
रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा लखनपुर : आज 29 मार्च दिन शनिवार को नगर लखनपुर के प्राचीन स्वयं- भू- शिव मंदिर प्रांगण में हनुमान जयंती मनाये जाने को लेकर बैठक आयोजित हुई। हनुमान जयंती के अवसर पर निकाली जाने वाली विशाल रैली तैयारियों को लेकर खाका तैयार किया गया। जयंती कैसे और किस तरीके से मनाया जाना है आपसी रायशुमारी करते हुए व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।, जिसमें मुख्य रूप से रूट चार्ट, भंडारा, श्रद्धालुओं के भीड़ की सुरक्षा व्यवस्था, वाहन सजावट, आरती, मीडिया प्रकाशन, झंडा तथा अन्य दूसरे व्यवस्थाएं कुछ खास आवश्यक विषय शामिल रहे।
बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश साहू, प्रदीप गुप्ता , यतेन्द्र पांडेय , रवि भूषण पांडेय, सचिन अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, सुरेन्द्र साहू, कन्हैया साहू, मुकेश साहू, नवनीत गुप्ता, सचिन बारी, पिंटू अग्रवाल, विक्की अग्रवाल, नीतीश दिहुलिया, कृष्णा रजवाड़े, धनेश्वर रजवाड़े, राजा साहू, कार्तिक, अभय वर्मा सहित अन्य समाजसेवी उपस्थित रहे।
बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने रैली को भव्य रूप में समर्पित भाव से सफल बनाने सहयोग देने का संकल्प लिया।