
संवाददाता अमनपथ राजूनाथ जोगी नगरी : हल्बा समाज के अंतर महासभा से रोटी बेटी के लेन देन के साथ समाज उत्थान, युवाओ का विकास, कैरियर गाइडलाइन की चर्चा पर पूर्ण बहुमत से प्रस्ताव पारित।हल्बा समाज संभाग सिहावा अध्यक्ष मोहन पुजारी के अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुआ जिसमें समाज के उतरोतर प्रगति के लिए एवं समाज उत्थान की चर्चा के साथ ही साथ अखिल भारतीय स्तर के अंतर महासभा से रोटी _बेटी लेन देन के संबंध में चारों गढ़ सिहावा, बिंद्रानवागढ़, कोकसरा , कड़ूला का सहमति पप्राप्त हुआ चारों गढ़ के अपने पाली ग्रामों से लिखित सहमति के बहुमत के आधार पर पूर्ण बहुमत से प्रस्ताव पारित कर रोटी बेटी लेन देन का निर्णय लिया गया इस बैठक में उपाध्यक्ष लीलांबर सोम, महासिचव नरेश चंद सोम गढ़ सिहावा अध्यक्ष रैन लाल देव, गढ़ बिंद्रानवागढ़ अध्यक्ष नाग, गढ़ कोकसरा अध्यक्ष नेगी, गढ़ कड्डला अध्यक्ष सामरथ, प्रयाग चंद बिसेन, अशोक कश्यप, ओम प्रकाश देव, दिलीप सोम, नत्थे राम बिसेन, लकछन बिसेन, अजय एल्मा, अशोक कश्यप, देवव्रत श्रीमाली, महेंद्र बोरझा, शेष कुमार सोम, रोहित कुमार बोरझा, युवा प्रकोष्ठ गढ़ सिहावा अध्यक्ष सिरधन सोम, बिंद्रा नवागढ़ अध्यक्ष विशेष कश्यप, गजेंद पुजारी, शीतल भंडारी, विकास शांडिल्य, प्रेम चंद सोम, रुपेश्वर नाग, रेमन शांडिल्य, राजेंद्र नाग, मनक पुजारी,दीपेश नाग, रमेश सोम, नागेंद्र बोरझा मिनेश्वरी पुजारी, सुरजोतिन भंडारी, दीपाअग्रवानी, हिरमिसी कश्यप, शैल बाई नाग, कलेश बाई कश्यप के साथ साथ सभी गढ़ एवं संभाग के पदाधिकारी , कर्मचारी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारी गण उपस्थित रहकर समाज का उत्थान, युवाओं का विकास, कैरियर गाइडलाइन, सामाजिक क्षेत्र राजनितिक क्षेत्र में युवाओं का योगदान के संबंध मे अहम निर्णय लिया गया।