Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

जिला प्रशासन को मिला एक और प्रशिक्षु IAS

Published

on

SHARE THIS

दुर्ग :  जिला प्रशासन दुर्ग को एक और प्रशिक्षु आईएएस मिला है। डॉ. एम. भार्गव ने सहायक कलेक्टर के रूप में कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी को आज अपनी ज्वाइनिंग दी। गौरतलब है कि इन्होंने अपनी तेलंगाना के खम्मम जिले से बीडीएस की डिग्री ममता डेंटल कॉलेज से प्राप्त की है। मूलतः तेलंगाना राज्य के रहने वाले डॉ. एम. भार्गव वर्ष 2023 बैच की प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी है।

कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने डॉ. एम. भार्गव का स्वागत कर प्रशासनिक परम्परा का निर्वहन किया। उन्होंने एम. भार्गव को नये कर्तव्य पथ पर पदार्पण करने के लिए बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

चावल मिल घोटाले में एक और गिरफ्तारी, 175 करोड़ रुपये के गबन की जांच कर रही ईडी

Published

on

SHARE THIS

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 175 करोड़ रुपये के कथित चावल मिल घोटाले के मामले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को ईडी की तरफ से यह जानकारी दी गई। इससे पहले ईडी ने छत्तीसगढ़ चावल मिल मालिक एसोसिएशन के पूर्व कोषाध्यक्ष को हिरासत में लिया था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। धमतरी जिले के कुरूद स्थित चावल मिल मालिक रोशन चंद्राकर को बुधवार को गिरफ्तार किया गया। केंद्रीय एजेंसी ने एक बयान में आरोप लगाया, ”वह खरीफ विपणन सत्र 2021-22 के दौरान राज्य चावल मिल मालिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष थे। इस अवधि के दौरान चावल मिल मालिकों से अवैध वसूली की जा रही थी।”

पिछले महीने इस मामले में ‘मार्कफेड’ के पूर्व प्रबंध निदेशक (एमडी) मनोज सोनी को गिरफ्तार किया गया था। ईडी ने कहा कि यह मामला राज्य की राजधानी रायपुर की एक अदालत में आयकर विभाग द्वारा दर्ज शिकायत पर आधारित है। कर विभाग ने आरोप लगाया था कि छत्तीसगढ़ धान मिल मालिक एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने राज्य विपणन फेडरेशन लिमिटेड (मार्कफेड) के अधिकारियों के साथ साठगांठ की तथा उस विशेष प्रोत्साहन राशि का दुरूपयोग करने की साजिश रची।

छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा चावल घोटाला

ईडी छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े चावल घोटाला मामले में जांच कर रही है। इस केस में छत्तीसगढ़ में 2017 से साल 2023 के बीच करीब 125 करोड़ का घपला हुआ है, जिसमें राशन दुकानों का चावल बाजार में बेचा गया था। केंद्रीय जांच एजेंसी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के कई जिलों के करीब 13,415 राशन दुकानों से पांच साल में 12.50 लाख टन से ज्यादा चावल खुले बाजार में बेचा गया है।

20 ठिकानों पर ईडी ने मारा था छापा

कुछ दिन पहले ईडी ने इसी मामले में कुल 20 ठिकानों पर छापा मारा था। राजधानी रायपुर में 2, दुर्ग में 2 और कोरबा में 1 राइस मिलर कारोबारियों के यहां ईडी ने दबिश दी थी। रायपुर के तिल्दा में अमित चावल उद्योग, तिरुपति राइस मिल, दुर्ग में छग राइस मिलर एसोसिएट्स के अध्यक्ष कैलाश रूंगटा और कमल अग्रवाल किशोर सार्टेक्स के मालिक, कोरबा में गोपाल मोदी राइस मिलर और भाजपा के कोषाध्यक्ष के घर प्रवर्तन निदेशालय की टीम पहुंची थी। कोरबा में वरिष्ठ भाजपा नेता गोपाल मोदी और उनके भाई दिनेश मोदी के यहां भी छापेमारी हुई थी। गोपाल मोदी राइस मिल के मालिक हैं और उनका एक सिनेमा घर भी चलता है। गोपाल मोदी के भाई एक मॉल के मालिक हैं।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

फर्जी पट्टा निरस्त करने ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Published

on

SHARE THIS

 

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,लखनपुर सरगुजा  : तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोरता में हल्का पटवारी से साठ गांठ कर गैरकानूनी तरीके से फर्जी जमीन पट्टा बनवाये जाने के मामले में ग्रामीणो ने लखनपुर तहसील कार्यालय पहुंच कलेक्टर के नाम अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को ज्ञापन सौंप फर्जी पट्टा निरस्त किए जाने मांग किया है। ज्ञापन में उल्लेख है कि अनावेदकगण शिवम सोनी, शुभम सोनी पिता पन्नालाल सोनी गढ़देवी मोहल्ला गढ़वा झारखंड निवासी के द्वारा खरीदी हक की भूमि ग्राम गोरता में खसरा क्रमांक 763 रकबा 0777हेक्टेयर भूमि स्थित है। अनावेदकगण के द्वारा शासकीय भूमि जिसका खसरा नंबर 771/3 रकबा 0.809, खसरा नंबर 222/3 रकबा नं 0.186 हेक्टेयर है।
उक्त शासकीय भूमि का फर्जी तरीके से पट्टा बनवा लिया गया है। जिस शासकीय भूमि का पट्टा बनवाया गया है उस शासकीय भूमि में ग्राम वासियों के पूर्वज कई पीढियो से सामुहिक रुप से कृषि कार्य करते चले आ रहे हैं। अनावेदकगणो के द्वारा फर्जी तरीके से शासकीय भूमि का पट्टा बनवाकर आए दिन ग्रामवासियों के ऊपर दबाव बनाया जा रहा है। जिसे लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है ।

15 मई दिन बुधवार को सरपंच प्रतिनिधि के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने लखनपुर तहसील कार्यालय पहुंच कलेक्टर के नाम एसडीएम बी खांडे को ज्ञापन सौंपा है। तथा अनावेदकगणों द्वारा बनवाया गया फर्जी पट्टा को निरस्त करते हुए जल्द से जल्द कार्यवाही करने मांग किया है।

बयान 
इस संबंध में एसडीएम बी आर खांडे ने कहा कि एक व्यक्ति को पट्टा दिया गया है। पट्टे से अधिक भूमि पर काबिज है जांच कर जांच प्रतिवेदन कलेक्टर महोदय को प्रेषित किया जाएगा।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

सोलह प्रहरी नाम यज्ञ तोरा में शामिल हुए जिला पंचायत परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान

Published

on

SHARE THIS

सरिया:- सोलह प्रहरी नामयज्ञ ग्राम तोरा के चौहान समाज द्वारा किया जा रहा था। नाम जाप के समापन दिवस के पावन बेला पर जिला पंचायत परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान,पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजीव चौहान,अठगांवा सेक्टर अध्यक्ष सुकलाल चौहान,पत्रकार सुधीर चौहान और समाज के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सम्मिलित होकर पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासि एवं जिलेवासियों के लिए सुख समृद्धि एवं आरोग्यता के लिए प्रार्थना किया।

श्री चौहान जी ने नामयज्ञ में आए श्रद्धालुओं को कहा की ऐसे कार्यक्रमों के होने से लोगो में उत्साह बड़ती है और कला संस्कृति का भी संचार होता है। कलियुग में केवल एक मात्र हरिनाम से ही उध्दार हो सकता है। हरिनाम के अलावा कलियुग में भवसागर से पार होने का अन्य कोई भी उपाय नहीं है। इसलिए क्षेत्र के हर गांव में भाव भक्ति की धारा हमेशा बहनी चाहिए।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending