
25 मार्च 2025:- बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ अपने गानों से फैंस को दीवाना बना चुकीं हैं. कभी इंडियन आइडल में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुईं नेहा ने बाद में इस शो को जज भी किया. नेहा अपने गानों और आवाज से देश दुनिया में खुद को साबित कर चुकीं हैं. दुनियाभर में नेहा लाइव कॉन्सर्ट भी करती हैं. हालांकि हाल ही में एक लाइव शो के दौरान नेहा पर फैंस भड़क उठे और उन्हें वापस जाने के लिए कहने लगे.
नेहा कक्कड़ ने ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में एक लाइव शो के दौरान बड़ी गलती कर दी. शो में वो तीन घंटे लेट पहुंचीं. फैंस सिंगर का इंतजार करते करते थक गए थे. वहीं जब नेहा पहुंची तो फैंस के सब्र का बांध टूट गया और वो गुस्से में सिंगर पर भड़क उठे. फैंस ने वापस जाने के नारे भी लगाए. इन सब चीजों से नेहा आहत होकर फूट फूट कर रोने लगीं. हालांकि उन्होंने तीन घंटे देरी से पहुंचने के लिए फैंस से माफी भी मांगी. लेकिन फैंस का गुस्सा फिर भी शांत नहीं हुआ.
लाइव शो में रो पड़ीं नेहा कक्कड़:- सोशल मीडिया पर नेहा कक्कड़ का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो मेलबर्न में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान रोती हुई नजर आ रही हैं. सिंगर ने फैंस से शो में तीन घंटे देरी से आने के लिए माफी मांगी. हालांकि फैंस फिर भी उनसे नाराज नजर आए. वीडियो में एक शख्स कह रहा है कि ये भारत नहीं ऑस्ट्रेलिया है. जबकि किसी ने कहा नेहा कक्कड़ वापस जाओ.
नेहा ने मांगी माफी, कहा- मुझे बहुत दुःख है:- वीडियो में आगे नेहा फैंस की भीड़ के सामने स्टेज पर रोते हुए फैंस के धैर्य की तारीफ करते हुए कहती हैं, ”आपने धैर्य रखा है, आप लोग बहुत अच्छे हो. आप मेरा इतने घंटे से वेट कर रहे हैं. मैं माफी मांगती हूं. मुझे इस बात का बहुत दुख है. मैं इस शाम को हमेशा याद रखूंगी. आप अपना टाइम निकालकर मेरे लिए आए हैं. मैं चाहूंगी कि आपको डांस करवा सकूं.”
सिडनी में भी किया कॉन्सर्ट:- मेलबर्न से पहले नेहा ने सिडनी में भी कॉन्सर्ट किया. उन्होंने सिडनी कॉन्सर्ट की ढेर सारी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ”धन्यवाद सिडनी”. इन तस्वीरों में नेहा अपनी टीम के साथ स्टेज पर झूमती हुई नजर आ रही हैं. उन्होंने सिंगिंग के अलावा डांस भी किया.