Home देश-विदेश ‘संदेशखाली में जो हुआ…’ ममता के गढ़ में PM मोदी का TMC...

‘संदेशखाली में जो हुआ…’ ममता के गढ़ में PM मोदी का TMC पर हमला

3
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. इस दौरान वह कई कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं. इस दौरान वह पश्चिम बंगाल के 24 परगना के बारासात में रैली में शामिल हुए. इस रैली में महिलाएं भी शामिल होंगी. बता दें कि संदेशखाली की पीड़ित महिलाएं भी प्रधानमंत्री की बारासात रैली में शामिल हुई हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि नारी शक्ति से ही भारत विकसित होगा. पीएम मोदी ने संदेशखाली मामले पर TMC को घेरा.

पीएम मोदी ने आगे कहा ‘यह विशाल कार्यक्रम इस बात का सबूत है कि बीजेपी किस तरह ‘नारी शक्ति’ को ‘विक्सित भारत’ की ताकत बना रही है. 9 जनवरी को बीजेपी ने ‘शक्ति वंदन’ की शुरुआत की ‘देश भर में अभियान. इस दौरान देश भर में लाखों स्वयं सहायता समूहों के साथ बातचीत की गई और आज पश्चिम बंगाल में स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों के लिए एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया है.’

पीएम मोदी ने भाषण के दौरान जनसभा में खड़े बैठे सभी से अपील किया की जिसके जिसके हाथ में पोस्टर बैनर है सबको नीचे करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि आज का कार्यक्रम भाजपा के इस विश्वास का प्रमाण है कि नारी शक्ति ही वह शक्ति है जो हमें विकसित भारत की ओर ले जाएगी. 9 जनवरी को बीजेपी ने नारी शक्ति वंदन अभियान की शुरुआत की. हमें पूरे भारत में लाखों स्वयं सहायता समूहों से संदेश प्राप्त हुए हैं.

मैंने वर्षों तक संगठन में काम किया है. इसलिए मुझे पता है कि इतना बड़ा राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम आयोजित करना हो, देश भर में 19-20 हजार स्थानों पर महिला समूह एक कार्यक्रम में जुड़े हों, ये हिंदुस्तान के सार्वजनिक जीवन की सबसे बड़ी घटना है.’ पीएम मोदी ने आगे कहा यहां आने से पहले मैं कोलकाता में एक कार्यक्रम में था. वहां मैनें भारत सरकार की अनेक विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया. आज एक साथ कोलकाता मेट्रो, पुणे मेट्रो, कोच्चि मेट्रो, आगरा मेट्रो और नमो भारत ट्रेन से जुड़े नए रूट्स का विस्तार हुआ है. देश के पब्लिक ट्रांसपोर्ट को आधुनिक बनाना भारत सरकार की प्राथमिकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here