Home छत्तीसगढ़ प्रधानमंत्री ने आनलाइन किये 130 पीएम श्री विद्यालयों का लोकार्पण,लखनपुर भी शामिल

प्रधानमंत्री ने आनलाइन किये 130 पीएम श्री विद्यालयों का लोकार्पण,लखनपुर भी शामिल

57
0

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा लखनपुर : आज दिनांक 30 मार्च2025 दिन रविवार को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन 130 पीएम श्री विद्यालयों का लोकार्पण किया । जिसमें पीएम श्री विद्यालय लखनपुर भी शामिल रहा है ।

पीएम श्री विद्यालय ऑनलाइन लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री दिनेश साहू, पीएम श्री सेजेस लखनपुर के एसएमडीसी अध्यक्ष रवि अग्रवाल ,नगर पंचायत उपाध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद नेहा सनी बंसल ,राकेश अग्रवाल , राहुल अग्रवाल, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी लखनपुर मनोज कुमार तिवारी, मौजूद रहे। मचाशीन अतिथियों ने माता सरस्वती के प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर अपने कर कमलों से पीएम श्री विद्यालय का उद्घाटन किया । उद्घाटन सत्र में आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत के पश्चात पीएम श्री विद्यालय के प्राचार्य ऋषि कुमार पांडेय ने अपने स्वागत सम्बोधन में पीएम श्री विद्यालय के मूल उद्देश्यों पर चर्चा करते हुये विचार साझा किये।उन्होंने बताया कि पीएम श्री विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। विद्यालय का मकसद छात्र-छात्राओं को एक अच्छे नागरिक के रूप में ढालना है ।

साथ ही सत्र 2025-26 में विद्यालय द्वारा तैयार किए गए वार्षिक कार्य योजना को तफसील से बताया गया। कार्यक्रम की परिकल्पना प्रतिमा कश्यप एवं व्यायाम शिक्षक इकलस तिर्की द्वारा तैयार किया गया. कार्यक्रम में तकनीकी सहयोग निलेश कुमार सिंह का रहा। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी अपूर्ण प्रधान एवं पीएम श्री माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक श्रवण कुमार साहू ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के बृजेंद्र दिहुलिया, कल्पना सिंह अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं का सक्रिय योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here