Home देश-विदेश सबसे तेज गति से विकास करेगी भारतीय अर्थव्यवस्था, आईएमएफ ने बढ़ाया जीडीपी...

सबसे तेज गति से विकास करेगी भारतीय अर्थव्यवस्था, आईएमएफ ने बढ़ाया जीडीपी का अनुमान

1
0

अंतरिम बजट पेश होने से पहले इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड ने अनुमान जताया है कि  2024 में भारत 6.5 फीसदी के दर से विकास करेगा. आईएमएफ ने अपने अनुमान में 20 बेसिस प्वाइंट का सुधार किया है. 2025 में भी आईएमएफ ने अनुमान जताया है कि भारत का जीडीपी 6.5 फीसदी रह सकता है. हालांकि 2023 के 6.7 फीसदी के अनुमान के मुकाबले ये कम है. जबकि भारत सरकार का खुद का अनुमान है कि 2023-24 में 7.3 फीसदी जीडीपी रह सकता है. 

30 जनवरी 2024 को आईएमएफ ने वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक रिपोर्ट जारी किया है. रिपोर्ट के मुताबिक 2024 और 2025 में जबरदस्त घरेलू डिमांड के चलते दोनों ही साल में भारत 6.5 फीसदी के दर से विकास करेगा. आईएमएफ ने अपने अनुमान में 0.20 बेसिस प्वाइंट का अपग्रेड किया है. सोमवार 29 जनवरी 2024 को वित्त मंत्रालय ने भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर एक रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि 2023-24 लगातार तीसरा वर्ष है जब भारत का आर्थिक विकास दर 7 फीसदी से ज्यादा रहा है जबकि वैश्विक अर्थव्यवस्था को 3 फीसदी के दर से भी विकास करने के लिए जुझना पड़ रहा है.  

वित्त मंत्रालय ने शेयर किया पोस्ट 

आईएमएफ ने भारत के जीडीपी अनुमान को बढ़ाया तो वित्त मंत्रालय ने भी सोशल मीडिया पर इसे शेयर किया. वित्त मंत्रालय ने अपने पोस्ट में लिखा कि दुनिया के प्रमुख देशों में भारत सबसे तेज गति से आर्थिक विकास करने वाला देश है. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here