Home देश-विदेश पीएम मोदी आज मेरठ रैली में फूंकेंगे चुनावी बिगुल, मंच पर साथ...

पीएम मोदी आज मेरठ रैली में फूंकेंगे चुनावी बिगुल, मंच पर साथ होंगे जयंत चौधरी और ‘राम’

5
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के मेरठ में विशाल रैली को संबोधित करेंगे. इस रैली में पीएम मोदी के साथ एनडीए के सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) प्रमुख जयंत चौधरी के अलावा मेरठ से बीजेपी उम्मीदवार अरुण गोविल भी पीएम मोदी के साथ मंच साझा करेंगे. पीएम मोदी की इस रैली को राज्‍य में बीजेपी के चुनावी अभियान की शुरुआत के तौर पर देखा जा रहा है. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि प्रधानमंत्री की इस रैली में मेरठ के अलावा बागपत, बिजनौर, मुजफ्फरनगर और कैराना लोकसभा क्षेत्रों के लोग भी शामिल होंगे.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में 80 सीट पर सभी सात चरणों में चुनाव होने हैं, जिसकी शुरुआत पश्चिमी यूपी से हो रही है. पहले चरण के तहत बिजनौर, मुजफ्फरनगर और कैराना लोकसभा क्षेत्रों में 19 अप्रैल को मतदान होगा. हालांकि मेरठ और बागपत में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा.

चुनाव प्रबंधन में पार्टी में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे बीजेपी प्रदेश महामंत्री एवं विधान परिषद सदस्य गोविंद नारायण शुक्ला ने बताया, ‘प्रधानमंत्री की मेरठ रैली पश्चिमी उप्र में मील का पत्थर साबित होगी. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) इस बार राज्य की सभी 80 सीट पर जीत हासिल करेगा.’

‘पीएम मोदी के साथ मंच पर मौजूद रहेंगे अरुण गोविल’
मेरठ में बीजेपी ने इस बार रामानंद सागर कृत धारावाहिक ‘रामायण’ में राम की भूमिका निभाने के बाद विख्यात हुए अभिनेता अरुण गोविल को अपना उम्मीदवार बनाया है. अरुण गोविल भी प्रधानमंत्री के मंच पर मौजूद रह सकते हैं.

एक राजनीतिक जानकार ने बताया, ‘अयोध्या में भगवान श्रीरामलला की मूर्ति इसी वर्ष 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा करने के बाद मोदी राज्‍य में अपने चुनावी अभियान की शुरुआत भी अरुण गोविल के क्षेत्र से कर रहे हैं, जो राम की भूमिका निभाने के बाद पूरे देश में आदर के साथ पहचाने जाते हैं.’

जयंत चौधरी भी रैली में होंगे शामिल
जाट बहुल पश्चिम उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) का प्रभाव है और अभी हाल ही में आरएलडी बीजेपी नीत एनडीए में शामिल हो गया. बीजेपी के सहयोगी आरएलडी के प्रवक्ता आतिर रिजवी ने बताया कि आरएलडी मुखिया चौधरी जयंत सिंह बीजेपी के साथ मंच साझा करेंगे.

बीजेपी और आरएलडी ने मोदी की रैली के लिए व्यापक तैयारी की है. बीजेपी की जिला इकाई के प्रमुख शिवकुमार राणा ने बताया कि केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान के मैदान पर रविवार शाम साढ़े तीन बजे होने वाली प्रधानमंत्री की रैली में बसों, कारों और ट्रैक्टर के जरिए भारी भीड़ जुटने की संभावना है.

बीजेपी तथा आरएलडी नेताओं के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी की रैली में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न, गन्ना किसान से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विकास पर चर्चा होगी. केंद्र सरकार ने शनिवार को चौधरी चरण सिंह को ‘भारत रत्न प्रदान किया है. चौधरी चरण सिंह आरएलडी प्रमुख जयंत के पितामह और आरएलडी संस्थापक दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह के पिता थे.

प्रशासन ने किए खास इंतजाम
मेरठ से बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित चौधरी ने कहा, ‘यह 2024 के चुनाव की पहली रैली है. कार्यकर्ताओं का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री क्रांति धरा मेरठ से चुनावी अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं.’

वहीं मेरठ के एक अधिकारी ने बताया कि मेरठ में 31 मार्च को प्रधानमंत्री की प्रस्तावित रैली के मद्देनजर सुरक्षा के लिए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत रैली स्थल के आठ किमी के दायरे में हवाई प्रदर्शन, ड्रोन, पतंग या गुब्बारे उड़ाना प्रतिबंधित कर दिया है. जिलाधिकारी ने सभी थानाध्यक्षों को आदेश दिए हैं कि वह अपने क्षेत्रों में आदेशों का सख्ती से पालन कराएं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here