Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

पेयजल की गुणवत्ता के लिए पानी का लगातार परीक्षण करें लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जल संसाधन विभाग की बैठक लेकर कलेक्टर ने दिए निर्देश

Published

on

SHARE THIS

ललित साहू धमतरी, 21 अप्रैल 2020/ कलेक्टर  रजत बंसल ने आज अपराह्न लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जल संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक लेकर पेजयल आपूर्ति एवं तालाबों को भरने के संबंध में समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से यह स्पष्ट रूप से कहा कि पेयजल की गुणवत्ता को लेकर किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। पीलिया जैसे जलजनित रोग की एक भी शिकायत मिलने पर संबंधित के विरूद्ध सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधूरे निर्माण कार्यों को पूर्ण करने के लिए हरहाल में सोशल एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने के भी निर्देश बैठक में दिए।
आज अपराह्न 3.30 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा करते हुए विकासखण्डवार पेयजलापूर्ति के बारे में जानकारी ली। साथ ही नलजल योजना के तहत लंबित निर्माण कार्यों को पुनः शीघ्रता से प्रारम्भ कराने के लिए निर्देशित किया। गर्मी के मौसम को देखते हुए हैण्डपम्पों की स्थिति, भूजल स्तर और पानी की गुणवत्ता की स्थिति के लिए कलेक्टर ने जिला पंचायत की सी.ई.ओ. श्रीमती नम्रता गांधी को ग्राम पंचायतों से जानकारी मंगवाकर वास्तविक जानकारी लेने के लिए कहा। इसके अलावा उन्होंने नगरपालिक निगम क्षेत्रांतर्गत आपूर्ति होने वाले पेयजल की गुणवत्ता नियमित रूप से परीक्षण करने की बात कही। उन्होंने आगे कहा कि पीलिया जैसे जलजनित रोग की शिकायत कहीं से भी नहीं मिलनी चाहिए। ऐसी स्थिति में संबंधित अधिकारी पर सीधे सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए तथा पाइपलाइन के जाॅइन्ट की जांच सतत् करने के लिए भी निर्देशित किया। बैठक में कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने बताया कि जिले में कुल 9856 हैण्डपम्प हैं, जिनमें से 9570 वर्तमान में चालू स्थिति में हैं। 48 हैण्डपम्प का सुधार कार्य प्रगति पर है तथा 238 हैण्डपम्प भूजल स्तर के गिरने के कारण बंद हैं। इसी तरह जिले में 261 नल जल योजना स्वीकृत हैं जिनमें से 200 रनिंग कंडीशन में है तथा 32 कार्य लाॅकडाउन के कारण लंबित हंै। इस पर कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि पेयजल आवश्यक सेवा है जो कि प्रतिबंध से बाहर है, इसलिए सभी प्रगतिरत 32 में अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित कर कार्य तत्काल शुरू कराएं। कार्यपालन अभियंता ने बताया कि हैण्डपम्प संबंधी शिकायत अथवा जानकारी के लिए विभाग द्वारा टोल फ्री नंबर 18002330008 भी जारी किया गया है।
इसके अलावा कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग की समीक्षा करते हुए 15 मई से 15 जून के मध्य नहरों की साफ-सफाई कराने, नगर निगम के तालाबों को भरने आवश्यकतानुसार पानी छोडने, चेक डैम, स्टाॅप डैम का सुधार एवं मेंटेनेंस कार्य शीघ्रता से करने तथा विभाग में मनरेगा मद से संचालित निर्माण कार्यों को आगामी 15 जून से पहले हरहाल में पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी संभाग तथा जल संसाधन विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

नवनिर्वाचित कुर्रा के युवा सरपंच डमेश साहू ने लिया विधायक धनेन्द्र साहू से आशीर्वाद मुंह मीठा कराया

Published

on

SHARE THIS

 

 

काफी दिनों बाद ग्राम पंचायत कुर्रा कांग्रेस की झोली में धनेंद्र

कृष्णा मेश्राम पत्रकार नवापारा राजिम : ग्राम पंचायत कुर्रा के नवनिर्वाचित युवा सरपंच डमेश साहू अपने समर्थको और पंचों के साथ विधायक कार्यालय संगवारी गए और विधायक धनेंद्र साहू एव उपस्थित जन समूह को मिठाई खिलाकर सभी ने विधायक से आशीर्वाद लिया।इस अवसर पर विधायक श्रीसाहू ने नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचों से कहा कि काफी दिनों के बाद कुर्रा ग्राम पंचायत कांग्रेस की झोली में आया है आप लोग ईमानदारी से काम करना मेरा और पार्टी का नाम बदनाम मत होने देना।ग्राम पंचायत कुर्रा के लिए जिस चीज की भी आवश्यकता होगी।मुझे उसे अवगत कराना। शासन से उसकी स्वीकृति दिलाने का पुरजोर प्रयास करेंगे।ग्राम पंचायत कुर्रा के लोगो को अब तानाशाही सरपंच एवं भ्रष्टाचारी व्यक्ति से निजात मिल चुकी है। पूर्व भ्रष्ट सरपंच द्वारा जो शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है उसे कब्जा मुक्त करवाना नवनिर्वाचित सरपंच की जिम्मेदारी रहेगी। नवनिर्वाचित युवा सरपंच श्री डमेश साहू के साथ विधायक धनेन्द्र साहू से मिलने पंच तिजियाबाई, गीता गिलहरे, धनेश्वरी साहू, सुमन गिलहरे, डामनी गिलहरे, मेहतरू करकेल, गैंदलाल माहेश्वरी, शांतिबाई तारक, खेलावन तारक, अमरीका साहू, चंदा निर्मलकर, रूपई साहू, गोपी यादव, धनीराम यादव, कीर्ति ध्रुव, कामिन तारक एवं पूर्व उपसरपंच रामप्रताप गिलहरे, राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष भूपेश साहू, कुलेश्वर साहू सहित सैकडो ग्रामवासी उपस्थित थे।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

एएसपी बेमेतरा ने किया पुलिस अनुविभागीय कार्यालय बेरला, थाना बेरला एवं चौकी कंडरका का वार्षिक निरीक्षण

Published

on

SHARE THIS

अजीत सिंह राजपूत बेमेतरा : दिनाक 06.06.2023 को अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल ने पुलिस अनुविभागीय कार्यालय बेरला, थाना बेरला एवं चौकी कंडरका का वार्षिक निरीक्षण किया। एएसपी महोदय द्वारा कीट परेड निरीक्षण के दौरान साफ सुथरी वर्दी धारण करने एवं अनुशासन में रहने हेतु निर्देशित किया गया।

निरीक्षण के दौरान जप्ती माल रजिस्टर, एवं कैश बुक, माल खाना रजिस्टर का निरीक्षण करते हुए उचित रखरखाव करने एवं अद्यतन रखने हिदायत दिया गया। शास्त्र लाइसेंस, जरायाम, ग्राम अपराध पुस्तिका , गुम इंसान, मर्ग, शिकायत रजिस्टर का बारीकी से अवलोकन किया गया, स्थाई वारंट के निकाल पर जोर देते हुए लंबित अपराधों व शिकायत के शीघ्र निकाल पर जोर दिया गया, थाना/चौकी में आने वाले पीड़ित से उचित व्यवहार व उनके समस्याओं का शीघ्र निकाल करने निर्देशित किया गया।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बेरला श्री तेजराम पटेल, थाना प्रभारी बेरला निरी. नासिर खान, चौकी प्रभारी कड़रका, निरी. रंजीत प्रताप सिंह, सउनि केवल सिंह नेताम, दीनानाथ सिन्हा , रीडर प्रधान आरक्षक, चंद्रशेखर राजपूत, आर. राजेश नाथ योगी और थाना के अन्य अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे ।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

शिवसेना पार्टी का बैठक 11 जून रविवार को

Published

on

SHARE THIS

अजीत सिंह राजपूत बेमेतरा :  छत्तीसगढ़ शिवसेना जिला बेमेतरा प्रमुख दाऊ राम चौहान मैं एक आवश्यक बैठक रखा गया आगे चौहान ने बताया कि यह बैठक छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के आदेश अनुसार जिला बेमेतरा विश्राम गृह में एक विशेष बैठक आहूत की गई है उक्त बैठक मैं छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रदेश सचिव एच, एन, सिं ग पाली वार का आगमन हो रहा है जिनमें बेमेतरा जिले की समस्त पदाधिकारी एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं को उक्त बैठक में अधिक से अधिक उपस्थित होने की अपील की गई है समय दोपहर 12:00 बजे से सम्मानीय सभी पार्टी के समस्त पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को समय पर विशेष ध्यान देवें !

SHARE THIS
Continue Reading

Trending