Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

आधे घंटे तक हुई तेज बारिश, ओले भी गिरे

Published

on

SHARE THIS

पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के कोटमी और आसपास के इलाके में करीब आधे घंटे की तेज बारिश के साथ ओले गिरे। जिले में एक बार फिर से बारिश और ओले पड़ने से किसानों की चिंता बढ़ गई है। खेत में खड़ी फसल बारिश के कारण लगभग बर्बाद हो गई तो वहीं आम की फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। कोटमी और आसपास के इलाके में करीब आधे घंटे तक ओले के साथ तेज बारिश हुई तो वहीं पिछले कई घंटों से पूरे जिले की बिजली व्यवस्था भी गड़बड़ा गई है।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

बेटियों आचार संहिता खत्म होने का करो इंतजार, वादे के मुताबिक स्कूटी है तैयार:रेणुका सिंह

Published

on

SHARE THIS

 

टॉपर छात्रों को स्कूटी देने वाली अविभाजित कोरिया की पहली जनप्रतिनिधि होंगी विधायक रेणुका सिंह

सुरेश मिनोचा:मनेन्द्रगढ़/एमसीबी:  माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम आने के बाद भरतपुर सोनहत विधायक व पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने अपने वायदे के अनुसार 10 वी और 12 वी की बोर्ड परीक्षा में भरतपुर सोनहत विधानसभा में अव्वल आने वाली दो छात्राओं को आचार संहिता खत्म होने के बाद ही भव्य समारोह में स्कूटी प्रदान करेंगी। अविभाजित कोरिया जिले में टॉपर छात्रों के उत्साहवर्धन के लिए ऐसा कार्य करने वाली विधायक रेणुका सिंह पहली जनप्रतिनिधि होंगी। विधायक की घोषणा के अनुसार न्यू लाइफ इंग्लिश मीडियम स्कूल जनकपुर की कक्षा 10 वीं की छात्रा शिफा बी 96.50 प्रतिशत प्राप्त कर 10 वीं बोर्ड परीक्षा में भरतपुर-सोनहत विधानसभा में अव्वल रही एवं स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, भरतपुर की छात्रा अंकिता रजक 91.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर 12 वीं बोर्ड परीक्षा में अव्वल रही है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विधायक रेणुका सिंह इन दिनों झारखंड राज्य के चुनावी दौरे पर है। ऐसे में उन्होंने दोनों टॉपर छात्राओं व उनके अभिभावकों से फोन पर बात कर इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी और अपनी घोषणा अनुरूप आचार संहिता खत्म होने के बाद स्कूटी देने की बात कही है। दोनों छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए विधायक रेणुका सिंह ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट भी लिखा है। जिसमे यह लिखा है। शाबाश… शिफ़ा और अंकिता। कठिनाइयों के बीच सफलता अर्जित कर आप दोनों ने साबित किया है कि प्रतिभा सुविधाओं की मोहताज नहीं होती। दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ सच्ची लगन और परिश्रम से सफलता निश्चित है। आपके माता-पिता और गुरु धन्य हैं।छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में मेरे विधानसभा क्षेत्र से कक्षा 10 वीं में जनकपुर निवासी शिफा बी छात्रा न्यू लाइफ इंग्लिश स्कूल (जनकपुर) को 96.50% एवं 12 वीं में भरतपुर की अंकिता रजक छात्रा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल (भरतपुर) को 91.20% के साथ प्रथम स्थान प्राप्त करने पर दोनों से मैने फ़ोन में बात कर अपनी शुभकामनाएं दी। विधानसभा के बच्चों से मैंने वादा किया था कि प्रथम आने पर उनको स्कूटी या बाइक इनाम में दूँगी। मेरिट होल्डर बच्चो को किए गये वादे अनुसार स्कूटी आरक्षित कर दी गयी है। पुनः आप दोनों को बधाई…

एग्जाम शुरू होने से पहले की थी घोषणा

पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री व भरतपुर-सोनहत विधायक रेणुका सिंह ने बोर्ड परीक्षा शुरू होने से पहले भरतपुर-सोनहत विधानसभा में टाॅप करने वाले छात्र-छात्राओं को बाइक व स्कूटी देने की घोषणा की थी।सोशल मीडिया में पोस्ट कर रेणुका सिंह ने लिखा था कि मेरे विधानसभा क्षेत्र भरतपुर सोनहत में 10 वी और 12 वी में अव्वल आने वाले छात्रों को मैंने पुरस्कृत करने का निर्णय लिया है। बोर्ड परीक्षा में अव्वल आने छात्रों को मैंने बाइक या स्कूटी देने का निर्णय लिया है। इसी घोषणा को पूरा करते हुए 4 जून के बाद आदर्श आचार संहिता समाप्त होने के बाद जनकपुर में भव्य कार्यक्रम आयोजित कर टॉपर छात्राओं को स्कूटी वितरण होगा।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

थाना अरनपुर क्षेत्र से 01 महिला माओवादी सहित 05 माओवादी गिरफ्तार जिसमें 01 लाख का एक ईनामी माओवादी शामिल

Published

on

SHARE THIS

 

 

 

 

एस एच अजहर अमन पथ दंतेवाड़ा : पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा गौरव राय कमाण्डेंट 111वीं वाहिनी नीरज यादव सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम कुमार बर्मन के निर्देशनुसार* जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् अरनपुर क्षेत्र में मलांगेर एरिया कमेटी के माओवादियों के मूवमेंट की आसूचना पर डीआरजी दंतेवाड़ा,थाना अरनपुर एवं सीआरपीएफ 111 वीं वाहिनी यंग प्लाटून की संयुक्त पार्टी द्वारा अरनपुर समेली मार्ग में एमसीपी की कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही के दौरान 01 महिला सहित 05 संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस पार्टी द्वारा पकड़ा गया। पकड़े गये संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम *क्रमश: 1. मंगली मरकाम उर्फ मंगड़ी पिता स्व0 पोल्ला मऱकाम उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी बुरगुम पेरमापारा थाना अरनपुर जिला दन्तेवाड़ा 2.आयता मऱकाम पिता हुंगा मऱकाम उम्र लगभग 33 वर्ष निवासी बुरगुम पेरमापारा थाना अरनपुर जिला दन्तेवाड़ा 3. विज्जा राम नुप्पो पिता माड़का उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी रेवाली भीमापारा थाना अरनपुर जिला दन्तेवाड़ा 4. जोगा ताती पिता गंगा ताती उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी बुरगुम पेरमापारा थाना अरनपुर जिला दन्तेवाड़ा एवं 5. देवा राम नुप्पो पिता हुंगा नुप्पो उम्र लगभग 34 वर्ष निवासी रेवाली भीमापारा थाना अरनपुर* जिला दन्तेवाड़ा, जो मंलागेर एरिया कमेटी के अंतर्गत रेवाली पंचायत एवं बुरगुम पंचायत में सीएनएम व मिलिशिया सदस्य के पद पर प्रतिबंधित माओवादी संगठन में कार्य करना बताये। जिनके विरूद्व पूर्व से थाना अरनपुर में अप0 क्रं0 03/2020 धारा 147,148,149,364,294,323,506,302 भादवि, 25आर्म्स एक्ट,4,5 वि0प0अधि0 एवं 13,23,38(2),39(2) विविक्रिनि अधि0 1967 एवं अप0 क्रं0 05/2021 धारा 147,148,149,307 भादवि,25, 27आर्म्स एक्ट,4,5 वि0प0अधि0 एवं 13(1),38(2),39(2) विविक्रिनि अधि0 1967 के तहत् अपराध पंजीबद्ध होने से विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

उपरोक्त माओवादियों की गिरफ्तारी में डीआरजी दंतेवाड़ा,थाना अरनपुर एवं 111वी वाहिनी सीआरपीएफ यंग प्लाटून का विशेष योगदान रहा।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

आरबीसी 6-4 के तहत् 8 पीड़ित परिवार के लोगों को 25 लाख की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत

Published

on

SHARE THIS

 

 

एमसीबी : छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग महानदी भवन रायपुर के राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 में संशोधित प्रावधान 01 दिसम्बर 2022 में निहित प्रावधान अनुसार राजस्व परिपत्र 6(4) के परिशिष्ट-1 की कंडिका-5 के तहत प्राकृतिक आपदा राहत के अंतर्गत निम्नानुसार आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत किया जाता है। दुर्घटना में मृत्य परिवारों को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई। कलेक्टर श्री डी. राहुल वेंकट ने बताया कि सर्प दंश के कारण, तालाब व कुआं में डूबन के कारण, आकाशीय बिजली गिरने के कारण एवं प्राकृतिक आपदा कारणों से मृत्य परिवारों के लिए छत्तीसगढ़ शासन, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान करती है।

इसी के तहत जिले में आकाशीय बिजली (गाज) गिरने से मृतक आशीष आत्मज जयपाल के वारिस ज्योति जाति उरांव निवासी सोनवर्षा तहसील मनेन्द्रगढ़ को स्वीकृति 4 लाख रूपये, तालाब के पानी में डूबने से मृतिका मनीषा आत्मज बिजेंद्र के वारिस बिजेंद्र जाति अगरिया निवासी ग्राम दुग्गी तहसील खड़गवां को स्वकृति 1 लाख रूपये, तालाब के पानी में डूबने से मृतक गंभीर आत्मज शिव नारायण के वारिस श्रीमती शांति बाई निवासी ग्राम छोटेकलुआ बदरहिया पारा तहसील खड़गवां को स्वीकृति 4 लाख रूपये, कुंआ के पानी में डूबने से मृतक लक्ष्मण यादव आत्मज अमर साय यादव के वारिस सूरज जाति अहीर निवासी ग्राम तेंदूडांड तहसील मनेन्द्रगढ़ को स्वीकृति 2 लाख रूपये एवं कु. रोशनी जाति अहीर निवासी ग्राम तेंदूडांड तहसील मनेन्द्रगढ़ को स्वीकृति 2 लाख रूपये कुल 04 लाख रूपये, तालाब के पानी में डूबने से मृतिका कु. कोमल सिंह आत्मज जियालाल के वारिस राजबाई जाति गोंड़ निवासी ग्राम जैती तहसील भरतपुर को स्वीकृति 04 लाख रूपये, हसदेव नदी के पानी में डूबने से मृतक सुलेमान तिग्गा आत्मज नंदल तिग्गा के वारिस दिव्य किरण तिग्गा निवासी वार्ड नं० 15 आमखेरवा तहसील मनेन्द्रगढ़ को स्वकृति 04 लाख रूपये तथा कुंआ के पानी में डूबने से मृतिका सुमित्रा बाई आत्मज मान सिंह के वारिस मान सिंह निवासी जाति गोंड़ ग्राम हथवारी तहसील भरतपुर को 04 लाख रूपये की स्वीकृति दी गई हैं ।

उपरोक्त स्वीकृत राशि का व्यय मांग संख्या-58 मुख्य शीर्ष 2245 प्राकृतिक आपदा राहत के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में विकलनीय होगा।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending