
संवाददाता अमनपथ राजूनाथ जोगी नगरी : नगरी सिक्ख एंव सिंधी समाज द्वारा आज चे्टीचंड पर्व के उपलक्ष्य में बजरंग चौक पर शर्बत वितरण किया गया
जिसमें सिक्ख एंव सिंधी समाज के अध्यक्ष अनिल वाधवानी,राजा टहलवानी,सुरेश नारंग,राकेश नारंग, सुरजीत सिंह खनूजा,शंकर पंजाबी,विक्की खनूजा, बलजीत सिंह छाबडा,नगर पंचायत अध्यक्ष,विजय सचदेव,प्रेम वाधवानी,गिरधर टहलवानी, जसपाल सिंह खनूजा, विन्नी नारंग, समाज के समस्त गण उपस्थित थे