Home छत्तीसगढ़ पचधारी में थम नहीं रहा मौतों का सिलसिला: डैम में डूबने से...

पचधारी में थम नहीं रहा मौतों का सिलसिला: डैम में डूबने से दो लड़कियों की दर्दनाक मौत

31
0

रायगढ़, 25 मार्च 2025: मंगलवार की सुबह चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित पचधारी डैम में उस समय सनसनी फैल गई, जब दो सगी बहनों के शव पानी में तैरते हुए पाए गए। घटना की खबर फैलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही चक्रधर नगर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और दोनों शवों को पानी से बाहर निकाला। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया।

इस संबंध में चक्रधर नगर थाना प्रभारी प्रशांत राव आहेर ने बताया कि मृतकों की पहचान विनोबा नगर निवासी विंध्या जाटवर (19) और अंजली जाटवर (15) के रूप में हुई है।  दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, लंबे समय तक पानी में डूबे रहने के कारण मृतकों के शव पूरी तरह अकड़ गए थे। पुलिस सभी संभावित पहलुओं से घटना की तहकीकात कर रही है।

गौरतलब हो कि गर्मी के मौसम में पचधारी डैम का एनीकेट पहले भी खतरनाक साबित होता रहा है। प्रशासन ने इसे प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर रखा है, लेकिन बावजूद इसके लोग यहां नहाने आते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल डैम में डूबने से मौतें होती हैं, लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि अगर प्रशासन अब भी सचेत नहीं हुआ, तो ऐसी घटनाएं भविष्य में भी होती रहेंगी। घटना ने जिला प्रशासन और पुलिस की जिम्मेदारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

जरूरत है ठोस कदम उठाने की

स्थानीय निवासियों ने मांग की है कि डैम के आसपास सख्त सुरक्षा व्यवस्था की जाए और नहाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जाए। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी जरूरत है। हर साल गर्मी के मौसम में पचधारी डैम पर इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं। यह समय है कि प्रशासन इस पर गंभीरता से ध्यान दे और डैम के आसपास सुरक्षा के इंतजाम करे, ताकि लोगों जिंदगियां बचाई जा सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here