
कोरबा : पुराने शहर में स्थित गीतांजलि भवन के सामने की शराब दुकान स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। यहां रोजाना शराबियों का जमावड़ा लगता है। वे सड़क पर मारपीट और गाली-गलौज करते हैं। शराब दुकान के कारण महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है। शराबी अक्सर महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणियां करते हैं। कई बार छेड़छाड़ की घटनाएं भी हुई हैं। लोकलाज के कारण पीड़ित महिलाएं थाने में शिकायत नहीं करतीं।
शराब खरीदने आने वाले लोग सड़क पर अपने वाहन खड़े कर देते हैं। इससे आवागमन बाधित होता है। कई लोग दुकान के आसपास ही शराब पीने लगते हैं। वे पुराना बस स्टैंड, मधु स्वीट्स गली और गौरीशंकर मंदिर गली में भी शराब पीते हैं।
यह क्षेत्र नगर निगम के वार्ड 6 और 13 में आता है। यहां व्यावसायिक प्रतिष्ठान और आवासीय क्षेत्र दोनों हैं। इन समस्याओं को देखते हुए मध्य नगर व्यापारी संघ ने मुख्यमंत्री, पुलिस अधीक्षक, आबकारी आयुक्त और नगर निगम आयुक्त को पत्र लिखा है। उन्होंने शराब दुकान को कहीं और स्थानांतरित करने की मांग की है।