Home अजब-गजब बॉयफ्रेंड के साथ भागी मां, 2 साल तक फ्लैट में अकेले रहा...

बॉयफ्रेंड के साथ भागी मां, 2 साल तक फ्लैट में अकेले रहा 9 साल का बच्चा..कहानी सुन दहल जाएगा दिल

45
0

फ्रांस के छोटे से कस्बे नेरसैक से एक ऐसी खौफनाक घटना सामने आई है, जो किसी का भी दिल दहला दे. यहां पर एक 9 साल का मासूम लड़का दो साल तक एक ठंडे फ्लैट में अकेला रहा, क्योंकि उसकी मां उसे छोड़कर बॉयफ्रेंड के साथ रहने के लिए फरार हो गई. ऐसे में यह बच्चा 2020 से 2022 तक मिठाइयों, डिब्बाबंद खाने और पड़ोसियों की थोड़ी-बहुत मदद से जिंदा रहा, जबकि उसकी मां आराम से अपने बॉयफ्रेंड के घर में रह रही थी. फ्लैट से महज 5 किमी की दूरी पर रहने के बावजूद वो अपने बेटे को देखने के लिए भी कभी-कभार ही आती और उसके लिए खाना ले आती थी. लेकिन उसे अपने साथ ले जाने की कभी कोशिश नहीं की. इस दौरान बच्चा किस तरह जिंदा रहा, वो भी हैरान करने वाला है. कई महीनों तक पड़ोसियों को भी फ्लैट में बच्चे के अकेले रहने की खबर नहीं हुई. वो अकेले स्कूल भी जाता था. लेकिन जब पड़ोसियों को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को बुलाया, तब इस दुखद सच का खुलासा हुआ. सोशल मीडिया पर यह घटना वायरल हो रही है.

पड़ोसियों की शिकायत पर पुलिस जब फ्लैट के अंदर घुसी तो वो भी सन्न रह गई. फ्लैट के अंदर खाली फ्रिज, केक के रैपर और खाली डिब्बों से भरा कूड़ादान देखा. जांच से साफ पता चला कि महीनों से वहां पर बच्चे के पैरेंट्स या कोई और वयस्क नहीं आया. यहां तक की फ्लैट के अंदर बड़ों के कपड़े, जूते और टूथब्रश भी नहीं थे. पुलिस से पूछताछ में लड़के ने बताया कि वह दो साल से अकेला रह रहा है और उसकी मां बहुत कम आती थी. इस खुलासे ने सबको हैरान कर दिया, क्योंकि कोई नहीं समझ पाया कि एक मां अपने बच्चे को इस हाल में कैसे छोड़ सकती है. इसके बाद पुलिस ने लड़के की 39 वर्षीय मां एलेक्जेंड्रा की तलाश जारी की तो वह सिरुइल सिटी में अपने बॉयफ्रेंड के घर पर मिली. आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ की गई तो पता चला कि उसने अपने बेटे की सच्चाई पड़ोसियों से भी छुपाई थी.

हालांकि, पूछताछ में 9 साल के मासूम बच्चे की इस मां ने दावा किया कि लड़का उसके साथ ही रहता था. वो पता नहीं क्यों झूठ बोल रहा है. लेकिन पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि वो झूठ बोल रही है. ऐसे में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. लेकिन महिला कोर्ट में भी अपनी गलती मानने को तैयार नहीं थी. पेशी के दौरान कोर्ट में जज ने पूछा कि उसका बेटा क्यों कहता है कि उसने उसे दो साल तक अकेला छोड़ रखा था? इस सवाल का महिला ने जवाब दिया, “मुझे नहीं पता वह ऐसा क्यों कहता है.” महिला ने आगे कहा कि वह हर दिन अपने बेटे को स्कूल छोड़ती थी. लेकिन महिला के फोन की लोकेशन डेटा ने इसे झूठ साबित कर दिया. बावजूद इसके महिला इस बात को कबूल नहीं करना चाहती थी कि वो अपने बेटे को छोड़कर बॉयफ्रेंड के साथ रहती है. दूसरी ओर पड़ोसियों ने बताया कि वह हमेशा फ्लैट से अकेले निकलती थी.

मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने बच्चे की उपेक्षा के लिए उसे 18 महीने की सस्पेंडेंड सजा सुनाई, जिसके तहत महिला को जेल तो नहीं होगी, लेकिन उसे कुछ शर्तों को पूरा करते हुए पुलिस निगरानी में रहना होगा. महिला को सिर्फ 6 महीने तक इलेक्ट्रॉनिक एंकल ब्रेसलेट पहनना होगा. दूसरी ओर लड़के को पिछले साल फोस्टर केयर में रखा गया. तब से उसकी मां उसे सिर्फ दो बार मिलने गई. ऐसे में लड़के ने अपनी मां से सारे रिश्ते तोड़ लिए हैं. लड़का जिस स्कूल में पढ़ता है, वहां के एक शिक्षक ने कहा, “वह बहुत परिपक्व, मजबूत और आत्मनिर्भर है, शायद जरूरत से ज्यादा.” बिना हीटिंग के सर्दियां झेलना, कई रजाइयों में लिपटकर सोना, ठंडे पानी से नहाना या अंधेरे में रहना, इन सबने उसे कम उम्र में बड़ा बना दिया. हैरानी की बात यह है कि इतनी मुश्किलों के बावजूद वह हर दिन स्कूल जाता था और इतना अच्छा प्रदर्शन करता था कि उसके शिक्षकों को कुछ पता ही नहीं चला. हालांकि, वायरल हो रही यह घटना साल 2023 की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here