Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

लू-तापघात से बचाव एवं तैयारी हेतु नगरीय तथा ग्रामीण स्तर पर नोडल अधिकारी व सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त

Published

on

SHARE THIS

अनिता गर्ग अमन पथ ब्यूरो,रायगढ़ :  रायगढ़ जिले में माह अप्रैल से जून 2024 के दौरान भीषण गर्मी लू-तापघात से उत्पन्न स्थिति से निपटने तथा जनसमुदाय को लू-तापघात से बचाव एवं तैयारी व प्रबंधन कार्य हेतु नगरीय तथा ग्रामीण स्तर पर नोडल अधिकारी/ सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। कार्यालय कलेक्टर रायगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरीय क्षेत्र हेतु नगर पालिक निगम श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी, आयुक्त नगर पालिक निगम रायगढ़ मोबा.नं.7587202092 को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी तरह किरोड़ीमल नगर पंचायत में श्री रामायण पाण्डेय, मुख्य नगर पालिका अधिकारी मोबा.नं.83198-46173, पुसौर नगर पंचायत में श्री क्षितीज कुमार सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी पुसौर मोबा.नं.9926633609, खरसिया नगर पालिका परिषद में श्री विक्रम भगत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी खरसिया मोबा.नं.94792-74016, घरघोड़ा नगर पंचायत में श्री निलेश केरकेट्टा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, घरघोड़ा मोबा.नं.79870-79663, लैलूंगा नगर पंचायत में श्रीमती ममता चौधरी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, लैलूंगा मोबा.नं.7999482917 तथा धरमजयगढ़ नगर पंचायत में श्री प्रभाकर शुक्ला, मुख्य नगर पालिका अधिकारी धरमजयगढ़ मोबा.नं.99265-60347 को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

ग्रामीण क्षेत्र हेतु बनाए गए नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी में रायगढ़ के लिए श्री लोमेश कुमार मिरी, तहसीलदार रायगढ़ मोबा.नं.91094-73606 एवं श्री राजेश कुमार साहू जनपद सीईओ रायगढ़ मोबा.नं.89669-90098, पुसौर में श्रीमती नेहा उपाध्याय, तहसीलदार पुसौर मोबा.नं.73893-60406 एवं श्री अभिषेक बनर्जी सीईओ जनपद पुसौर मोबा.नं.7724005773, खरसिया के लिए श्री शिव कुमार डनसेना तहसीलदार खरसिया मोबा.नं.79877-12715 एवं श्री हिमांशू साहू सीईओ जनपद खरसिया मोबा.नं.88780-49404, घरघोड़ा के लिए श्री मनोज कुमार गुप्ता तहसीलदार घरघोड़ा मोबा.नं.88398-36408 तथा श्री सुरेश्वर नाथ तिवारी सीईओ जनपद घरघोड़ा मोबा.नं.97708-97010, तमनार के लिए श्रीमती रिचा सिंह तहसीलदार तमनार मोबा.नं. 80857-44738 तथा श्री विरेन्द्र सिंह राय सीईओ जनपद तमनार मोबा.नं.94255-72483, लैलूंगा एवं मुकडेगा के लिए श्री शिवम पाण्डेय, तहसीलदार लैलूंगा अतिरिक्त प्रभार तहसील मुकडेगा मोबा.नं.87706-97391 तथा श्री प्रेमसिंह मरकाम सीईओ जनपद लैलूंगा मोबा.नं.8120404016, धरमजयगढ़ के लिए श्री भोजकुमार डहरिया तहसीलदार धरमजयगढ़ मोबा.नं.62673-23260, कापू एवं छाल के लिए श्री एन.के.सिन्हा तहसीलदार छाल तथा अतिरिक्त प्रभार कापू मोबा.नं.79873-00466 तथा धरमजयगढ़, कापू एवं छाल के लिए श्री शिव कुमार टण्डन, सीईओ जनपद धरमजयगढ़ मोबा.नं. 78794-58643 को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

शुभांकर सर कोचिंग क्लासेज़ का परिणाम शत-प्रतिशत

Published

on

SHARE THIS

सुरेश मिनोचा:मनेंद्रगढ़/एमसीबी : सीबीएसई द्वारा घोषित नतीजों में शुभांकर कोचिंग क्लासेज़ से केंद्रीय विद्यालय, संत जोसेफ एवम् ऐकडेमिक हाईट्स विद्यालयों से टॉपर्स निकले हैं। जिसमे से सुषमा(91%), प्रियांशु चेटर्जी(93%),ऋषभ गोइंका(89%), खुशी मित्तल(88%) एवं तमिलनाडू राज्य में ऊटी के दो छात्र आश्रय मित्तल(94%) एवं आर्यन खेड़िया(83%) ने ऑनलाइन कोचिंग सेवा के माध्यम से अपने अपने विद्यालयों में अव्वल स्थान प्राप्त किया। वहीं सीए फाउंडेशन और सीएमए फाउंडेशन के छात्रों नें भीं बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपना स्थान बनाया है। जिसमे से प्रिया रोहरा (300/400), मौली अग्रवाल(257/400), वेदिका मिश्र(300/400) हर्ष केशरवानी(255/400)अंक प्राप्त किए हैं। संस्था के संचालक ने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का दावा, ओड़िशा में भाजपा का सरकार बनना तय

Published

on

SHARE THIS

रायपुर/ओड़िशा :  छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता विष्णु देव साय कहते हैं, छत्तीसगढ़ में चुनाव संपन्न होने के बाद से मैं ओडिशा और झारखंड में प्रचार कर रहा हूं। आज प्रचार का चौथा दिन है और ओडिशा में बहुत अच्छा माहौल है। मुझे विश्वास है कि भाजपा की सरकार बनेगी।” ओडिशा में सरकार और पार्टी यहां अधिकतम लोकसभा सीटें भी जीतेगी। आगे उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि पिछले 24-25 सालों से नवीन पटनायक के नेतृत्व में ओडिशा में बीजेडी की सरकार है। जनता पिछले 25 वर्षों से राज कर रही बीजेडी सरकार से ऊब चुकी है और भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनाने का मन बना लिया है। सीएम साय ने कहा कि खनिज सम्पदा, वन सम्पदा और उपजाऊ मिट्टी से भरपूर ओडिशा में नवीन बाबू ने गरीबों का भला नहीं किया। इसलिए 25 वर्षों से जमी इस निष्क्रिय सरकार को बदलने का समय आ गया है।

बता दें कि छत्तीसगढ में लोकसभा चुनाव के चुनावी अभियान खत्म कर प्रदेश के बीजेपी नेता-मंत्री अब झारखंड और ओडिशा में हो रहे लोकसभा-विधानसभा चुनाव में अपना दम दिखा रहे हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष किरण सिंहदेव, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, केदार कश्यप, संगठन के महामंत्री पवन साय और संजय श्रीवास्तव जैसे नेताओं ने ओडिशा और झारखंड के प्रवास पर हैं।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

सीएम विष्णुदेव साय ने सिक्किम वासियों को स्थापना दिवस की दी बधाई

Published

on

SHARE THIS

रायपुर :  सीएम विष्णुदेव साय ने सिक्किम वासियों को स्थापना दिवस की बधाई दी। उन्होंने X पर लिखा, अनूठी लोककला, संस्कृति और ईश्वर द्वारा प्रदत्त अप्रतिम प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण सिक्किम राज्य के स्थापना दिवस पर सिक्किम वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। विविध क्षेत्रों में यह राज्य निरंतर प्रगति करे और यहां के रहवासियों का जीवन सुगम हो इसकी कामना करता हूं।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending