Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

बेरहमी की सारी हदें पार मानवता हुआ शर्मसार निजी स्कूल का मामला शिक्षिका ने नाबालिक पहाड़ी कोरवा छात्रा को दो सौ बार उठक बैठक करने का सुनाई सजा 70 करते तक हो गई पस्त ईलाज के बाद भी नहीं चल पा रही बच्ची चाईल्ड लाईन पहुंची पीड़िता के घर शुरू किया मामले की जांच नियम कानून को दर किनार कर संचालित किए जा रहे निजी स्कूल कलेक्टर ने तहसीलदार से कराई मामले की जांच पढ़िए पूरी खबर

Published

on

SHARE THIS

 

 

कोमल ग्वाला अमन पथ ब्यूरो चीफ जशपुर  : जशपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है बगीचा विकासखंड के एक निजी स्कूल का जो स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल के नाम से घोरडेगा में संचालित है ।मामले में जब चाईल्ड लाईन की टीम पीड़ित बच्ची के घर पहुंची तो सारा मामला सामने आ गया।जो बातें सामने आईं वे चौंकाने वाली थीं।दरअसल छात्रा कु आरती पहाड़िया पिता परिमल पहाड़िया निवासी पकरी टोली सरधापाठ कक्षा चौथी में पढ़ती है जो प्रश्नोत्तर याद करके स्कूल नहीं गई थी जिसपर शिक्षिका पद्मनी चक्रवर्ती ने नाराजगी जाहिर की और दो सौ बार उठक बैठक करने का आदेश दे दिया। बच्ची पहले से शारीरिक रुप से कमजोर थी।उसने जैसे तैसे 70 बार उठक बैठक किया जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई।

बच्ची की हालत ज्यादा बिगड़ती इससे पहले उसका ईलाज का जिम्मा स्कूल प्रबंधन ने ले लिया और मामला शांत कर दिया गया।अब जब बच्ची चलने में असमर्थ हो गई तो बातें चाईल्ड लाईन तक पहुंची और आनन फानन में बच्ची के उच्च स्तरीय ईलाज कराए जाने की बात स्कूल प्रबंधन द्वारा की जा रही है।हांलाकि बच्ची के परिजन अब भी कुछ बोलने से बच रहे हैं। घटना अगस्त माह में हुई है पर संचालक द्वारा घटना को दबाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है इस घटना के बाद से बच्ची चलने में असमर्थ है।

बच्ची की मां का कहना है कि उनकी बच्ची पहले अच्छे से चल पाती थी।अब वह घटना के बाद से नहीं चल पा रही है ।उनका कहना है कि उनकी बच्ची का ईलाज हो जाए वह पहले जैसे चलना शुरु कर दे।वही स्कूल प्रबंधन मामले से साफ इंकार कर रहा है।

मामले में चाईल्ड लाईन ने अपनी जांच शुरु कर दी है।स्कूल के प्रिंसिपल व अन्य लोगों को जांच के लिए बुलाया गया है वहीं जिला कलेक्टर ने भी घटना को संज्ञान में लेते हुए तहसीदार सन्ना से मामले की जांच करा रहे हैं और सन्ना तहसीलदार पीड़िता के घर जाकर पीड़िता का ब्यान भी दर्ज कर लिए हैं उनके जांच में क्या ब्यान आया है अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

बहरहाल निजी स्कूलों की मनमानी चरम पर है जहां मनमाने तरीके से बच्चों को ट्रीट किया जाता है जहां शिक्षा विभाग के दिशा निर्देशों का पालन तक नहीं होता।सबसे बड़ी बात यह कि जिम्मेदार अधिकारी भी निजी स्कूलों का दौरा नहीं करते जिसके कारण ऐसी घटनाएं सामने आती हैं।

नाबालिग बच्चों से जुड़े उक्त मामले में जांच बयान का अधिकार चाईल्ड लाईन व बाल कल्याण समिति के पास है लिहाजा इस संवेदनशील मुद्दे पर स्वतंत्र रुप से बच्चों के बयान लेकर संबंधित शिक्षिका व स्कूल प्रबंधन पर सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब सक्ती का हुआ गठन,अविनाश पटेल बने सक्ती जिले का अध्यक्ष तो वहीं सचिव बने शेख मुबारक

Published

on

SHARE THIS

 

 

सक्ती:ज़िले के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों ने आपसी सहयोग और सामंजस्य बेहतर करने की दिशा में बढ़ा कदम उठाते हुए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब सक्ती का गठन किया है।

सक्ती के इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकारों ने एक दूसरे के सहयोग और जिले में पत्रकारिता को सही दिशा देने के लिए एकता का परिचय देते हुए क्लब का गठन किया है, नवीन जिला बनने के बाद से जिले में किसी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब की नीव नही रखी जा सकी थी । विचारो को धरातल पर लाने की जिम्मेदारी जिले के कुछ कर्मठ पत्रकारों ने उठाई, और रेस्ट हाऊस में जिले भर से पत्रकारों को बुलाया गया और क्लब के स्थापना के विषय में पत्रकारों से विचार विमर्श किया गया जिसमे सर्व सम्मति से सभी ने एक संवैधानिक और लोकतांत्रिक तरीके से चलने वाली मीडिया क्लब के स्थापना करने की बात कही जिसपर जिले के वरिष्ट पत्रकारों ने सहमति जताई। वहीं बैठक में सर्वसम्मति से संरक्षक एवम सलाहकार – बसन्त चंद्रा, शकील अहमद, निशीथ तिवारी को मनोनीत किया गया साथ ही संगठन को मजबूती प्रदान करने पहली कार्यकारिणी बनाते हुए पदाधिकारियों को सर्वसम्मति से चुना गया, जिसमें अध्यक्ष अविनाश पटेल, सचिव शेख मुबारक, कोषाध्यक्ष नेतराम बघेल, उपाध्यक्ष राकेश साहू , उपाध्यक्ष अमृत सेवक, मिडिया प्रभारी शेख़ मुस्ताक , सहसचिव राजीव लोचन साहू, सहित संस्थापक सदस्यों एवम पदाधिकारियों को चुना गया सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी भी सौंपी गई । सभी पत्रकारों ने क्लब गठन के बाद जिले के कलेक्टर अमृत विकास टोपनो से शिष्टाचार मुलाकात कर जिले के विकास व इलेक्ट्रॉनिक मिडिया क्लब सक्ती के संबंध में परिचर्चा की। वहीं कलेक्टर श्री तोपनो द्वारा सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि ज़िले के विकास के लिए पत्रकारों की महती भूमिका होती है और सक्ती ज़िले में मैंने महसूस किया है कि पत्रकार ज़िले के विकास के लिए प्रशासन को पूरी तरह सहयोग करते हैं, तोपनों ने आगे कहा कि यह बड़े हर्ष की बात है कि हमारे ज़िले में टीवी पत्रकारों का एक संगठन बना है, और मुझे पूरी उम्मीद है कि यह संगठन ज़िले के पत्रकारों सहित ज़िले के हितों के लिए कार्य करेगा। वहीं संगठन अध्यक्ष अविनाश पटेल ने कहा की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब सक्ति जिले के मीडिया कर्मियों की स्वतंत्रता और सुरक्षा के साथ हमेशा खड़ी रहेगी साथ ही जिले में पत्रकारिता को सही दिशा देने क्लब पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करेगी । इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार परदेशी खूंटे, लाला उपाध्याय, करन अजगल्ले, जीवन पटेल, नीलमणि बरेठ, हरनारायण जायसवाल, विकास साहू, वासु चंद्रा, महेंद्र खांडे सहित अन्य कार्यकारी सदस्य उपस्थित रहे ।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

युवक ने फांसी लगाकर दी जान मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस 

Published

on

SHARE THIS

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा:थाना क्षेत्र के ग्राम रजपुरीकला में युवक अजय मिर्रेआ0 जगरनाथ मिर्चें उम्र 22 वर्ष ने 28 सितम्बर की दोपहर तकरीबन 12 बजे अपने ही घर के मयार में नायलॉन रस्सी से फांसी लगाकर खुद कुशी कर लिया। घर के लोग बाड़ी में उड़द उखाड़ने गये थे। छोटा भाई मुकेश मिर्रे जब खाना खाने आया तो युवक को फांसी पर लटकते देखा। हादसे की इतिला थाने में दी गई। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंच मौका-मुआयना करते हुए युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक युवक नशा करने का आदी था। बहरहाल पुलिस मर्ग कायम कर पंचनामा कार्यवाही में लिया है

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

नेशनल हाईवे 130 स्थित निर्माणधिन टोल प्लाजा के पास पुलिस बस अनियंत्रित होकर पलटी बाल बाल बचे सवार 

Published

on

SHARE THIS

 

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा:अंबिकापुर बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 130 स्थित ग्राम लहपटरा और सिंगीटाना के मध्य निर्माणधीन टोल प्लाजा के पास शनिवार की सुबह 11 बजे एक बस अनियंत्रित होकर खेत में जा पलटी बस में सवार दो लोगों को मामूली चोटे आई है। जिन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल अंबिकापुर भेजा गया।

मिली जानकारी के मुताबिक बस क्रमांक सीजी 03 5120 दुर्ग से अम्बिकापुर पुलिस लाइन आ रही थी । बस चालक को नींद की झपकी आने पर बस से नियंत्रण खो दिया और तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में में जा पलटी बस में सवार दो लोगों को मामूली चोटे आई है। दोनों को उपचार हेतु जिला अस्पताल अंबिकापुर भेजा गया। गनीमत कि एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया । पुलिस बल मौके पर पहुंची और क्रेन मशीन के जरिए से बस वाहान को उठवाकर अंबिकापुर ले जाया गया है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending