Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

महाष्टमी पर सिहावा शीतला शक्ति पीठ में हुआ हवन पूजन,नवकन्या के साथ हुआ लँगूरवा पूजन

Published

on

SHARE THIS


संवाददाता अमनपथ राजूनाथ जोगी,नगरी : चैत्र नवरात्रि के महाष्टमी पर शीतला शक्ति पीठ सिहावा में हवन पूजन पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही।परम्परानुसार पंडा पुजारियो द्वारा माता शीतला का पूजा अर्चना कर देवी मां के स्वरूप नव कन्याओं व लँगूरवा महराज का पूजन कर उन्हें भोज कराया ।तदुपरांत वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन में विभिन्न प्रकार की औषधि युक्त हवन सामग्रियों ,सांखला का उपयोग कर यज्ञ में ज्योति धारी व अन्य श्रद्धालुओं ने प्रथम अध्याय से तेरहवें अध्याय तक क्रमशः यज्ञ भवन में प्रवेश लेकर यज्ञ में आहुति प्रदान कर पूर्णाहुति में भाग लिया व माता की आरती उतार कर सुख समृद्धि की कामना की।प्रातः10बजे कन्या पूजन के बाद हवन पूजन प्रारंभ हुआ जो देर शाम तक चला।इस दौरान देवी उपासना की महत्ता बताते हुए आचार्य चन्द्रहास दुबे ने कहा कि नवरात्रि में पूजा पाठ जप तप साधना,हवन करने से मन मे व्याप्त विकारों का नाश व वातावरण में शुद्धता के साथ माता की असीम कृपा प्राप्त होती है।

समिति के अध्यक्ष कैलाश पवार ने बताया कि नवमी को प्रातः ज्योत ज्वारा का विसर्जन परम्परानुसार किया जाएगा तथा 12 बजे दिन से राम जनमोत्स्व धूम धाम से मनाया की तैयारी की गई है शीतला समिति के संरक्षक कलम सिंह पवार,सचिव नेम सिंह बिशेन,सह सचिव नरेंद्र नाग,नारद निषाद,बुधेस्वर साहू,कोशाध्यक्ष गेंदलालयादव मंच संचालक तुकाराम साहू,गोरखनाथ शांडिल्य,गेंद लाल शाण्डिल्य पुजारी ज्ञान सागर पटेल ,परमेश्वर नेताम ,नोहर साहू,बलदेव निषाद,राजकुमार निषाद, रवि ठाकुर,छबि ठाकुर,भरत निर्मलकर,सचिन भन्साली, संजय सारथी,रामलाल नेताम,महेंद्र कौशल,ललित निर्मलकर,कुँवर साहू,बबलू गुप्ता, मंशा राम गौर,जग्गू साहू,नरेश पटेल,संतोष पवार,महेश साहू,लाल जी साहू,महेंद्र साहू, अभय नेताम, ख़िरभन शाण्डिल्य,द्वारिका साहू नवल साहू,दिनेश पटेल,शंकर पटेल,,चंदन देवांगन,अंश गौतम ,सुमेरू शांडिल्य, मेहतर गौर, योगेश निषाद,भरत शांडिल्य,दशे लाल ध्रुव,सुखदेव निषाद,पुजारी राम प्रसाद मरकाम,बैजनाथ पटेल, बुधु सोम,पूरन बिसेन आदि व्यवस्थाओं में जुटे रहे।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

IG ने गूगल को भेजा नोटिस, जानिए क्या है पूरा मामला

Published

on

SHARE THIS

दुर्ग : पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग राम गोपाल गर्ग के द्वारा गूगल के नोडल अधिकारी को पत्र लिखा गया है। जिसमे गूगल सर्च पेजों पर प्रदर्शित फर्जी कस्टमर केयर नंबरों के कारण हो रही धोखाधड़ी गतिविधियों को रोकने एवम आवश्यक कार्रवाई करने के संबंध मे कहा। श्री गर्ग ने पत्र के माध्यम से कहा कि विभिन्न प्रकार के साइबर अपराध करने वाले सायबर ठग गूगल प्लेटफॉर्म का उपयोग कर प्रमुख बैंकों, बीमा कंपनियों, होटलों, वॉलेट्स, यूपीआई, गैस एजेंसियों, चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाओं और अन्य आवश्यक सेवाओं के कस्टमर केयर नंबरों को अपडेट करने के नाम से लोगों को ठगने का कार्य कर रहे हैं। अक्सर गूगल विज्ञापनों का उपयोग धोखेबाजों द्वारा किया जाता है, ताकि गूगल सर्च परिणामों में फर्जी नंबर सबसे ऊपर दिखें।

