Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

महासमुंद लोकसभा सीट का विश्लेषण

Published

on

SHARE THIS

राधेश्याम सोनवानी,गरियाबंद  : लोकसभा चुनाव के मतदान की तारीख जैसे–जैसे नजदीक आ रही है, प्रत्याशी अपने पक्ष में माहौल तैयार करने में जुटे हुए हैं। बात करें महासमुंद लोकसभा सीट अंतर्गत गरियाबंद जिले की तो यहां चुनावी सरगर्मी तेज है। पिछले कुछ दिनों से यहां मौसम का मिजाज बदला–बदला है, लेकिन राजनीतिक पारा अपने चरम पर है। महासमुंद लोकसभा सीट सबसे पुरानी सीटों में से एक है। यहां से बड़े–बड़े दिग्गज चुनाव लड़ चुके हैं। इस बार यहां कांग्रेस और भाजपा के बीच रोमांचक मुकाबला होने वाला है। इसमें जातिगत समीकरण और स्थानीय मुद्दे भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद महासमुंद लोकसभा सीट से एक बार कांग्रेस तो लगातार साहू प्रत्याशी भाजपा का परचम लहराते रहे।

–साहू प्रत्याशी के जरिए क्या कांग्रेस अपनी परम्परागत सीट हासिल करेगी ?

1957 से अब तक इस सीट पर 18 सांसद बने। सबसे ज्यादा 7 बार सांसद बनने का रिकार्ड स्व. विद्याचरण शुक्ल के नाम दर्ज है। उन्होंने 1989 का चुनाव जनता दल के बैनर से चुनाव जीतकर भाजपा व कांग्रेस दोनों को लोहा मनवाया था। 1991 में भाजपा ने चन्द्रशेखर साहू को प्रत्याशी बनाया लेकिन संत पवन दीवान की लोकप्रियता को कांग्रेस ने भुना लिया। 1996 में भी दोनों का सामना हुआ इस बार भी कांग्रेस जीती, तीसरी बार 1998 के चुनाव में पवन दीवान को मात देने में चन्द्रशेखर साहू सफल रहे। कांग्रेस ने 1999 में श्यामाचरण शुक्ल को तो 2004 में अजीत जोगी को उतार कर सीट बचाती रही। लेकिन 2009 के बाद लगातार साहू प्रत्याशी महासमुंद सीट पर भाजपा का परचम लहराते रहे। 2009 व 2014 में चन्दूलाल साहू 2019 में चुन्नीलाल साहू सांसद बने।

महासमुंद लोकसभा सीट के लिए जातिगत समीकरण भी मायने रखता है। ओबीसी वर्ग का इस सीट पर खासा दबदबा माना जाता है। इसके चलते प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस दोनों ने यहां से ओबीसी वर्ग के प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारा है। भाजपा से रूपकुमारी चौधरी और कांग्रेस से पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू दोनों ही ओबीसी वर्ग से आते हैं। ताम्रध्वज साहू चार बार विधानसभा और एक बार सांसद का चुनाव जीत चुके हैं। वहीं रूपकुमारी चौधरी बसना विधायक रह चुके हैं।

महासमुंद लोकसभा सीट कई सियासी समीकरणों के बीच दिग्गजों की हार का साक्षी रहा है। पिछले तीन चुनावों से इस सीट पर भाजपा का कब्जा है। 2009 में कांग्रेस उम्मीदवार मोतीलाल साहू के हार के बाद से यह सीट भाजपा के पाले में है। खासबात ये है कि राज्य बनने के बाद हुए पहले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विद्याचरण शुक्ल भाजपा के उम्मीदवार थे उनके सामने कांग्रेस ने अजीत जोगी को चुनाव में उतारा। दुर्घटना में घायल हो जाने के बावजूद जोगी जीते। इसके बाद से यह सीट भाजपा जीत रही है। कांग्रेस ने 2014 में फिर से एक बार भाजपा के चन्दूलाल साहू के सामने अजीत जोगी को चुनाव में उतारा, इस चुनाव में 11 चन्दूलाल को उतारने की रणनीति भी कांग्रेस को जीत नही दिला सकी।

