
बिलासपुर : बिलासपुर में धर्मांतरण का मामला नहीं थम रहा है। पिछले एक सप्ताह के भीतर 3 केस सामने आए हैं। हिंदूवादी संगठनों के बवाल बाद पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए केस दर्ज किया है। यहां धर्म और प्रार्थना सभा के बहाने धर्मांतरण कराने का आरोप है। मस्तूरी थाना क्षेत्र से 4 आरोपियों और राजेन्द्र नगर मामले में 3 लोगों पर FIR दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।
मस्तूरी मामले में गो रक्षक दल के जिला प्रमुख पुर्णेंदू कुमार शर्मा ने बताया कि क्षेत्र के ग्राम लावर भोथीडीह में रवि कुमार केंवट के घर पर ईसाई समुदाय से जुड़े लोगों द्वारा प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाता है।