
रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा लखनपुर : एक भाई ने अपने ही भाई पर टांगी से हमला कर घायल कर दिया। दरअसल मामला थाना क्षेत्र के ग्राम कोरजा कवर पारा का है। विजय पैकरा आ0 मनु पैकरा उम्र 28 वर्ष 23 मार्च दिन रविवार की शाम तकरीबन 6 बजे बन रहे प्रधानमंत्री आवास को देखने अपने ससुराल केवरा से ग्राम कोरजा कवर पारा गया हुआ था। इसी दरमियान प्रार्थी का बडा भाई विक्रमादित्य पैकरा मौके पर अपने छोटे भाई को अश्लील गालियां देते हुए कहा ससुराल से यहां क्यों आए हो।
आज जान से मार दूंगा।और घर से टांगी निकाल कर अपने छोटे भाई पर जानलेवा घातक प्रहार कर दिया गनीमत रही कि टांगी गर्दन के पास से सीर को छूते हुए गुजर गई और एक भयानक हादसा होते होते टल गया। लेकिन सीर में गंभीर चोटें आई हैं विजय पैकरा ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया है। लखनपुर पुलिस मामले में धारा 296,351 (2) 115(2) क़ायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया है।