Home देश अप्रैल-जून मे बरसेगी आग! मौसम विभाग ने सामान्य से अधिक गर्मी को...

अप्रैल-जून मे बरसेगी आग! मौसम विभाग ने सामान्य से अधिक गर्मी को लेकर दी चेतावनी..

31
0

1 अप्रैल 2025:- मौसम विभाग ने इस बार गर्मी का रिकॉर्ड बनने की आशंका जताई है. विभाग का कहना है कि अप्रैल, मई और जून में इस बार तापमान सामान्य से ज्यादा रहेगा. खासकर मध्य और पूर्वी भारत के साथ ही उत्तर पश्चिमी मैदानी इलाकों में ज्यादा दिनों तक लू चलेगी. आइए जान लेते हैं कि इस बार कितना जा सकता है तापमान और कितना अलर्ट रहने की जरूरत है? इस दौरान क्या करें और क्या नहीं?

भारतीय मौसम विभाग के प्रमुख मृत्युंजय महापात्रा ने कहा है कि पश्चिमी और पूर्वी भारत के कुछ इलाकों को छोड़कर अप्रैल, मई और जून में देश के अधिकतर इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहेगा. अप्रैल में तो देश का ज्यादातर हिस्सा सामान्य से अधिक तापमान का शिकार रहेगा. यही नहीं, मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि देश के अधिकतर क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान भी सामान्य से ज्यादा रहेगा. इससे लोगों को गर्मी खूब सताएगी.

हालांकि, मौसम विभाग का मानना है कि दक्षिण और उत्तर पश्चिम के कुछ क्षेत्रों में जरूर सामान्य तापमान रह सकता है. उत्तर पश्चिम और पूर्वोत्तर के कुछ स्थानों पर सामान्य या सामान्य से कुछ कम तापमान रह सकता है. विशेषज्ञों का कहना है कि खासकर 22 अप्रैल से तापमान बढ़ने लगेगा और अप्रैल के अंत तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार जा सकता है. वहीं, मई में अधिकतम तापमान 45 डिग्री पार जाने की आशंका है.

अधिक दिनों तक रहेगा लू का प्रकोप:- मौसम विभाग के मुखिया महापात्रा ने कहा है कि अप्रैल, मई और जून में उत्तर और पूर्वी भारत के ज्यादातर हिस्सों, मध्य भारत व उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी क्षेत्रों में लू भी अधिक दिनों तक चलेगी. इस दौरान सामान्य के मुकाबले दो से चार दिन ज्यादा लू चलने की आशंका है. सामान्यत: अप्रैल, मई और जून में चार से सात दिनों तक लू चलती है. इस बार सामान्य से ज्यादा दिनों तक लू से प्रभावित रहने वाले राज्यों में उत्तर प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, मध्यप्रदेश, झारखंड, बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक आदि शामिल हैं. यही नहीं, यूपी, छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा सहित देश के कुछ राज्यों में इस दौरान 10 से 11 दिनों लू चलने की संभावना जताई गई है.

इस कारण ज्यादा महसूस होगी गर्मी:- भारतीय मौसम विभाग के पूर्व अपर महानिदेशक डॉ. आनंद शर्मा का कहना है कि मार्च से मई तक मौसम विभाग गर्मी का सीजन मानता है. ऐसे में तापमान में बढ़ोतरी और लू का पूर्वानुमान सामान्य बात है. पहले ऐसा भी हुआ है कि मार्च में ही तापमान 39-40 डिग्री सेल्सियस तक चला गया है. इसके लिए वैसे तो अलग-अलग कारण जिम्मेदार बताए जाते हैं. इन्हीं में से एक अहम कारण यह है कि रात का न्यूनतम तापमान अगर बढ़ेगा तो दिन में गर्मी होगी ही. यानी इस बार चूंकि न्यूनतम तापमान भी अधिक रहने की आशंका जताई गई है, इसलिए गर्मी अधिक होगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here