चूंकि उपयोगकर्ता गूगल सर्च परिणामों पर भरोसा करते हैं, वे इन फर्जी नंबरों को असली कस्टमर केयर नंबर मान लेते हैं और परिणामस्वरूप अपनी संवेदनशील और गोपनीय जानकारी प्रदाय कर ठगी करने वालो के जाल में फसते चले जाते है, उन्होंने गूगल को आई टी एक्ट की विभिन्न धाराओं के माध्यम से कहा कि इस प्रकार की धोखाधड़ी गतिविधियों से समाज पर पड़ने वाले प्रभाव को देखते हुए, गूगल के लिए आवश्यक सभी कदम उठाना महत्वपूर्ण है ताकि नागरिकों को इस तरह की धोखाधड़ी से बचाया जा सके तथा गूगल से भी इस विषय पर गंभीरता पूर्वक कार्यवाही करने हेतु एवं किए गए कार्यवाही के संबंध में जानकार प्रदाय करने को लिखा गया है। पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग के द्वारा आम जनता से भी अपील की है कि बढ़ते सायबर अपराधो के प्रति जागरूक होने हेतु ‘साइबर प्रहरी’ अभियान से अधिक से अधिक लोग जुड़े , जिसमे नित्य नए होने वाले साइबर अपराधों के बारे में बता कर एवं सायबर ठगी के नए पैटर्न को समझाकर इनसे बचने एवं सुरक्षित रहने के महत्पूर्ण प्वाइंट्स प्रतिदिन जारी किए जाते है। सायबर अपराधों पर सतर्कता एवं जागरूकता से ही लगाम लगाई जा सकती है। अतः सायबर प्रहरी अभियान से आप भी जुड़े।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

रजोली सॉ मिल पर की गई कारवाई,अर्जुन लट्ठा का अवैध चिरान करने पर हुई कारवाई

Published

on

SHARE THIS


अमन पथ न्यूज़ बालोद से उत्तम साहू  : गुंडरदेही क्षेत्र में लगातार अर्जुन पेड़ो की कटाई जोरों पर हैं।लकड़ी माफियाओं के द्वारा इन पेड़ों की बेतहासा बलि दी जा रही हैं और इन पेड़ों को आसपास के सॉमिलों पर बड़ी मात्रा में खपाया जाता है।अर्जुन लट्ठा के मिलों में खपाने की सूचना पर आज बुधवार को उपवनमण्डलाधिकारी बालोद द्वारा गुंडरदेही क्षेत्र के धनकर सॉ मिल रजोली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया जहाँ पर प्रतिबंधित अर्जुन लट्ठा का अवैध चिरान करते पाया गया।

सॉ मिल परिसर मे रखे अर्जुन प्रजाति के लट्ठा व चिरान का नापजोख कर 1 नग बैंड सॉ, 1 नग ट्रॉली, 1 नग मोटर 10एच पी को जप्त कर सील किया गया। इस कार्यवाही मे वन परिक्षेत्र अधिकारी बालोद, उड़नदस्ता दल बालोद एवं गुरुर और बालोद परिक्षेत्र के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

ग्रीष्मकालीन अवकाश में विद्यार्थियों के लिए होगा आयोजित समर कैम्प

Published

on

SHARE THIS

 

एमसीबी :  विदित हो कि 15 जून, 2024 तक विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश प्रभावी है। इस दौरान छात्र-छात्राओं को रचनात्मक गतिविधियों में संलग्न कर उनमें बहुमुखी कौशल का विकास किया जा सकता है। रचनात्मक गतिविधियों में छात्र-छात्राओं के पालक एवं उनके शिक्षकों का मार्गदर्शन उपयोगी हो सकता है। छात्र-छात्राओं में परस्पर रचनात्मक गतिविधियों के आदान-प्रदान के लिए समर कैंप आयोजित किया जाये। समर कैम्प हेतु सुझाव इस प्रकार हैं। छात्र-छात्राओं हेतु समर कैम्प स्कूलों में अथवा गांव अथवा शहर के सामुदायिक स्थानों में आयोजित किया जा सकता है। समर कैम्प में कला क्षेत्र, रचनात्मक क्षेत्र के विशेषज्ञों को आमंत्रित करके उनसे छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन या प्रशिक्षण दिलाया जा सकता है। समर कैम्प में स्कूल के शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं के पालको एवं शाला विकास समिति का भी सहयोग लिया जाये। समर कैम्प में निम्नानुसार रचनात्मक गतिविधियां आयोजित की जा सकती है. यथा चित्रकारी, गायन, वादन, निबंध, कहानी लेखन, हस्तलिपि लेखन, नृत्य, खेलकूद, अपने गांव या शहर का ऐतिहासिक परिचय आदि गतिविधियां।

इन गतिविधियों के अलावा आप अपने स्तर पर भी रचनात्मक गतिविधियों का भी चयन कर सकते हैं। समर कैम्प के आयोजन से पूर्व शाला विकास समिति एवं पालक शिक्षक समिति से सहमति ली जाये। यह आयोजन पूर्णतः स्वेच्छिक रहेगा तथा समर कैम्प प्रातः 07ः00 बजे से प्रातः 09: 30 बजे के मध्य संचालित किये जाये। समर कैम्प हेतु स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से पृथक से कोई बजट देय नहीं होगा। कृपया जिला स्तर पर उपलब्ध संसाधनों का उपयोग कर कार्यक्रम को सफल बनायें। आशा है कि आप अपने स्तर पर पहल करते हुए ग्रीष्मावकाश में छात्र-छात्राओं के लिए समर कैम्प का आयोजन करेंगे तथा ग्रीष्मावकाश को बच्चों के सीखने के लिए अवसर के रूप में प्रयुक्त करेंगे। आपके द्वारा की गई गतिविधियों से विभाग को अवगत कराने का कष्ट करेंगे।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending