Home छत्तीसगढ़ शादी का झांसा देकर युवती को बनाया हवस का शिकार – मामला...

शादी का झांसा देकर युवती को बनाया हवस का शिकार – मामला दर्ज 

66
0

 

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा लखनपुर:एक 20 वर्षीय युवती को प्रेम जाल में फंसा शादी का झांसा देकर लगातार दुष्कर्म करने वाले युवक के खिलाफ पिडिता युवती थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। दरअसल मामला थाना क्षेत्र के ग्राम कटिन्दा का है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रविशंकर प्रजापति निवासी ग्राम मांजा तथाकथित युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाकर दो तीन साल से लगातार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाते हुए हवस मिटाता रहा। युवती जब गर्भवती हो गई और शादी करने बोली तो युवक रविशंकर प्रजापति शादी करने के एवज में युवती से पांच लाख रुपये की मांग करते हुए साफ मुकर गया।

काबिले गौर है युवती 3 माह की गर्भवती हैं। मामले में लखनपुर पुलिस दफा 376(2)(N) बीएनएस कायम कर तहकीकात करने जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here