Home आस्था शनिदेव का है शनिवार, फिर क्यों होती है हनुमान जी की पूजा?

शनिदेव का है शनिवार, फिर क्यों होती है हनुमान जी की पूजा?

0

10 अप्रैल 2025:- शनिवार के दिन कई सारे लोग भगवान शनिदेव की पूजा करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ये दिन उनके लिए प्रिय होता है। जिसे भी पंड़ित जी के द्वारा शनिवार की पूजा बताई जाती है, वो इसी दिन होती है। लेकिन इस दिन भगवान हनुमान जी को भी पूजा जाता है। इस दिन हनुमान जी की पूजा का विशेष फल प्राप्त होता है। लेकिन क्यों इसे लेकर हर किसी के मन में सवाल रहते हैं। चलिए आपको भी बताते हैं कि क्यों शनिवार के दिन बजरंगबली की पूजा की जाती है।

शनिवार के दिन क्यों होती है हनुमान जी की पूजा

हमारी धार्मिक कथाओं के अनुसार एक कहानी काफी चर्चा में रही है। इसके अनुसार एक बार शनिदेव भगवान को लंकापति रावण ने बंदी बना लिया था। हनुमान जी जब माता जानकी जी की खोज के लिए लंका पहुंचे तो उनकी नजर शनिदेव पर पड़ी। जिन्हें लंकापति रावण ने अपने पैरों के नीचे दबा रखा था। उस समय हनुमान जी ने शनिदेव से पूछा की आप यहां कैसे? इसपर उन्होंने जवाब दिया कि उनको रावण ने बंदी बना लिया है। इसके बाद बजरंगबली ने क्रोध में आकर लंका का दहन किया। साथ ही, शनिदेव को वहां से मुक्त कराया। इस पर शनिदेव ने खुश होकर हनुमान जी को वचन दिया जो कोई भी व्यक्ति इस दिन आपकी पूजा विधि विधान से करेगा। उसे शनिदोष से मुक्ति मिल जाएगी।

बजरंगबली की पूजा का जानें खास महत्व

1. ऐसा कहा जाता है कि अगर आपके ऊपर शनिदोष है, तो इसे शांत करने के लिए आप हनुमान जी की पूजा करा सकते हैं।

2. जिनकी कुंडली में शनि का साढ़े साती चल रही है उसे भी हनुमान जी की पूजा का विशेष लाभ प्राप्त होता है।

3. हनुमान जी को संकट हरण का जाता है। इसलिए भय दूर करने के लिए इनका पूजन किया जाता है।

4. मानसिक और शारिरिक रोगों से मुक्ती के लिए भी इनकी पूजा की जाती है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here