक भास्कर पिता हुंगा भास्कर उम्र- 21 वर्ष पता कलेपाल कुंजामपारा, 2. संजू कड़ती पिता पोदिया कड़ती उम्र- 19 वर्ष पता मदाड़ी पटेलपारा, 3. हरिश कुमार मंड़ावी पिता बोटी मंड़ावी उम्र- 23 वर्ष सा. पीरनार स्कुलपारा सभी थाना किरन्दुल को धारा 170 BNSS के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है ।
इस कार्यवाही में निरीक्षक संजय कुमार यादव, उप निरीक्षक लीला राम गंगबेर, सहायक उप निरीzक्षक के. व अन्य स्टाफ की मत्वपूर्ण भूमिका रही।