Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री 21 मई को महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क कुर्मीगुंडरा का करेंगे लोकार्पण

Published

on

SHARE THIS

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर दुर्ग जिले के पाटन विकासखंड के ग्राम सांकरा में आयोजित भरोसे के सम्मेलन में ग्राम कुर्मीगुंडरा में 2 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) का लोकार्पण करेंगे। लगभग तीन एकड़ क्षेत्र में विकसित इस ग्रामीण औद्योगिक पार्क में हेल्दी स्नैक्स मेनुफेक्चरिंग यूनिट, बकरी पालन यूनिट तथा नर्सरी यूनिट की स्थापना की गई है। कुर्मीगुंडरा रीपा में 2 डोमशेड, महिला एवं पुरूष के लिए दो शौचालय, एप्रोच रोड, चारों ओर बाउंड्रीवाल से घेरे का निर्माण किया गया है। रीपा के अंदर एक प्राशासनिक क्षेत्र का निर्माण किया गया है, जिसमंे बैंकिंग सुविधा हेतु कियोस्क, इंटरनेट सुविधा हेतु वाई-फाई कनेक्शन तथा राज्य शासन की योजनाओं की जानकारी हेतु हेल्प डेस्क बनाई गई है। रीपा परिसर के मध्य में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित की गई है।

यहां स्थापित हेल्दी स्नैक्स मेनुफेक्चरिंग यूनिट में युवाओं द्वारा इंस्टेंट प्रीमिक्स, मिलेट इंस्टेंट प्रीमिक्स, मल्टीमिलेट्स फ्लोर्स, एनर्जी बार तैयार करने का कार्य किया जा रहा है। यहां बनने वाले उत्पादों की सर्वदा लाईफ इंडस्ट्रीज के द्वारा बिक्री की जा रही है। उत्पादों की मार्केटिंग के लिए व्यावसायिक बाजार तैयार किया जायेगा, जिसमें डीलर, होलसेलर, रिटेलर के माध्यम से उत्पादों की बिक्री की जाएगी। इसके साथ ही साथ स्थानीय बाजार की मांग के अनुरूप निकट भविष्य में अन्य वेराइटी के हेल्दी स्नैक्स की मेनुफेक्चरिंग इस यूनिट में की जाएगी। रीपा में स्थापित बकरी पालन यूनिट तथा नर्सरी यूनिट में नए उत्पादों को भी स्थान दिया जाएगा। इस रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के मुख्य डोम, रोजगार गुड़ी के साथ सेवा क्षेत्र में भी युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। वर्तमान में कुर्मीगुंडरा रीपा में लगभग 70 युवाओं को रोजगार प्राप्त है। ऑनलाईन मार्केटिंग तथा आस-पास के दुकानदारों के माध्यम से भी उत्पादों का विक्रय किया जायेगा। साथ ही तैयार उत्पादों को शासकीय विभागों में भी सप्लाई किया जा रहा है ताकि उत्पाद की खपत सुनिश्चित कर कार्य कर रहे श्रमिकों को रोज़गार की गारंटी प्रदान कर उनके भविष्य को आर्थिक दृष्टिकोण से बेहतर और समृद्ध बनाया जा सके।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

फर्जी पट्टा निरस्त करने ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Published

on

SHARE THIS

 

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,लखनपुर सरगुजा  : तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोरता में हल्का पटवारी से साठ गांठ कर गैरकानूनी तरीके से फर्जी जमीन पट्टा बनवाये जाने के मामले में ग्रामीणो ने लखनपुर तहसील कार्यालय पहुंच कलेक्टर के नाम अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को ज्ञापन सौंप फर्जी पट्टा निरस्त किए जाने मांग किया है। ज्ञापन में उल्लेख है कि अनावेदकगण शिवम सोनी, शुभम सोनी पिता पन्नालाल सोनी गढ़देवी मोहल्ला गढ़वा झारखंड निवासी के द्वारा खरीदी हक की भूमि ग्राम गोरता में खसरा क्रमांक 763 रकबा 0777हेक्टेयर भूमि स्थित है। अनावेदकगण के द्वारा शासकीय भूमि जिसका खसरा नंबर 771/3 रकबा 0.809, खसरा नंबर 222/3 रकबा नं 0.186 हेक्टेयर है।
उक्त शासकीय भूमि का फर्जी तरीके से पट्टा बनवा लिया गया है। जिस शासकीय भूमि का पट्टा बनवाया गया है उस शासकीय भूमि में ग्राम वासियों के पूर्वज कई पीढियो से सामुहिक रुप से कृषि कार्य करते चले आ रहे हैं। अनावेदकगणो के द्वारा फर्जी तरीके से शासकीय भूमि का पट्टा बनवाकर आए दिन ग्रामवासियों के ऊपर दबाव बनाया जा रहा है। जिसे लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है ।

15 मई दिन बुधवार को सरपंच प्रतिनिधि के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने लखनपुर तहसील कार्यालय पहुंच कलेक्टर के नाम एसडीएम बी खांडे को ज्ञापन सौंपा है। तथा अनावेदकगणों द्वारा बनवाया गया फर्जी पट्टा को निरस्त करते हुए जल्द से जल्द कार्यवाही करने मांग किया है।

बयान 
इस संबंध में एसडीएम बी आर खांडे ने कहा कि एक व्यक्ति को पट्टा दिया गया है। पट्टे से अधिक भूमि पर काबिज है जांच कर जांच प्रतिवेदन कलेक्टर महोदय को प्रेषित किया जाएगा।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

सोलह प्रहरी नाम यज्ञ तोरा में शामिल हुए जिला पंचायत परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान

Published

on

SHARE THIS

सरिया:- सोलह प्रहरी नामयज्ञ ग्राम तोरा के चौहान समाज द्वारा किया जा रहा था। नाम जाप के समापन दिवस के पावन बेला पर जिला पंचायत परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान,पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजीव चौहान,अठगांवा सेक्टर अध्यक्ष सुकलाल चौहान,पत्रकार सुधीर चौहान और समाज के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सम्मिलित होकर पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासि एवं जिलेवासियों के लिए सुख समृद्धि एवं आरोग्यता के लिए प्रार्थना किया।

श्री चौहान जी ने नामयज्ञ में आए श्रद्धालुओं को कहा की ऐसे कार्यक्रमों के होने से लोगो में उत्साह बड़ती है और कला संस्कृति का भी संचार होता है। कलियुग में केवल एक मात्र हरिनाम से ही उध्दार हो सकता है। हरिनाम के अलावा कलियुग में भवसागर से पार होने का अन्य कोई भी उपाय नहीं है। इसलिए क्षेत्र के हर गांव में भाव भक्ति की धारा हमेशा बहनी चाहिए।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

एएम/एनएस इंडिया द्वारा चित्रकोंडा सेक्टर के गांवो में शुरू हुआ पशु टीकाकरण

Published

on

SHARE THIS
  • एएम/एनएस इंडिया ने किया मवेशियों का नि: शुल्क टीकाकरण एवं उपचार।
  •  एएम/एनएस इंडिया द्वारा लगभ़ग 4000 मवेशियों का होगा नि: शुल्क टीकाकरण एवं उपचार।

एस एच अजहर अमन पथ किरंदुल दंतेवाड़ा  :  एएम/एनएस इंडिया द्वारा ब्लाॅक पशुपालन और पशु चिकित्सा सेवाओं के सहयोग से “प्रोजेक्ट सफ़ल” के तहत् चित्रकोंडा सेक्टर के पाइपलाइन गांवों में पशु टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई।जिसके अंतर्गत विभिन्न मवेशियों एवं बकरियों को नि: शुल्क टीकाकरण एवं उपचार प्रदान किया गया।

कार्यक्रम के दौरान एएम/एनएस इंडिया की सीएसआर टीम, ब्लाॅक पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ.सुजीत दास, और पशुधन निरीक्षकों के साथ ही अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति रही।

एएम/एनएस इंडिया के इस शिविर के तहत् चित्रकोंडा सेक्टर के लगभ़ग 4000 मवेशियों का नि: शुल्क टीकाकरण एवं उपचार किया जायेगा।

एएम/एनएस इंडिया कम्पनी लगातार स्थानीय समुदाय के समग्र विकास के लिए कार्य कर रही है। जिसके अंतर्गत स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा, रोजगार एवं स्पोर्ट्स के क्षेत्र शामिल हैं। एएम/एनएस इंडिया का यह पहल क्षेत्र के पशुपालकों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।इस टीकाकरण अभियान का प्रमुख उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में पशुधन के स्वास्थ्य में सुधार करना और पशुपालकों की सहायता करना है।जिसके द्वारा मवेशियों में बीमारियों की रोकथाम हो सके और उनकी उत्पादकता में वृद्धि की जा सके।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending