Connect with us

बॉलीवुड

70 साल से कायम है गॉडजिला का जलवा, अब तक बन चुकी हैं 38 फिल्में

Published

on

SHARE THIS

अगर आप हॉलीवुड फिल्मों के शौकीन हैं तो आपने गॉडजिला का नाम जरूर सुना होगा. इस नाम पर अब तक दर्जनों फिल्में बन चुकी हैं. अब हाल ही में 29 मार्च को गॉडजिला के नाम पर ही बनीं एक और फिल्म रिलीज हुई है. इसका नाम ‘गॉडजिला एक्स -द न्यू एम्पायर’ है. ये फिल्म देखने और समझने के लिए आपको इसकी पुरानी फिल्में देखने की जरूरत नहीं है, क्योंकि मेकर्स ने इसे नई कहानी के साथ पेश किया है. फिल्म में कमाल की सिनेमैटोग्राफी के साथ फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक दर्शकों का दिल जीत रहा है. इस फिल्म का निर्देशन एडम विंगार्ड ने किया है. इसके साथ ही फिल्म को वॉर्नर ब्रदर्स के बैनर तले बनाया गया है.लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे पहले गॉडजिला के नाम पर 38 फिल्में बन चुकी हैं. ये फिल्में दर्शकों को काफी पसंद भी आई हैं. पहली फिल्म 1954 में रिलीज हुई थी और तब से लेकर अब तक ‘गॉडजिला’ के नाम पर फिल्में बनती आ रही हैं. गॉडजिला पर अलग-अलग समय पर अलग-अलग कंपनियां कहानी बुनती रही हैं. चलिए हम आपको ‘गॉडजिला’ पर बनी कुछ फिल्मों के बारे में बताते हैं.

गॉडजिला (1954) शुरुआत

सबसे पहली ‘गॉडजिला’ फिल्म साल 1954 में जापान में बनी थी. इस फिल्म को आए हुए अब 70 साल हो गए हैं. फिल्म का निर्देशन इशिरो होंडा ने किया था और फिल्म को टोहो कंपनी ने बनाया था. उस समय ‘गॉडजिला’ कोकरीब 1 करोड़ 46 लाख रुपये के बजट में बनाया गया था. फिल्म ने जबरदस्त कमाई की और बॉक्स ऑफिस परलगभग 18 करोड़ 76 लाख रुपये का कलेक्शन किया था.

10 साल बाद आईं फिल्में

इसके बाद गॉडजिला की कई फिल्में बनती गईं. ‘गॉडजिला’ के 10 साल बाद ‘मोथरा वर्सेज गॉडजिला’ साल 1964 में आई. इसके बाद बाद ‘गॉडजिला वर्सेस मेचागॉडजिला’ (Godzilla Versus Mechagodzilla) साल 1974 में आई. दोनों ही फिल्मों ने अच्छी कमाई की. इनके बीच में भी कई फिल्में आई. इसके बाद साल 1985 में ‘गॉडजिला 1985’ नाम से फिर फिल्म बनाई गई. इस बार फिल्म का निर्देशन कोजी हाशिमोटो और आर जे किज़र ने किया. इसे न्यू वर्ल्ड पिक्चर्स ने बनाया. फिल्म ने दुनियाभर में 34 करोड़ 32 लाख रुपये की दमदार कमाई की थी. ये फिल्म किंग ऑफ द मॉन्सटर्स और गॉडजिला की ही सीरीज थी.

1998 वाली ‘गॉडजिला’

साल 1998 में आई गॉडजिला फिल्म ने 1136 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था. जबकि इस फिल्म को 104 करोड़ 22 लाख रुपये के बजट में बनाया गया था. फिल्म ने अपने बजट से कई गुना ज्यादा कमाई की थी. इसे लोगों का खूब प्यार मिला. यहां तक कि ये फिल्म उस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म बन गई थी. सोनी पिक्चर्स की बनाई इस फिल्म का निर्देशन रोलैंड एम्मरिच ने किया था.

गॉडजिला फाइनल वॉर (2004)

‘गॉडजिला फाइनल वॉर’ साल 2004 में आई थी. ये फिल्म अमेरिका में रिलीज हुई. इसका निर्देशन रयुहेई कितामुरा ने किया. इस फिल्म ने 3 करोड़ 43 लाख रुपये का कलेक्शन किया था. इसके बाद साल 2014 में फिर से ‘गॉडजिला’ नाम से फिल्म आई. इस फिल्म को कई लोग साल 1954 वाली ‘गॉडजिला’ का रीमेक समझ रहे थे, लेकिन ये फिल्म अलग थी.

शिन गॉडजिला (2016)

साल 2016 में शिन गॉडजिला आई. इस फिल्म ने करीब 650 करोड़ रुपये की कमाई की थी. जापान में बनी इस फिल्म का निर्देशन हिडेआकि अनो और जी हिगुची ने किया था. इन सबके अलावा पिछले साल ही गॉडजिला माइनस वनरिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बेस्ट विजुअल इफेक्ट की कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड भी जीता था. इसने करीब 934 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया था. फिल्म को ताकाशी यामाज़ाकी ने डायरेक्ट किया था.

SHARE THIS

बॉलीवुड

कटरीना कैफ से शादी करने के फैसले पर ऐसा था विक्की कौशल के पेरेंट्स का रिएक्शन…

Published

on

SHARE THIS

विक्की कौशल और कटरीना कैफ तीन साल पहले 2021 में, परिवार की मौजूदगी में राजस्थान के सवाई माधोपुर में शादी के बंधन में बंध गए थे. दोनों की जोड़ी को दर्शक खूब पसंद करते हैं. कटरीना कैफ और विक्की कौशल सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं, जिस पर उनके फैन्स खूब प्यार लुटाते हैं. एक बार विक्की कौशल ने बताया था कि जब उन्होंने कटरीना कैफ से शादी करने का फैसला अपने मां-पिता को सुनाया, तो उनका क्या रिएक्शन था. विक्की कौशल ने कहा, “वो बहुत खुश हो गए थे. वो कटरीना कैफ से बेहद प्यार करते हैं. मुझे लगता है कि जब आपके दिल में अच्छाई होती है, तो ये हमेशा हर चीज में झलकती है.” उनका मानना है कि जब आप खुद अच्छे होते हैं, तो आपको हर कोई अच्छा लगता है. इसके साथ ही विक्की कौशल ने उसी इंटरव्यू में अपने और कटरीना कैफ की मैरिड लाइफ के बारे में भी बात की थी.

मैरिड लाइफ पर कही ये बात

उन्होंने कटरीना कैफ और अपनी मैरिड लाइफ को बहुत खूबसूरत बताया था. इसके साथ ही कटरीना कैफ को अपनी जिंदगी का सबसे जरूरी चैप्टर बताया. उन्होंने कहा कि एक ऐसे पार्टनर का साथ पाना, जो आपको समझता है. ये बहुत खूबसूरत अहसास होता है. विक्की ने कहा, “ये अहसास आपको खुश रखता है, आपको पीसफुल रखता है, जो आपको हर समय प्यार महसूस कराता है.”

विक्की कौशल वर्कफ्रंट

विक्की कौशल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म ‘छावा’ में नजर आएंगे. इसके अलावा उनके पास ‘लव एंड वॉर’ भी है. इसमें वो रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे. इससे पहले उन्हें ‘उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक’, ‘मसान’ और ‘राजी’ जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है. इन फिल्मों में अपनी जबरदस्त एक्टिंग से उन्होंने लोगों का दिल जीता है. उन्हें पिछली बार सारा अली खान के साथ फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ में देखा गया था.

SHARE THIS
Continue Reading

बॉलीवुड

शादी टूटने का झेला दर्द, फिर मां को खोया और अब जिंदगी के लिए जंग लड़ रही हैं राखी सावंत

Published

on

SHARE THIS

राखी सावंत इन दिनों अपनी हेल्थ की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस की हालत बहुत क्रिटिकल है वह दो दिनों से अस्पताल के बिस्तर पर गंभीर हालत में पड़ी हुई हैं। ड्रामा क्वीन इससे पहले भी कई बार भर्ती हो चुकी हैं। कुछ वक्त पहले भी  एक्ट्रेस ने बताया था कि उनके पेट में एक गांठ थी, जिसका ऑप्रेशन किया गया था। इस बीच अब एक बार फिर एक्ट्रेस अपनी हेल्थ को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म इंडस्ट्री में अपना दमखम दिखा चुकी राखी सावंत ने असल जिंदगी में खूब दर्द झेला है और आज वह अपनी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही हैं।

गरीबी में बीता राखी सावंत का बचपन

राखी सावंत उन एक्ट्रेस में से एक है जिन्होंने अपने दम पर इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई। हालांकि उनका ये सफर संघर्ष से भरा रहा है। वहीं अभिनेत्री राखी सावंत ने अपनी पर्सनल लाइफ में भी खूब दुख-दर्द झेला है। राखी सावंत का असली नाम नीरू भेदा है। हालांकि उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री की तो अपना नाम राखी सावंत रख लिया था। एक्ट्रेस राखी की फैमिली चॉल में रहती थी जहां एक वक्त की रोटी मिलना भी बहुत मुश्किल था। राखी ने खुद राजीव खंडेलवाल के चैट शो में खुलासा किया था।

शादी टूटने के बाद मां को खोया

राखी सावंत की मां जया ने 28 जनवरी की रात अस्पताल में अंतिम सांस लेते हुए इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया, जिस के बाद से वह एकदम अकेली हो गईं। बता दें कि एक्ट्रेस की मां ब्रेन ट्यूमर और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से लड़ रही थी। वहीं ड्रामा क्वीन राखी सावंत की दो शादी टूट चुकी है। बिग बॉस में राखी ने खुलासा किया था कि उन्होंने रितेश से मंदिर में शादी की थी, लेकिन ये शादी कुछ ही महीनों में टूट गई, जिसके कुछ सालों बाद राखी को एक बार फिर प्यार हुआ और उन्होंने आदिल दुर्रानी से निकाह कर लिया। दोनों के बीच कुछ भी ठीक न होने के कारण कपल ने एक-दूसरे से तलाक लेने का फैसला किया। दो शादी टूटने के बाद उन्होंने कभी हार नहीं मानी और जिंदगी को अपनी शर्तों पर जी रही हैं।

राखी सावंत के बारे में

करियर की बात करें राखी सावंत ने 1997 में आई फिल्म ‘अग्निचक्र’ से डेब्यू किया था, लेकिन पहचान म्यूजिक वीडियो ‘परदेसिया’ से मिली। राखी ने सलमान खान के कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस’ से भी खूब पॉपुलैरिटी हासिल की।

SHARE THIS
Continue Reading

बॉलीवुड

कार्तिक आर्यन ने मचाई खलबली,चेहरे पर निशान, हाथ में बॉक्सिंग ग्लव्स, सिक्स पैक वाले नए लुक से

Published

on

SHARE THIS

कार्तिक आर्यन ने अपनी आने वाली फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ का एक और नया पोस्टर शेयर कर दिया है। लाल रंग के लंगोट के बाद अब एक्टर को नए पोस्टर में अलग ही अंदाज में आप देख सकते हैं। पिछले पोस्ट में वो जहां कीचड़ में दौड़ लगाते दिखे थे तो वहीं हालिया पोस्टर में वो बॉक्सिंग रिंग में दमखम दिखाते नजर आ रहे हैं। आर्यन की मेहनत और फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन पोस्टर में नजर आ रही फिट बॉडी देखने के बाद साफ नजर आ रही है। फिल्म के लिए एक्टर कड़ी मेहनत किए हैं और खूब पसीना भी बहाया है। सिक्स पैक एब्स इस बात का सबूत पेश कर रहे हैं।

सामने आया नया पोस्टर

सामने आए पोस्टर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कार्तिक आर्यन ने लिखा, ‘जीवन की रिंग में आपको चैंपियन बनने के लिए अपनी आखिरी सांस तक लड़ते रहना होगा। चैंपियन आ रहा है।’ इस फिल्म में एक्टर नया अवतार देखने को मिलेगा। एक्टर पहली बार किसी बायोपिक में नजर आ रहे हैं।

यहां देखें पोस्ट

फिल्म के बारे में

कार्तिक की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। कथित तौर पर श्रद्धा कपूर इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही हैं, लेकिन निर्माताओं ने अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया है। ऐसे में अभी तक लीडिंग लेडी के नाम सामने नहीं आया है। इस फिल्म की कहानी मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर आधारित है। अनजान लोगों के लिए बता दें कि पेटकर एक स्वर्ण पदक विजेता रहे हैं, जिन्होंने 1970 के राष्ट्रमंडल खेलों और फिर 1972 में जर्मनी में आयोजित पैरालिंपिक में देश को गौरवान्वित किया था। कबीर खान द्वारा निर्देशिच ‘चंदू चैंपियन’ 14 जून 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है।

कार्तिक का वर्क फ्रंट

कार्तिक आर्यन के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार ‘सत्यप्रेम की कथा’ में देखा गया था। इस फिल्म में उनके अपोजिट कियारा आडवाणी नजर आई थीं। ‘चंदू चैंपियन’ के अलावा, वह जल्द ‘भूल भुलैया 3’ में तृप्ति डिमरी के साथ दिखाई देंगे। उनके पास पाइपलाइन में विशाल भारद्वाज की अगली पेशकश भी है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending