
रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा लखनपुर : विश्व प्रसिद्ध सरगुजा जिले के सुप्रसिद्ध प्राचीनतम दर्शनीय स्थल भगवान श्री राम के पावन धरा रामगढ़ पर्वत शिखर पर 30 मार्च से 7 अप्रेल तक दस दिवसीय लगने वाले मेला व्यवस्था को लेकर माननीय विधायक राजेश अग्रवाल के अध्यक्षता में रामगढ़ मेला कार्यक्रम के लिए 29 मार्च दिन शनिवार को आवश्यक बैठक आयोजित की गई। रामगढ़ मेला में दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं के बेसिक सुविधाओं को लेकर बिन्दूवार तफ़सील से चर्चा की गई।
जिनमें
1. समिति की सुचारू व्यवस्था:
मेला के सफल संचालन के लिए समिति को पूर्ण रूप से जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभी समिति सदस्यों को पहचान पत्र जारी कराई जाएगी। रामगढ़ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं का प्रेमपूर्वक आत्मिय स्वागत किया जाएगा। श्रद्धालुओं के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
2. पेयजल व्यवस्था:
गर्मी के मौसम को ख्याल में रखते हुए प्रतिदिन स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। टैंकरों और भंडारा संचालकों के सहयोग से पेयजल की सुचारू आपूर्ति की जाएगी।
3. बिजली की समुचित व्यवस्था:
. मेले के प्रमुख स्थानों पर पर्याप्त और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।
4. भंडारा संचालकों की सुविधा: भंडारा संचालकों के लिए वाहन पास एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की समुचित व्यवस्था की जाएगी।
5. पार्किंग व्यवस्था: श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पार्किंग की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
6.स्वास्थ्य सेवाएं एवं एंबुलेंस: मेला स्थल पर आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं और एंबुलेंस की व्यवस्था को लेकर भी विशेष चर्चा की गई।
7. पुलिस नियंत्रण कक्ष और हेल्पलाइन: सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा और श्रद्धालुओं की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जाएगा।
माननीय
विधायक राजेश अग्रवाल ने बैठक में शामिल सम्माननीय जनों को चैत्र नवरात्रि ,रामनवमी तथा हिन्दू नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि -रामगढ़ के पावन धरती पर आयोजित होने वाले रामनवमी मेला को मिलकर पूरी जिम्मेदारी और कर्तव्यनिष्ठता के साथ सफल बनाना है। उन्होंने कवि कालिदास जी की मेघदूत रचना का उल्लेख करते हुए क्षेत्रवासियों के भावनाओं का सम्मान करने का संदेश दिया। और सभी से आग्रह किया कि मेले की व्यवस्थाओं में समर्पित भाव से सहयोग करें, ताकि रामगढ़ का यह ऐतिहासिक मेला और भी भव्य और समृद्ध हो सके।
भाजपा नेता सौरभ अग्रवाल ने रामगढ़ स्थित सीता बेंगरा एवं मंदिर तक स्थाई बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराने का आग्रह किया। साथ ही, पर्वत शिखर पर मंदिर परिसर तक पहुंचने वाले क्षतिग्रस्त सीढ़ियों की मरम्मत कार्य को तय शीघ्रता से पूरा कराने का निवेदन भी किया।
बैठक में जिला पंचायत सदस्य राधा रवि जनपद अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह ,, एसडीएम वंश सिंह नेताम ,राकेश अग्रवाल, अनिल सिंह, मंडल अध्यक्ष प्रबोध सिंह, अखंड विधायक , दिनेश बारी , राहुल अग्रवाल , दीपक सिंघल , संतोष जायसवाल , कल्पना भदोरिया , श्यामलाल जायसवाल , बुध मोहन सिंह , कन्हैया अग्रवाल , अरविंद अग्रवाल , देशराज अग्रवाल , स्वामी अग्रवाल, मंगलदास , अमृत यादव , तथा विभागीय के अधिकारी-कर्मचारी, रामगढ़ मेला समिति के सदस्य, ग्रामीणजन एवं जनप्रतिनिधि काफी संख्या में उपस्थित रहे।
यह बैठक मेला आयोजन की सुचारू एवं सुरक्षित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण और सफल रही।