Home छत्तीसगढ़ मुस्लिम समाज ने मनाया ईद अध्यक्ष बलजीत व विकास बोहरा ने ईदगाह...

मुस्लिम समाज ने मनाया ईद अध्यक्ष बलजीत व विकास बोहरा ने ईदगाह पहुच कर समाज को दी ईद की बधाई

61
0

संवाददाता अमनपथ राजूनाथ जोगी नगरी  :  नगरी सिहावा क्षेत्र में आज सोमवार को ईदुलफितर का पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न ईदगाह में ईदुलफितर की नमाज अदा की गई.नमाज के बाद लोग एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देते हुए खुशियां बांटते नजर आए। वही क्षेत्र के जनप्रतिनिधियो ने भी ईदगाह।में मुस्लिम समाज को ईद को गले मिलकर ईद की बधाई दी ईदुलफितर रमजान के महीने के बाद आने वाला एक महत्वपूर्ण त्योहार है. यह दिन विशेष रूप से मुस्लिम समुदाय के लिए खुशी और आभार का प्रतीक होता है. रमजान के महीने में दिनभर उपवासी ( रोजा ) रहने के बाद, यह त्योहार रात्रि मे तरावीह की नमाज के साथ शुरू होता है और विशेष रूप से ईद की नमाज के साथ एक नई शुरुआत का संदेश देता है.
नमाज के बाद, लोग मस्जिद के बाहर निकलकर एक-दूसरे से मिलते हैं. वे गले लगकर, हाथ मिलाकर और एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते हैं. लोग एक-दूसरे के घरों में जाकर भी ईद की खुशियां साझा करते हैं. इस दिन खासतौर पर रिश्ते मजबूत करने की कोशिश की जाती है. लोग एक-दूसरे को मीठे पकवान और सेवइं बांटते हैं, और साथ ही इस दिन की विशेषता को महसूस करते हैं.

नगर अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने ईदगाह पहुच कर दी ईद की बधाई

नगर पंचायत नगरी के अध्यक्ष बलजीत छाबडा उपाध्यक्ष विकास।बोहरा नगरी ईदगाह पहुच का ईद के नमाज के बाद नगरी मुस्लीम समाज से गले मिलकर ईद की बधाई दी व आपसी भाईचारे की मिशाल पेश की वही मुस्लीम समाज के लोग भी अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को ईद की मुबारक बाद दी इस दिन को पारंपरिक और धार्मिक रूप से मनाते हुए एक दूसरे से खुशियां बांटने का काम करते हैं. कई परिवार एक-दूसरे के घरों में दावतों का आयोजन करते हैं और सभी लोग एकजुट होकर ईद की खुशी का जश्न मनाते हैं. बच्चों को इस दिन नए कपड़े पहनने की परंपरा है, और वे अपने मित्रों के साथ खेलते- कूदते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here