
बदलते मौसम या फिर कम सोने के कारण सिरदर्द होना एक आम बात है, लेकिन अगर आपको लंबे समय से सिरदर्द की समस्या है तो इसको नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. यह कई बीमारियों का लक्षण हो सकता है. सिर में दर्द माइग्रेन के कारण हो सकता है. माइग्रेन आज की एक आम समस्या है, महिलाओं में यह ज्यादा होता है. माइग्रेन का दर्द आमतौर पर एक तरफ सिर में होता है और इसमें अक्सर उल्टी जैसे लक्षण भी होते हैं.
हार्मोनल बदलाव भी माइग्रेन के हमलों को ट्रिगर कर सकते हैं. जेनेटिक कारक भी माइग्रेन के हमलों को ट्रिगर कर सकते हैं. माइग्रेन का सबसे आम लक्षण सिरदर्द है. आंखों की समस्याएं भी माइग्रेन का एक आम लक्षण है. इसके अलावा कई बीमारियां सिर में दर्द का एक आम कारण है. जैसे साइनसाइटिस और मेनिनजाइटिस से सिर में दर्द हो जाता है. सिर कि किसी गंभीर चोट के कारण भी सिर में दर्द बना रहता है. सिरदर्द के कारण आंखों और सिर के आसपास की अन्य मांसपेशियों में भी दर्द बने रह सकता है.
अगर इतने समय से सिरदर्द है तो डॉक्टर से सलाह लें
अगर आपको हफ्ते में कभी एक या दो बार सिरदर्द होता है तो यह आम बात है, लेकिन अगर ये रोज हो रहा है और सुबह उठने के बाद सिरदर्द तेज हो जाता है. साथ में उल्टी या धुंधला दिखने की भी समस्या है तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें. ये माइग्रेन या फिर ब्रेन ट्यूमर तक का लक्षण हो सकता है. ट्यूमर एक घातक बीमारी है. सिरदर्द बने रहना और सुबह उठकर तेज सिरदर्द इस बीमारी का आम लक्षण है, लेकिन लोग इसको नजरअंदाज कर देते हैं, जिससे बाद में यह एक गंभीर समस्या बन जाता है. ब्रेन ट्यूमर जानलेवा हो सकता है.
अचानक सिर में तेज दर्द ब्रेन स्ट्रोक का लक्षण
अगर आपके सिर में अचानक तेज दर्द हो रहा है. उल्टी आई है, धुंधला दिख रहा है और बोलने में परेशानी हो रही है तो यह ब्रेन स्ट्रोक का लक्षण हो सकता है. ब्रेन स्ट्रोक एक ऐसी स्थिति है जिसमें ब्रेन में ब्लड की आपूर्ति सही तरीके से नहीं हो पाती है, जिससे ब्रेन की सेल्स मरने लगती हैं. यह एक गंभीर चिकित्सा आपातकालीन स्थिति है जिसके लिए तुरंत चिकित्सा ध्यान देने की आवश्यकता होती है.