Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

पहुंचविहीन क्षेत्र कस्तुरमेटा पहुंचे मंत्री केदार कश्यप

Published

on

SHARE THIS
  • लोगों को बेहतर यातायात सुविधा दिलाने नारायणपुर से कस्तुरमेटा तक चलाई जाएगी बस
  • महिला एवं बाल विकास विभाग के वजन त्यौहार कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री

रायपुर, 15 सितम्बर 2024: वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास, सहकारिता और संसदीय कार्य मंत्री श्री केदार कश्यप ने आज नारायणपुर जिले के पहुंचविहीन क्षेत्र कस्तुरमेटा में पहली बार पहुंच कर आमजनों की समस्याएं सुनी और निराकरण का भरोसा दिलाया। उन्होंने कस्तुरमेटा शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग के अन्नप्राशन एवं गोदभराई कार्यक्रम में पहुंच कर बच्चों और माताओं को आशीर्वाद दिया। श्री कश्यप ने गर्भवती माताओं और बच्चों के स्वास्थ्य, वजन और पोषण की उचित देखभाल हेतु विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देशित किया।

मंत्री श्री कश्यप ने पुलिस जवानों की अफजाई करते हुए कहा कि नारायणपुर जिले के पहुंचविहीन क्षेत्रों में 18 से अधिक पुलिस कैंप स्थापित किया गया है, जिससे लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिल रहा है। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि नारायणपुर से कस्तुरमेटा तक नियमित रूप से बस सेवा प्रारंभ की जाएगी। स्थानीय लोगों से चर्चा करते हुए कहा कि जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र सहित सभी प्रकार के प्रमाण पत्र बनाने के लिए भटकना नही पड़ेगा। इसके लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया गया है।

मंत्री श्री कश्यप ने शिविर में आए महिलाओं से महतारी वंदन योजना से प्रतिमाह मिलने वाली राशि की जानकारी ली। उन्होंने क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों से रोजगार की व्यवस्था और मनरेगा के माध्यम से कार्य के बारे में चर्चा किया। मंत्री श्री कश्यप ने ग्रामीणों के मांग पर कुतुल में पानी की समस्या को हल करने का भी भरोसा दिलाया। शिविर में पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार, एसडीएम श्री अभयजीत मंडावी, तहसीलदार श्री चिराग रामटेके, श्री सौरभ कश्यप, जनपद सीईओ श्री मेघलाल मण्डावी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

नक्सलियों के सुरक्षित ठिकाने में पहुंची फोर्स, मिला हथियारों का जखीरा

Published

on

SHARE THIS

रायपुर :  छ्त्तीसगढ़-तेलंगाना राज्य के बॉर्डर इलाके से पुलिस ने हथियारों का जखीरा बरामद किया है। माओवादियों ने जंगल में SLR समेत अन्य ऑटोमेटिक वेपंस छिपाकर रखे थे। जिसे सर्चिंग पर निकले जवानों ने बरामद कर लिया है। वहीं बस्तर में पिछले 11 महीने में पुलिस ने AK-47, इंसास, SLR जैसे करीब 212 गन बरामद किए हैं। दरअसल, मुलुगु जिले की वोड्डुगुड़ेम गांव के जंगल में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन पर निकली थी। नक्सलियों ने जंगल में अपने एक सुरक्षित ठिकाने में हथियार छिपाकर रखे थे।

जवान इसी जगह पहुंचे और नक्सलियों के SLR, बेल्जियम मॉडल SLR समेत 3 गन, और 165 लाइव बरामद किए हैं। बस्तर में 1 जनवरी से 8 नवंबर तक पुलिस और नक्सलियों के बीच कुल 97 मुठभेड़ हुई है। जिसमें 192 माओवादियों का शव बरामाद किया गया है। जबकि AK-47, इंसास, SLR , स्नाइपर समेत कुल 212 हथियार बरामद किए हैं। बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का यह साल काफी सफल रहा है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

पोते ने की दादा की बेरहमी से हत्या, गिरफ्तार

Published

on

SHARE THIS

 

भानुप्रतापपुर : कांकेर जिले के दुर्गूकोंदल थाना क्षेत्र के ग्राम अमोडी में एक कलयुगी पोते ने अपने दादा सन्नू राम 60 वर्ष की डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी. आरोपी ने जमीन विवाद के कारण वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी सुरेश को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

जानकारी के मुताबिक, जमीन विवाद संबंधी बैठक के बाद आरोपी ने अपने दादा से कहा था कि मैं तुम्हें मौत के घाट उतार दूंगा. घटना की शाम को मृतक सन्नू राम अपने खेत में बनी लाड़ी में सोने के लिए गया था. इस दौरान पीछे से आरोपी सुरेश पहुंचा और डंडे से सिर पर कई वार किए, जिससे सन्नू राम की मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी वापस अपने घर आ गया.

सुबह मृतक के बेटे ने देखा कि उसके पिता आज वापस नहीं आए हैं, तब जाकर लाड़ी में पंहुचा तो मृत अवस्था में अपने पिता को पाया. इसकी सूचना दुर्गूकोंदल थाने में दी गई. दुर्गूकोंदल पुलिस ने मौके का मुआयना किया और पाया कि इसमें स्थानीय किसी व्यक्ति का हाथ है, जिस पर जांच में पता चला कि आरोपी सुरेश अपने दादा से जमीन विवाद में रंजिश रखता था और उसी ने घटना को अंजाम दिया है. आरोपी सुरेश ने हत्या करना स्वीकार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी सुरेश को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

कलेक्टर अवनीश शरण ने 5 टीचरों को किया सस्पेंड

Published

on

SHARE THIS

बिलासपुर :  बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण मस्तूरी ब्लॉक के जयरामनगर आत्मानंद स्कूल के औचक निरीक्षण में पहुंचे। स्कूल परिसर में गंदगी और शिक्षकों में स्वेच्छाचारिता के चलते स्कूल के प्राचार्य, संकुल समन्वयक सहित पांच शिक्षकों को कलेक्टर अवनीश शरण ने निलंबित कर दिया है। कलेक्टर अवनीश शरण स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी व हिंदी माध्यम विद्यालय जयरामनगर ब्लॉक मस्तूरी में पहुंचे थे। यहां आठवीं तक की कक्षा संचालित है। आत्मानंद विद्यालय में प्राइमरी व मिडिल स्कूल दोनों संचालित है।

अंग्रेजी माध्यम में प्राइमरी स्कूल संचालित है। जबकि हिंदी माध्यम में मिडिल स्कूल संचालित है। कलेक्टर जब यहां पहुंचे तब स्कूल में साफ– सफाई नहीं मिली। इसके अलावा कुछ शिक्षकों की उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर तो थे पर वह स्कूल में उपस्थित नहीं थे। इस कलेक्टर ने गंभीर माना और महिला प्राचार्य एम मोइत्रा को इसके लिए जवाबदार माना। संकुल समन्वयक के द्वारा भी नियमित निरीक्षण कर कर्तव्यों का निर्वहन नहीं किया जा रहा था। जिसके चलते कलेक्टर ने स्वामी आत्मानंद विद्यालय जयरामनगर में पांच को निलंबित करने के निर्देश दिए है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending