Connect with us

सेहत

हड्डियों का बन गया है चुरा तो डाइट में शमिल करें ये बीज

Published

on

SHARE THIS

छोटे छोटे दानों वाला ब्राउन रंग का अलसी कसी सुपरफूड से कम नहीं है। अलसी हाई प्रोटीन से भरपूर एक ऐसा बीज है जो आपकी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है। अलसी के बीजों में मौजूद फाइबर, प्रोटीन और ओमेगा-3 जैसे हेल्दी फैट्स शरीर को कई समस्याओं से बचाते हैं। इसमें कई छोटे-छोटे न्यूट्रीएंट्स होते हैं जो कि शरीर के लिए कई बीमारियों में काम आ सकते हैं। हड्डियों से लेकर वजन कम करने में असली का कोई मुकाबला नहीं है। चलिए जानते हैं आप अलसी का इस्तेमाल कैसे करें?

गुणों की खान है अलसी के बीज (Flax Seeds are a storehouse of qualities)

अलसी के बीज पोषक तत्वों से भरपूर हैं। इनमें हेल्दी प्रोटीन, फैट्स, कैल्शियम, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। इसमें मौजूदा ये पोषक तत्व आपकी सेहत का ख़ास ख्याल रखते हैं।

हड्डियों में है अलसी फायदेमंद: (Flax Seeds is beneficial for bones)

जर्नल ऑफ एग्रीकल्चर एंड फूड रिसर्च के मुताबिक अलसी में ω-3 फैटी एसिड, Ca, P और लिग्नन होता है, जो हड्डियों के घनत्व (density )और मजबूती को बढ़ाता है। अलसी बोन्स की थिकनेस, सरफेस एरिया और मिनिरल कॉन्टेंट को बिल्ट करता है। वहीं इसमें मौजूद लिनोलेनिक एसिड पुरानी सूजन को कम करके हड्डियों के नुकसान और ऑस्टियोपोरोसिस को कम करता है।

इन समस्याओं में भी है कारगर अलसी:  Flax Seeds is also effective in these problems)

  • वजन कम करने में मददगार: वेट लॉस प्रोसेस में असली का सेवन आपके लिए फायदेमंद होता है। अलसी के बीजों में मौजूद फाइबर मेटाबोलिज्म को तेज करता है जिससे वजन घटाने में मदद मिलती है।
  • महिलाओं के लिए फायदेमंद: असली के सेवन से  होर्मोनल हेल्थ बेहतर होती है। वहीं, ये पीरियड्स में होने वाले क्रैंप्स को कम करने में भी मददगार है।
  • कोलेस्ट्रॉल करे कंट्रोल- अगर आप कोलेस्ट्रॉल की समस्या से परेशान हैं, तो भुनी हुई अलसी का सेवन आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।

कैसे करें अलसी का सेवन? How to consume flax seeds?

अलसी का सेवन आप कई तरीकों से कर सकते हैं।   आप इसकी चटनी बनाकर खा सकते हैं या फिर इसका काढ़ा बनाकर भी पी सकते हैं।   1-2 चम्मच अलसी के बीज का सेवन बेहतरीन स्वास्थऔर हार्मोन्स के संतुलन के लिए आदर्श माना जाता है।

SHARE THIS

सेहत

अगर चुभती घमौरियों से पाना चाहते हैं राहत तो अपनाएं यह घरेलु नुस्खे

Published

on

SHARE THIS

भीषण गर्मी और तपिश में लोगों का हाल बेहाल है. इस मौसम में धूप और पसीने के कारण पीठ पर बहुत अधिक घमौरियां हो जाती हैं, जिससे काफी परेशानी होती है। यह समस्या हर वर्ग के लोगों को हो सकती है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक लोग घमौरियों से परेशान हैं. घमौरियों का मुख्य कारण पसीना है। इसके अलावा भारी मेकअप, टाइट कपड़े पहनना, सनस्क्रीन न लगाना जैसे कारण भी हो सकते हैं। घमौरियों से राहत पाने के लिए आप कई तरह के उपायों की मदद ले सकते हैं। आइये जानते हैं कि घर पर घमौरियों की समस्या का इलाज कैसे करें?

घमौरियों से छुटकारा पाने के लिए आप नीम की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले 1 लीटर पानी लें. इसमें नीम की पत्तियां डालकर अच्छे से उबाल लें. इसके बाद इस पानी से स्नान करें. इससे कुछ ही दिनों में घमौरियों की समस्या दूर हो जाएगी।

तुलसी गुणकारी है
तुलसी के पत्तों का पेस्ट भी घमौरियों के इलाज में कारगर हो सकता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले पत्तों की कुछ पत्तियां लें. अब इन पत्तों को अच्छे से पीसकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को अपनी पीठ पर लगाएं और फिर कुछ घंटों के लिए छोड़ दें। बाद में इसे सामान्य पानी से साफ कर लें।

मुल्तानी मिट्टी से करें घमौरियों का इलाज
घमौरियों की समस्या को कम करने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं। मुल्तानी मिट्टी आपकी त्वचा को ठंडक देती है। घमौरियों का इलाज करने के लिए सबसे पहले 1 कटोरी लें। इसमें 2 से 3 चम्मच मुल्तानी मिट्टी मिलाएं। अब इसमें गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. अब इस पेस्ट को प्रभावित जगह पर लेप की तरह लगाएं। फिर 30 मिनट के लिए छोड़ दें. बाद में इसे सामान्य पानी से धो लें. इससे कुछ ही दिनों में घमौरियों की समस्या दूर हो जाएगी।

बेकिंग सोडा है फायदेमंद
पीठ के रैशेज से छुटकारा पाने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में थोड़ा सा बेकिंग सोडा लें. इसमें थोड़ा सा पानी मिलाकर प्रभावित जगह पर लगाएं और फिर साफ कपड़े से पोंछ लें। इससे आपको बेहतर महसूस होगा. साथ ही घमौरियां कुछ ही दिनों में कम हो सकती हैं।

बर्फ का टुकड़ा है फायदेमंद
बर्फ के टुकड़े भी घमौरियों की समस्या को कम करने में फायदेमंद साबित हो सकते हैं। बर्फ के टुकड़े घमौरियों की समस्या को कम कर देंगे। इसे इस्तेमाल करने के लिए 2 से 3 बर्फ के टुकड़े लें. अब इसे एक सूती कपड़े में लपेटकर प्रभावित जगह पर लगाएं। कुछ देर तक सिंकाई करने से फायदा होगा।

SHARE THIS
Continue Reading

सेहत

हाई बीपी की समस्या से हैं परेशान तो ये ड्राई फ्रूट्स करेंगे मदद..

Published

on

SHARE THIS

बदलती जीवनशैली की वजह से आजकल लोगों को कई स्वास्थय संबंधी समस्याएं हो रही है. हाई ब्लड प्रेशर या हाइपरटेंशन उनमें से एक हैं. हाई ब्लड प्रेशर एक आम समस्या है लेकिन अगर इसे सही समय पर कंट्रोल नहीं किया गया तो ये गंभीर रूप धारण कर सकता है. ऐसे में इसे कंट्रोल करना बेहद जरूरी है. हाइपरटेंशन की समस्या को दवाइयों के अलावा कुछ ड्राई फ्रूट्स से भी कम किया जा सकता है. आइए जानते हैं किन-किन ड्राई फ्रूट्स की मदद से हम इसे कंट्रोल कर सकते हैं.

1. बादाम:- बादाम को लोग अपनी मेमोरी तेज करने के लिए खाते हैं लेकिन बादाम से हाई ब्लड प्रेशर की समस्या को भी कम किया जा सकता है. बादाम में मैग्निशियम मौजूद होता है जो आपकी नसों को खोलता है और आपके ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है.

2. काजू:- काजू हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए बेस्ट है. इसमें भरपूर मात्रा में मौजूद पोटेशियम और लो सोडियम आपका हाइपरटेंशन कम करता है.

3. खजूर:- खजूर में नेचुरल शुगर मौजूद होता है, और इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और पोटैशियम आपके ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है और दिल के स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाता है.

4. किशमिश:- किशमिश को हम कई बार इग्नोर कर देते हैं लेकिन अमेरिकन कॉलेज ऑफ कार्डियोलॉजी के एक अध्ययन के मुताबिक, दिन में तीन बार किशमिश खाने से हाई ब्लड प्रेशर कम की समस्या कम होती है.

5. अखरोट:- अखरोट में ओमेगा-3 फैटी एसिड पाया जाता है जो दिल के स्वास्थ्य के लिए तो अच्छा होता ही है साथ ही जिन व्यक्ति को हाई ब्लड प्रेशर की समस्या है ये उनके लिए भी लाभदायक है.

SHARE THIS
Continue Reading

सेहत

अगर ज्यादा मात्रा में कर रहे हैं ग्रीन टी का इस्तेमाल, तो शरीर को होंगे यह नुकसान..

Published

on

SHARE THIS

ग्रीन टी हमारी रसोई में एक आवश्यक वस्तु बन गई है, खासकर जब बात वजन कम करने की हो। यह न सिर्फ हमें तरोताजा करता है बल्कि हमारे शरीर को अंदर से साफ करने में भी मदद करता है। ग्रीन टी में मौजूद गुण न सिर्फ हमारे शरीर को स्वस्थ रखते हैं बल्कि वजन घटाने में भी मदद करते हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि हमें एक दिन में कितनी ग्रीन टी पीनी चाहिए? और यदि हम इसे बहुत अधिक पी लें तो क्या हो सकता है? आइए यहां जानें.

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक, दिन भर में 2 या 3 कप ग्रीन टी पीना सेहत के लिए अच्छा होता है। इतनी मात्रा में ग्रीन टी पीने से हमें इसके फायदे भी मिलते हैं और कोई नुकसान भी नहीं होता। ग्रीन टी में कई अच्छे तत्व मौजूद होते हैं जो हमारे शरीर को स्वस्थ रखते हैं। यह हमारे दिल को मजबूत बनाता है, हमारे वजन को नियंत्रित करता है और हमें तरोताजा महसूस कराता है। इसलिए अगर हम रोजाना इतनी मात्रा में ग्रीन टी पिएंगे तो हमारी सेहत अच्छी रहेगी।

ज्यादा शराब पीने के नुकसान

सीमित मात्रा में ग्रीन टी पीना हमारी सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है। लेकिन अगर हम इसे अधिक मात्रा में पीते हैं तो इससे कुछ नुकसान भी हो सकते हैं. सबसे पहले, ग्रीन टी में कैफीन होता है। अगर हम बहुत ज्यादा ग्रीन टी पीते हैं तो हमारे शरीर में कैफीन की मात्रा बढ़ जाती है। इसके कारण हमें अनिद्रा, चिड़चिड़ापन, सिरदर्द और दिल की धड़कन बढ़ने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।दूसरा, ग्रीन टी में टैनिन भी होता है जो आयरन के अवशोषण को कम कर सकता है। इसका मतलब यह है कि अगर हम भोजन के साथ या भोजन के तुरंत बाद बहुत अधिक ग्रीन टी पीते हैं, तो हमारे शरीर को भोजन से आयरन ठीक से नहीं मिल पाता है। इससे खून की कमी या एनीमिया हो सकता है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending