Home छत्तीसगढ़ हायर ज्यूडिशियल सर्विस के कई जजों का तबादला, लॉ ऑफिसर्स के प्रभार...

हायर ज्यूडिशियल सर्विस के कई जजों का तबादला, लॉ ऑफिसर्स के प्रभार में हुआ बदलाव…. किसे मिली कहां की जिम्मेदारी

5
0

हाईकोर्ट ने हायर ज्यूडिशियल सर्विस के चार एडिशनल सेशन जजों को स्पेशल जज के रूप में पदस्थ कर ट्रांसफर किया है. इसमें दुर्ग के एडिशनल सेशन जज संजीव कुमार टामक को दुर्ग, रायपुर के कमर्शियल कोर्ट के जज जयदीप गर्ग को कोरबा, बेमेतरा के एडिशनल सेशन जज पंकज कुमार सिन्हा को रायपुर, अंबिकापुर के एडिशनल सेशन जज मनोज कुमार सिंह को अंबिकापुर में ही पदस्थ किया गया है.

हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने हायर ज्यूडिसियल सर्विस के 34 जजों का ट्रांसफर आदेश भी जारी किया है. इसके तहत दुर्ग, रायपुर, कोरबा, जगदलपुर, भाटापारा सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों के लोअर कोर्ट में पदस्थ एडिशनल सेशन जज शामिल हैं.

हाई कोर्ट ने 40 से अधिक न्यायिक अधिकारियों के तबादले भी किए हैं. बलराम प्रसाद वर्मा को हाई कोर्ट का रजिस्ट्रार विजिलेंस नियुक्त किया गया है. अब तक वे प्रभार संभाल रहे थे. वहीं, ज्युडिशियल एकेडमी की डायरेक्टर सुषमा सावंत राजनांदगांव की जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाई गई हैं. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव आनंद प्रकाश वारियल को सूरजपुर में एडीजे बनाया गया है.order_1-3 order2_1-7 order3_1-3 order4_1-3 order5_1-3 order6_1-3

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here