Home देश तेज बारिश में तालाब के किनारे खड़े थे लोग, तभी गिरी बिजली,...

तेज बारिश में तालाब के किनारे खड़े थे लोग, तभी गिरी बिजली, 7 की मौत, 3 घायल

1
0

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में रविवार को बड़ा हादसा हुआ. यहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 7 लोगों की मौत हो गई है, तो वहीं 3 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं. घायलों को फिलहाल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक मोहतरा गांव में कुछ लोग खेत में काम कर रहे थे. काम करके वापस लौटते वक्त तेज बारिश शुरू हो गई.

बारिश के बचने के लिए सभी एक तालाब के किनारे खड़ हो गए. इसी दौरान वहां बिजली गिरी. हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद आस-पास मौजूद लोगों को फौरन बुरी तरह झुलसे 3 लोगों को अस्पताल पहुंचाया. लटूवा इलाके का ये पूरा मामला है.

मृतकों के नाम
1. मुकेश पिता राजन उम्र 20 वर्ष
2. टंकार पिता हेमलाल साहू उम्र 30 वर्ष
3. संतोष पिता महेश साहू उम्र 40 वर्ष
4. थानेश्वर पिता दाउ साहू उम्र 18 वर्ष
5. पोखराज पिता दुखू विश्वकर्मा उम्र 38 साल
6. देव पिता गोपाल दास उम्र 22 वर्ष
7. विजय पिता तिलक साहू उम्र 23 साल

घायलों के नाम
1. विशंभर पिता थनवार
2. बिट्टू साहू
3. चेतन साहू

ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में बारिश का ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है. छत्तीसगढ़ में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने गरियाबंद, बस्तर, कोंडागांव और सुकमा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. तो वहीं कोरबा, धमतरी, महासमुंद, दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर और कांकेर में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है.