Home छत्तीसगढ़ आसमान से बारिश के साथ आई मौत, बिजली गिरने से गई दो...

आसमान से बारिश के साथ आई मौत, बिजली गिरने से गई दो लोगों की जान

21
0

कोरबा :  छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में रविवार को बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गए। पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि बांगो पुलिस थाने के अंतर्गत कोसागईगढ़ गांव में देवी कोसागई के प्राचीन मंदिर के पास दोपहर में यह घटना हुई. अधिकारी ने बताया कि एक परिवार के निमंत्रण पर 40-50 लोग मंदिर में दर्शन के लिए गए थे.

उन्होंने बताया कि जब बारिश शुरू हुई तो उनमें से छह लोग एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए. अचानक आकाशीय बिजली उन पर गिर गई. अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में नंदलाल यादव (35) और शिव कुमार (37) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार व्यक्ति झुलस गए.

जिला अस्पताल में चल रहा इलाज

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और इस घटना में झुलसे हुए लोगों को कोरबा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. अधिकारी ने बताया कि घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

छत्तीसगढ़ आ रहीं राष्ट्रपति मुर्मु

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 24 मार्च यानी सोमवार को रायपुर के दौरे पर आ रही हैं. राष्ट्रपति के दौरे को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वो छत्तीसगढ़ विधानसभा की रजत जयंती वर्ष पर प्रबोधन कार्यक्रम में शामिल होंगी. इस दौरान राष्ट्रपति छत्तीसगढ़ के विधायकों को संबोधित करेंगी. एयरपोर्ट से विधानसभा तक के रास्ते पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here