–2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा से ज्यादा वोट कांग्रेस के पास–
इस लोकसभा सीट में 8 विधानसभा क्षेत्र है। दोनों दल से 4 – 4 विधायक हैं, कांग्रेस से खल्लारी, धमतरी, बिंद्रानवागढ़, सरायपाली वहीं भाजपा से कुरूद, बसना, राजिम, महासमुंद है। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने कुल 6 लाख 97 हजार 187 वोट हासिल किए तो वहीं भाजपा ने 6 लाख 87 हजार 909 मत हासिल किए। देखा जाए तो कांग्रेस ने 9278 मत ज्यादा हासिल किए हैं।

–मोदी की गारंटी नही चला तो फायदा उठा सकती है कांग्रेस–
महासमुंद लोकसभा क्षेत्र साहू समाज का वोट बैंक है राजिम, धमतरी, महासमुंद, खल्लारी व कुरूद इन पांच विधानसभा सीटो पर साहू समाज का ज्यादा प्रभाव है, इस बार सांसद चुन्नीलाल साहू दो बार के सांसद चंदूलाल साहू, पूर्व मंत्री चन्द्रशेखर साहू आदि नेताओं को दरकिनार कर पार्टी ने महिला कार्ड खेल दिया। कांग्रेस अब कौन सी रणनीति बनाकर मोदी की गारंटी को मात देगी ?

महासमुंद लोकसभा सीट पर अन्य दलों के दावेदार व निर्दलीय है, लेकिन प्रमुख मुकाबला भाजपा व कांग्रेस में है। कांग्रेस से ताम्रध्वज साहू व भाजपा से रूपकुमारी चौधरी के बीच मुकाबला है। लोकसभा में बिंद्रानवागढ़ क्षेत्र से भाजपा को हमेशा लीड मिलती रही है, लेकिन क्षेत्रवासी सांसदों की निष्क्रियता से नाराज है। वहीं बिंद्रानवागढ़ विधानसभा में इस बार कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में भाजपा को मात दी है। अब ऐसे में इस बार लोकसभा चुनाव में क्या है जनता का मूड यह तो परिणाम आने के बाद साफ हो पाएगा।

महासमुंद लोकसभा ऐसी सीट है, जहां पर स्थानीयता और जातिवाद का मुद्दा हमेशा ही बना रहता है और यह चुनाव के वक्त हावी भी हो जाता है। आजादी के बाद से अब तक महासमुंद लोकसभा सीट में 18 बार चुनाव हो चुके हैं। इसमें से 12 बार चुनाव कांग्रेस ने जीता है। पांच बार बीजेपी का दबदबा इस लोकसभा सीट पर बना रहा है। इन 18 चुनाव के बीच में एक बार 1989 के चुनाव में विद्या चरण शुक्ल जनता पार्टी से चुनाव जीते थे। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी भी इस सीट से प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

गरियाबंद जिले में दो विधानसभा सीट राजिम और बिंद्रानवागढ़ आते हैं। जिसमें इस बार राजिम से जोगी कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए रोहित साहू विधायक हैं तो भाजपा के गढ़ कहे जाने वाले बिंद्रानवागढ़ विधानसभा में कांग्रेस के जनक राम ध्रुव विधायक हैं। कांग्रेस यहां 15 साल से जीत के लिए संघर्ष करते आ रही थी। बात करें मतदाताओं की तो जिले में कुल 4 लाख 60 हजार 139 मतदाता हैं, जिसमें पुरुष 2 लाख 25 हजार 766 व महिला 2 लाख 34 हजार 364 अन्य 9 है। जिले में पुरुष मतदाताओं की तुलना महिला मतदाता अधिक है, ऐसे में दोनों ही प्रमुख राजनीतिक पार्टी भाजपा और कांग्रेस महिला वोटरों को साधने में लगी हुई है।

लोकसभा चुनाव में एक बार फिर स्थानीय मुद्दे प्रभावी नजर आ रहे हैं। बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में पिछले दिनों भाजपा ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का चुनावी सभा आयोजित कर स्पष्ट कर दिया है कि भाजपा यह चुनाव ‘मोदी की गारंटी’ और कमल निशान को आगे रखकर चुनाव लड़ रही है, साथ ही जनसभा में अबकी बार 400 पार और एक बार फिर से मोदी सरकार फिर से के नारा को प्रभावी बनाने जोर दे रही है। भाजपा लगातार कार्यकर्ता सम्मेलन और बूथ प्रबंधन पर भी फोकस कर रही है। भाजपा ने लोकसभा चुनाव से पहले महतारी वंदन योजना लागू करके महिला मतदाताओं को साधने का काम किया है, इसका असर भी देखने को मिल रहा है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस में भी बैठकों का दौर शुरू हो गया है। बिंद्रानवागढ़ विधायक जनक राम ध्रुव गांव–गांव जाकर लगातार जनसंपर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में जनता से आशीर्वाद मांग रहे हैं। कांग्रेस भी ‘नारी न्याय गारंटी’ के बूते महिला मतदाताओं को साधने में जुटी हुई है। ऐसे में गरियाबंद जिले की राजनीतिक परिदृश्य बताती है कि मतदाताओं को प्रत्याशी से ज्यादा नीतियों व नेतृत्व पर भरोसा है।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

दुष्कर्म के फरार आरोपी – राकेश कुमार के. आर. को भेजा गया जेल

Published

on

SHARE THIS

 

एस एच अज़हर अमन पथ दंतेवाड़ा :  गौरव राय पुलिस अधीक्षक महोदय दन्तेवाड़ा, आर. के. बर्मन अति. पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा के निर्देशन में एवं कपिल चंद्रा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी किरन्दुल के मार्ग दर्शन में थाना- किरन्दुल के अपराध क्रमांक 18/2024 धारा- 376(2)(ढ) भादवि. 3(2)(v) ST/SC ACT के घटना दिनांक से फरार आरोपी- राकेश के.आर. पिता के. पी. राजन उम्र 38 वर्ष साकिन- NC 47 TYPE – ।। NMDC कॉलोनी किरन्दुल थाना – किरन्दुल जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा को पता तलाश कर उसके सकुनत से आज दिनांक 29.04.2024 को 12.35 बजे गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जिसका माननीय न्यायालय द्वारा जेल वारंट जारी करने पर जिला जेल दन्तेवाड़ा दाखिल कराया गया है। कार्यवाही में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कपिल चंद्रा, निरीक्षक प्रहलाद कुमार साहू (थाना प्रभारी किरन्दुल), उप निरीक्षक दीनानाथ वैष्णव, प्र.आर. हरीराम सिन्हा, प्र. आर. नरेश मंडल, आरक्षक भोजराम ध्रुव की विशेष भूमिका रही।

SHARE THIS
Continue Reading

क्राइम

पंजरी प्लांट मरीन ड्राइव पर रात्रि झगड़ा मारपीट कर रहे 5 बदमाशों को चक्रधरनगर पुलिस ने बलवा, लोक शांति भंग और प्रतिबंधात्मक धाराओं पर कार्यवाही कर भेजा जेल….

Published

on

SHARE THIS

 

8 आरोपियों पर नामजद अपराध दर्ज, देर रात पुलिस की जारी रही छापेमारी, शांति भंग करने वालों पर आगे भी होगी सख्त कार्रवाई….

अनिता गर्ग अमन पथ ब्यूरो रायगढ़ :  कल दिनांक 27/04/2024 की रात्रि करीब 10:30 बजे थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर को पंजरी प्लांट मरीन ड्राइव के पास कुछ शरारती किस्म के युवकों द्वारा झगड़ा-लड़ाई, हुड़दंग करने की सूचना मिली । थाना प्रभारी द्वारा तत्काल क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे पेट्रोलिंग पार्टी को मरीन ड्राइव पहुंचने निर्देशित कर अतिरिक्त बल लेकर अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे । जहां कुछ लड़के गाली गलौज करते हुए दूसरे पक्ष को लाठी डंडा से मारपीट कर धमकी दे रहे थे । पुलिस की गाड़ी की सायरन सुन कुछ लड़के इधर-उधर भागे । पुलिस ने मौके पर पांच युवकों को पकड़ा और थाने लाया गया । पकड़े गए बदमाशों द्वारा मौके पर भय और अशांति का माहौल बना रखे थे जिससे कोई शिकायत के लिए आगे नहीं आया ।चक्रधर नगर पुलिस ने 8 आरोपियों के विरुद्ध थाना चक्रधरनगर में अपराध क्रमांक 211/2024 धारा 147,290,294 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है । वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन पर थाना प्रभारी द्वारा आरोपियों के कृत्य पर पृथक से धारा 151, 107,116(3) सीआरपीसी के तहत कार्यवाही कर एसडीएम न्यायालय पेश किया गया । जहां पेश किए गए पांचों आरोपियों का जेल वारंट जारी करने पर पुलिस ने आरोपियों को जेल दाखिल किया है ।

वर्तमान में जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है । जिला पुलिस किसी भी प्रकार से शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले तत्वों पर सख्त कार्यवाही करेगी । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा मामले में संलिप्त प्रत्येक आरोपी पर सख्त कार्यवाही के निर्देश थाना प्रभारी को दिए गए हैं । थाना प्रभारी चक्रधर नगर व उनकी टीम द्वारा फरार आरोपियों की सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है। पुलिस शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले असामाजिक, बदमाश व आपराधिक तत्वों पर आगे भी कठोर कार्यवाही रखेगी ।

गिरफ्तार कर जेल भेज गये आरोपी –

(1) सोनी पांडे पिता स्वर्गीय कन्हैया पांडे उम्र 24 साल,
(2) देवेश कुमार यादव उर्फ लाल पिता दिल चंद यादव उम्र 23 साल
(3) सुमेश सिंह सिदार उर्फ मोनू पिता स्वर्गीय फूल सिंह सिदार उम्र 26 साल तीनों निवासी पहाड़ मंदिर कौहाकुंडा थाना चक्रधरनगर
(4) आमीर उल्लाह खान उर्फ छोटू पिता चांद मोहम्मद उमर 25 साल निवासी प्रेमनगर थाना चक्रधर नगर
(5) संजय मंडल पिता स्वर्गीय रमेश मंडल उमर 24 साल निवासी कोरिया दादर थाना चक्रधरनगर

SHARE THIS
Continue Reading

क्राइम

ग्राम बरमुडा बड़े तालाब के नीचे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, जांच में जुटी कोतरारोड़ पुलिस….

Published

on

SHARE THIS

अनिता गर्ग अमन पथ ब्यूरो,रायगढ़  : आज सुबह थाना कोतरारोड में ग्राम कोटवार उत्तरादास महंत निवासी बरमुड़ा द्वारा गांव के बड़े तालाब के नीचे नाला कीचड़ में एक अज्ञात पुरुष का शव पड़े होने की सूचना दिया । सूचना पर कोतरारोड पुलिस जांच के लिए ग्राम बरमुडा पहुंची । जहां नाला कीचड़ा में मृतक अज्ञात पुरुष उम्र करीब 40-45 वर्ष का शव पड़ा मिला । शव में किसी जगह चोट, खरोच का निशान नहीं दिखा । शव के कुछ दिन पुराना होने से शरीर में कीड़े लग गए थे, मृतक “Nike” कंपनी का स्लेटी कलर का नेकर (चड्ढा) पहना हुआ है ।

मृतक की पहचान एवं उसके वारिसानों का पता लगाने जांचकर्ता पुलिस अधिकारी द्वारा आसपास गांव में मुनादी कराया गया, मृतक का पता नहीं चला है । मामले में कोतरारोड़ पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर शव को मरच्युरी में रखवाया गया है । कोतरारोड़ पुलिस द्वारा जिले और आसपास अंतराल के थानों को अज्ञात शव मिलने की सूचना दी गई है कि वे अज्ञात मृतक से मिलाने करते हुए उनके थाने के गुम इंसान चेक कर मिलान होने पर सूचित करें । साथ ही मृतक के पहचान के लिए विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप में मृतक के फोटोग्राफ्स शेयर मृतक की पहचान होने पर कोतरारोड़ थाना प्रभारी के मोबाइल नंबर – 9479193211 में सूचित करने की अपील की गई है ।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending