Connect with us

खेल

पेरिस ओलंपिक में कुश्ती का एक मेडल भारत के हाथ से गया?

Published

on

SHARE THIS

भारतीय पहलवान बजंरग पुनिया ने टोक्यो ओलंपिक में कजाकिस्तान के पहलवान दौलत नियाजबेकोव को 8-0 सेमात देकर हिंदुस्तान का नाम दुनिया में रोशन किया था। इसी के साथ ओलंपिक में बजरंग ने कांस्य पदक हासिल किया। कांस्य पदक जीतने के बाद बजरंग ने वादा किया था कि पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतकर लाएंगे। लेकिन अब ऐसा होता नहीं दिख रहा।

देश-दुनिया में नाम कमाने वाले स्टार रेसलर बजरंग की कहानी में उस वक्त घुमाव आया, जब भारतीय कुश्ती महासंघ और उसके अध्यक्ष बृजभूषण सिंह से विवाद पर पहलवानों का जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन शुरू हो गया। इस धरने में बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक बैठे हुए थे। धरने प्रदर्शन की वजह से बजरंग अपने रोजाना के अभ्यास से दूर होगए, किसी ने भी नहीं सोचा था कि ये धरना पहलवानों के लिए चुनौती बन जाएगा, पहलवानों की मांगों को लेकर विवादरहा, जो अभी भी जारी है, इस धरने की वजह से बजंरग काध्यान पेरिस ओलंपिक से बिल्कुल हट गया।

टोक्यो ओलंपिक में बजरंग भले ही कांस्य पदक जीत पाए हो, लेकिन उनका सपना गोल्ड जीतने का है, ये हम सभी जानते हैं कि गोल्ड मेडल जीतने के लिए 1 साल नहीं कई सालों की मेहनत लगती है, तब कहीं जाकर गोल्ड मेडल आपकी झोली में आता है। पेरिस ओलंपिक अगले सालयानि 2024 में खेला जाना है और उसके लिए बजरंग मानसिक तौर पर बिल्कुल तैयार नजर नहीं आ रहे है, बृजभूषण सिंह के खिलाफ जो मोर्चा खोला था, बजरंग उसी में फंसकर पेरिस को भुला बैठे है।

SHARE THIS

खेल

103 गेंदों पर 200 रन कौन है, वो बल्लेबाज जिसने बना दिया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड..

Published

on

SHARE THIS

नई दिल्ली. ओपनर चाड बॉवेस इस समय चर्चा में हैं. इस क्रिकेटर ने लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज डबल सेंचुरी जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस ओपनर ने अपने 100वें लिस्ट ए मैच में यह बड़ी उपलब्धि अपने नाम की. बॉवेस ने 103 गेंदों पर दोहरा शतक जड़ा. उन्होंने न्यूजीलैंड की घरेलू टूर्नामेंट फोर्ड ट्रॉफी में केंटरबरी के लिए खेलते हुए ओटागो के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया. इस खिलाड़ी की क्रिकेट जर्नी भी बड़ी दिलचस्प रही है. दाएं हाथ के बल्लेबाज चाड ने अंडर 19 क्रिकेट साउथ अफ्रीका की ओर से खेला है जबकि इंटरनेशनल क्रिकेट न्यूजीलैंड की ओर से खेलते हैं. अंडर 19 के बाद जब उन्हें लगा कि साउथ अफ्रीका की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिलना मुश्किल है तो उन्होंने न्यूजीलैंड का रुख किया. न्यूजीलैंड में उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का मौका मिला.

चाड बॉवेस ने 110 गेंदों पर 205 रन बनाए जिसमें 27 चौके और सात छक्के शामिल थे. उन्होंने इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड और भारत के एन जगदीशन का रिकॉर्ड तोड़ा. हेड और जगदीशन ने एक समान 114 गेंदों पर लिस्ट ए क्रिकेट में डबल सेंचुरी ठोकी थी. बत्तीस साल के बॉवेस की शानदार पारी की बदौलत केंटरबरी ने 9 विकेट पर 343 रन बनाए. बॉवेस के ओपनिंग पार्टनर हेनरी निकोल्स खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए थे. इसके बावजूद बॉवेस ने अपना आक्रामक रुख जारी रखा और 26 गेंदों पर हाफ सेंचुरी ठोकी. उन्होंने 53 गेंदों पर शतक पूरा किया. इसके बाद अगली सेंचुरी 50 गेंदों पर लगाई. वर्ल्ड रिकॉर्ड पारी खेलने के बाद बॉवेस ने कहा कि ऐसी पारी खुद ब खुद हो जाती है. आप इसके लिए प्लान नहीं बना सकते और ना ही कोशिश कर सकते हैं. मैं खुश हूं कि आज मेरा दिन था.

SHARE THIS
Continue Reading

खेल

ICC टेस्ट रैंकिंग में कुलदीप यादव का जलवा, इतने स्थान की लगाई छलांग

Published

on

SHARE THIS

आईसीसी की तरफ से 23 अक्टूबर को लेटेस्ट रैंकिंग जारी कर दी गई है, जिसमें सभी में काफी बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के मैदान पर खेला गया था जिसमें दोनों टीमों के कई प्लेयर्स से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था, जिसका असर इस लेटेस्ट आईसीसी रैंकिंग में भी देखने को मिला है। लंबे समय के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले टीम इंडिया के स्पिनर के कुलदीप यादव को भी बॉलर्स रैंकिंग में फायदा हुआ है। कुलदीप के अलावा कीवी टीम के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने भी लंबी छलांग गेंदबाजों की रैंकिंग में लगाई है।

कुलदीप पहुंचे 15वें स्थान पर

कुलदीप यादव को लेकर बात की जाए तो उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दोनों ही मुकाबलों में खेलने का मौका नहीं मिला था। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर वापसी करने के साथ उन्होंने कुल 3 विकेट हासिल किए। वहीं इसी के साथ कुलदीप अब आईसीसी टेस्ट बॉलर्स रैंकिंग में 668 रेटिंग प्वाइंट के साथ सीधे 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जिसमें उन्होंने एक स्थान की छलांग लगाई है। इसके अलावा कीवी टीम के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने भी 2 स्थानों की छलांग लगाई है। हेनरी ने बेंगलुरु टेस्ट मैच में 8 विकेट हासिल किए थे। इसी के साथ अब वह टेस्ट में आईसीसी गेंदबाजी रैंकिंग में 2 स्थानों की छलांग लगाने के साथ टॉप-10 में शामिल हो गए हैं, जिसमें वह अब 751 रेटिंग प्वाइंट के साथ 9वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

बुमराह और अश्विन पहले नंबर पर काबिज

जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन का न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन देखने को नहीं मिला था, लेकिन इसके बावजूद वह अभी भी आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में पहले और दूसरे नंबर पर काबिज हैं। जसप्रीत बुमराह के 871 रेटिंग प्वाइंट हैं तो वहीं अश्विन के 849 रेटिंग प्वाइंट हैं। इसके अगर टॉप-10 में अन्य गेंदबाजों को देखा जाए तो उसमें नाथन लायन ने एक स्थान की छलांग लगाई है जिसमें वह छठे नंबर पर पहुंच गए हैं।

SHARE THIS
Continue Reading

खेल

पाकिस्तानी कोच की जगह लेंगे पार्थिव पटेल, इस टीम के बनने वाले हैं बैटिंग मेंटॉर..

Published

on

SHARE THIS

भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. पार्थिव पटेल जल्द ही एक बड़ी टीम के पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मौजूदा व्हाइट-बॉल हेड कोच गैरी कर्स्टन की जगह लेने वाले हैं. गैरी कर्स्टन आईपीएल के पिछले सीजन तक गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजी कोच और मेंटॉर थे. लेकिन उन्होंने गुजरात टाइटंस को छोड़कर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के व्हाइट-बॉल टीम का हेड कोच बनने का फैसला किया था. ऐसे में अब पार्थिव पटेल गुजरात टाइटंस की टीम में गैरी कर्स्टन की जगह ले सकते हैं.

गैरी कर्स्टन की जगह लेंगे पार्थिव पटेल

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात टाइटंस की टीम पार्थिव पटेल को बड़ी जिम्मेदारी देने वाली है. वह गुजरात टाइटंस के बैटिंग मेंटॉर बन सकते हैं. घटनाक्रम से जुड़े करीबी सूत्रों ने बताया है कि पटेल पूर्व भारतीय क्रिकेटर आशीष नेहरा के नेतृत्व वाले सहयोगी स्टाफ में शामिल होंगे. गैरी कर्स्टन आईपीएल 2022 से ही इस टीम के साथ जुड़े हुए थे. इस दौरान गुजरात की टीम ने साल 2022 में खिताब भी जीता था. लेकिन इसी साल उन्होंने पाकिस्तान की टीम का हाथ थामा था.

पार्थिव पटेल का गुजरात से खास कनेक्शन

पार्थिव पटेल का गुजरात से खास कनेक्शन भी है. दरअसल, उन्होंने अपने खेल करियर के दौरान घरेलू क्रिकेट में गुजरात का प्रतिनिधित्व किया है. इस दौरान उन्होंने 2016-17 सीजन में रणजी ट्रॉफी फाइनल में मुंबई को हराकर राज्य की टीम को अपना पहला खिताब दिलाया था. वहीं, पार्थिव पटेल टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं. पार्थिव ने साल 2002 में अपना पहला इंटरनेशनल टेस्ट खेला था, तब वह भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले सबसे युवा विकेटकीपर बने थे. पटेल ने अपने 18 साल के करियर में भारत के लिए 25 टेस्ट, 38 वनडे इंटरनैशनल और दो टी20 इंटरनैशनल मुकाबले खेले. इसके अलावा वह साल 2020 तक आईपीएल का बतौर खिलाड़ी भी हिस्सा रहे. उन्होंने 2008 से 2010 तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला था. इसके बाद वह कोच्चि टस्कर्स केरल की टीम से जुड़े थे. इसके अलावा वह सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस जैसी टीमों का भी हिस्सा रहे. पार्थिव पटेल ने दिसंबर 2020 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लिया था. पिछले कुछ समय से वह कमेंटेटर के रूप में भी काम कर रहे हैं.

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending