Connect with us

खेल

रोहित शर्मा का बड़ा कीर्तिमान, 17 साल पुराना सौरव गांगुली का रिकॉर्ड ध्वस्त

Published

on

SHARE THIS

रोहित शर्मा ने आज इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए राजकोट में एक बड़ा कीर्तिमान बना दिया है। रोहित शर्मा ने भले ही आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया हो, लेकिन एक छोर पर रोहित शर्मा को टिके रहे, लेकिन उनके जोड़ीदार उन्हें छोड़ छोड़कर जाते रहे। काफी देर बाद उन्हें रवींद्र जडेजा का सा​थ मिला, जिनके साथ मिलकर उन्होंने पारी को आगे बढ़ाया। इस बीच रोहित शर्मा ने जैसे ही अपने 66 रन पूरे किए, उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया है। ये रिकॉर्ड दादा ने साल 2008 में बनाया था।

रोहित शर्मा ने 66 रन बनाते ही गांगुली को पीछे छोड़ा 

रोहित शर्मा ने आज के मैच में जैसे ही 66 रन बनाए, उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सौरव गांगुली से ज्यादा रन हो गए हैं। अब वे भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे नंबर के बल्लेबाज हो गए हैं। ध्यान रखिएगा, यहां हम टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैचों की बात कर रहे हैं। सौरव गांगुली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 424 मुकाबले खेलकर 18575 रन बनाए थे। साल 2008 में उन्होंने क्रिकेट से अलविदा कह दिया था। यानी उन्हें रिटायर हुए करीब 16 साल हो गए हैं।

रोहित ने बनाए हैं 18576 से ज्यादा इंटरनेशनल रन 

रोहित शर्मा ने अब इंटरनेशनल क्रिकेट में 469 मैच खेलकर 18575 से ज्यादा रन बना लिए हैं। उनके आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने 56 टेस्ट मैच खेलकर 3827 से ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं वनडे में उन्होंने 262 मैच खेलकर 10709 रन बनाने का काम किया है। टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा ने 151 मुकाबले खेलकर 3974 रन बनाने का काम किया है।

सचिन तेंदुलकर अभी भी नंबर एक पर काबिज 

भारत के लिए हिटमैन से ज्यादा रन बनाने वाले अब तीन ही बल्लेबाज बचे हैं। भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं। उनके नाम 664 मैचों में 34357 रन दर्ज हैं। वहीं दूसरे नंबर पर इस वक्त विराट कोहली हैं। कोहली ने 522 मुकाबले खेलकर 26733 रन बनाने का काम किया है। इसके बाद नंबर आता है राहुल द्रविड़ का, उन्होंने 509 मैच खेलकर इंटरनेशनल क्रिकेट में 24208 रन बनाए हैं। अब देखना होगा कि रोहित कितने और रन बनाने में कामयाब होते हैं।

 

SHARE THIS

खेल

CSK की जीत से एक साथ 3 टीमों को नुकसान, एक साथ खड़ी हैं 5 टीमें

Published

on

SHARE THIS

आईपीएल में टीमों के बीच जोरआजमाइश जारी है। सभी टीमों की कोशिश है कि अपने अपने मुकाबले जीतकर वे प्लेऑफ में एंट्री करें, लेकिन ये काम केवल 4 ही टीमें कर पाएंगी। मजे की बात ये है कि टीमें भले ही आगे पीछे चल रही हों, लेकिन अभी तक न तो किसी भी टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है और ना ही कोई टीम इस रेस से बाहर हुई है। ऐसे में आने वाले मैच और भी रोचक होने की उम्मीद है। इस बीच चेन्नई को हैदराबाद पर मिली जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल के समीकरण एक बार फिर से बदल गए हैं। सीएसके की जीत से एक साथ तीन टीमों को नुकसान हुआ है।

सीएसके की टॉप 4 में फिर से हुई वापसी 

रुतुराज गायकवाड की कप्तानी वाली सीएसके की टीम अपने पिछले दो मैच हार गई थी, इससे टीम अंक तालिका में टॉप 4 से बाहर हो गई थी। लेकिन सनराइसर्ज हैदराबाद पर मिली बड़ी जीत के बाद टीम ने न केवल टॉप 4 में एक बार फिर वापसी कर ली है, बल्कि बाकी तीन टीमों को अपने स्थान से नीचे जाना पड़ा है। वहीं बड़ी बात ये भी है कि इस वक्त कुल 5 टीमों के बराबर 10 अंक हैं। ऐसे में आगे की जंग और भी रोचक होने की उम्मीद जाग गई है।

राजस्थान रॉयल्स का प्लेऑफ में जाना पक्का 

आईपीएल की लेटेस्ट अंक तालिका की बात की जाए तो राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने 9 में से 8 मैच जीतकर और 16 अंक लेकर प्लेऑफ के बिल्कुल करीब खड़ी है। वहीं केकेआर, सीएसके और सनराइसर्ज हैदराबाद 10 अंक लेकर दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। इन तीन के अलावा एलएसजी और दिल्ली कैपिटल्स भी 10 अंक अर्जित कर चुके हैं, लेकिन वे टॉप 4 से बाहर हैं। ये टीमें पांचवें और छठे नंबर पर हैं।

सबसे नीचे चल रही हैं ये टीमें 

जिन टीमों के बराबर 10 अंक हैं, उसमें केकेआर ज्यादा फायदे में हैं, वहीं दिल्ली कैपिटल्स नुकसान में है। केकेआर ने 8 मैच खेलकर ही 10 अंक हासिल कर लिए हैं, वहीं दिल्ली की टीम 10 मैच खेलकर इतने अंक जुटा पाई है। गुजरात टाइटंस के पास 8 अंक हैं। वहीं तीन टीमों के बराबर 6 अंक हैं। पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियसं और आरसीबी अपने तीन तीन मैच जीतकर 6 अंक ले चुकी हैं और वे इस वक्त आठवें, नौवें और दसवें नंबर पर है।

SHARE THIS
Continue Reading

खेल

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दर्ज की सीजन की तीसरी जीत, गुजरात टाइटंस को 9 विकेट से हराया

Published

on

SHARE THIS

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में अहमदाबाद के मैदान पर गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के बीच इस सीजन का 45वां मुकाबला खेला गया। इस सीजन अभी तक गुजरात और आरसीबी दोनों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक देखने को मिला। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए। टीम के लिए साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 84 रनों की पारी खेली है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस मुकाबले को 9 विकेट से जीत लिया। टीम ने 16 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए। विल जैक्स ने 100 रनों और विराट कोहली ने 70 रनों की पारियां खेली।

 

SHARE THIS
Continue Reading

खेल

T20 World Cup 2024: इन खिलाड़ियों की हो सकती है अचानक एंट्री

Published

on

SHARE THIS

जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024के लिए अब कभी भी भारतीय टीम का ऐलान किया जा सकता है। सेलेक्टर्स की नजर भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर लगातार बनी हुई है और उनके नामों पर विचार भी किया जा रहा है। हालांकि जो ​15 खिलाड़ी वर्ल्ड कप के लिए चुने जाएंगे, उनमें से करीब 10 के नाम तो तय ये हैं, बस उनके नामों का ऐलान होना बाकी है। इस बीच कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं, जिनके बारे में अभी तक ज्यादा चर्चा नहीं हुई है, लेकिन उनकी अचानक से एंट्री हो सकती है। आज इसी तरह के 3 खिलाड़ियों के नाम की चर्चा।

अभिषेक शर्मा कर रहे हैं कमाल की बल्लेबाजी 

​वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथ में रहेगी और वे ओ​पनिंग करते हुए नजर आएंगे। उनके साथ के लिए वैसे तो शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल हैं, जो इस वक्त अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं विराट कोहली का भी नाम लिया जा रहा है। इस बीच आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए जिस तरह का प्रदर्शन अभिषेक शर्मा कर रहे हैं, उसने सभी को चौंका दिया है। अभिषेक शर्मा इस साल के आईपीएल में अब तक 8 मैचों में 288 रन बनाने का काम किया है। उन्होंने एक ही अर्धशतक लगाया है, लेकिन उनका औसत 36 का है और वे 218 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस वक्त आईपीएल की अंक तालिका में टॉप 3 में है, इसमें बड़ा योगदान अभिषेक का है, जो आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं। उनके नाम पर सेलेक्टर्स जरूर विचार कर सकते हैं।

मयंक यादव के नाम पर हो सकता है विचार 

जसप्रीत बुमराह के साथ इस बार तेज गेंदबाजी करने के लिए मोहम्मद शमी नहीं होंगे, क्योंकि वे चोटिल हैं। ऐसे में मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल और आवेश खान के नाम टीम में शामिल होने के लिए चल रहे हैं। लेकिन मयंक यादव को कतई भूलना नहीं चाहिए। वे जिस स्पीड से गेंदबाजी करते हैं, वो विरोधी टीम में खौफ पैदा कर सकता है। उन्होंने आईपीएल में तीन मैच खेले हैं, इनमें से दो मैचों में ही उन्होंने 6 विकेट झटक लिए थे और मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी बने थे। हालांकि तीसरे मैच में वे चोटिल हो गए, इसके बाद से अब तक मैच नहीं खेल पाए हैं। आईपीएल में एलएसजी के लिए खेलने वाले मयंक यादव पर नजर जरूर रखी जानी चाहिए।

रियान पराग भी जबरदस्त फार्म में हैं 

टीम इंडिया के पास मिडल आर्डर में बल्लेबाजी के लिए कई बेहतरीन बल्लेबाज हैं। लेकिन राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले रियान पराग ​बीच के ओवर्स में जिस तरह की बल्लेबाजी कर रहे हैं, वो काबिलेतारीफ है। रियान पराग ने अब तक आईपीएल में 8 मुकाबले खेले हैं और इसमें वे 318 रन बना चुके हैं। उनका औसत 63.60 का है, वहीं वे 161.42 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं। उनके नाम अब तक तीन अर्धशतक हो चुके हैं। मिडल आर्डर में उनके जैसे एक बल्लेबाज की जरूरत है। लेकिन सवाल यही होगा कि क्या बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी उनके नाम पर विचार करेगी या फिर जो खिलाड़ी पहले से खेलते आ रहे हैं, उन्हीं पर भरोसा जताएगी।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending