खबरे छत्तीसगढ़
लॉकडाउन में भी तेजी से बनाए जा रहे हैं राशनकार्ड ,अब तक बनाए गए 29,683 नए राशनकार्ड ,छूटे हुए 44,394 नए सदस्यों के जोड़े गए नाम
रायपुर, 15 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों की सुरक्षा के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर प्रदेश के सभी गरीब परिवारों को दो माह का एकमुश्त निःशुल्क खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को जिलों में सभी लोगों को खाद्यान्न समय पर उपलब्ध कराने को कहा है। मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुरूप खाद्य विभाग द्वारा लॉकडाउन के दौरान राज्य के ऐसे पात्र हितग्राही जिनके राशनकार्ड नहीं बन पाए थे, उनके नये राशनकार्ड बनाये जा रहे है साथ ही परिवार के छूटे हुए सदस्यों का नाम भी राशनकार्डों में जोड़ने का काम तेजी से किया जा रहा है। खाद्य विभाग द्वारा लॉकडाउन प्रारंभ होने के बाद से अब तक प्रदेश में कुल 29,683 नए राशनकार्ड बनाए जा चुके हैं और पूर्व से बने राशनकार्डों में छूटे हुए लगभग 44,394 नए सदस्यों के नाम जोड़े जा चुके हैं। नए राशन कार्ड बनने और नाम जुड़ने से लोगों को इस विपदा की घड़ी में काफी राहत मिली।
खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के अन्त्योदय, प्राथमिकता, एकल निराश्रित, निःशक्तजन व अन्नपूर्णा श्रेणी के राशनकार्डधारियों को अप्रैल व मई 2020 माह का एकमुश्त चावल निःशुल्क वितरित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त सामान्य श्रेणी के राशनकार्डधारियों को भी 10 रूपए प्रति किलो रियायती दर पर चावल वितरित किया जा रहा है। राज्य के नागरिकों के साथ-साथ लॉकडाउन के कारण राज्य में फंसे अन्य प्रदेशों के श्रमिकों-गरीबों के लिए भी खाद्यान्न के समुचित प्रबंध संवेदनशीलता व तत्परता के साथ राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। लॉकडाउन के दौरान राज्य में खाद्य विभाग द्वारा जिला प्रशासन के माध्यम से अब तक 8.82 लाख लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा चुका है और लगभग 8.75 लाख लोगों को निःशुल्क राशन प्रदाय किया गया है। खाद्य विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने जिला कलेक्टरों से कहा है कि राशनकार्ड बनाने की प्रक्रिया सतत चलने वाली प्रक्रिया है। अतः राशनकार्ड बनाने के लिए छूटे हितग्राहियों से आवेदन प्राप्त होने पर तत्काल नियमानुसार राशनकार्ड बनाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
लाॅकडाउन के दौरान लोगों को राहत देने के लिए रायपुर जिले में 3086 नए राशन कार्ड बनाए गए, इनमें से 2582 बीपीएल और 504 एपीएल कार्ड है। रायपुर जिले में राशन कार्ड में एपीएल और बीपीएल श्रेणी के 4983 सदस्यों के नाम जोड़े गए। दुर्ग जिले में सर्वाधिक 7418 राशन कार्ड बनाए गए इनमें 987 बीपीएल और 6431 एपीएल राशन कार्ड है, दुर्ग जिले में 9963 लोगों के नाम राशन कार्ड में जोड़े गए, इसी प्रकार बलौदाबाजार जिले में 3783 नए राशन कार्ड बनाए गए और 802 सदस्यों के नाम जोड़े गए, राजनांदगांव जिले में 3367 नए राशन कार्ड बनाए गए और 4309 लोगों के नाम जोड़े गए, सरगुजा जिले में 2447 नए राशन कार्ड बनाए गए 1892 लोगों के नाम जोड़े गए, रायगढ़ जिले में 1158 नए राशन कार्ड बनाए गए तथा 2614 नाम जोड़े गए, कोरबा जिले में 1100 नए राशन कार्ड बनाए गए और 626 नाम जोड़े गए, दन्तेवाड़ा जिले में 1633 नए राशन कार्ड बनाए गए 695 नाम जोड़े गए, बस्तर जिले में 841 नए राशन कार्ड बनाए गए और 1544 नाम जोड़े गए, बीजापुर जिले में 598 नए राशन कार्ड बनाए गए और 435 नाम जोड़े गए हैं।
कांकेर जिले में 195 नए राशन कार्ड बनाए गए और 649 नए नाम जोड़े गए, कोण्डागांव जिले में 150 नए राशन कार्ड बनाए गए और 1894 नाम जोड़े गए, नारायणपुर जिले में 88 नए राशन कार्ड बनाए गए और 203 नए नाम जोड़े गए। इसी प्रकार सुकमा जिले में 292 नए राशन कार्ड बनाए गए और 595 नाम जोड़े गए, बिलासपुर जिले में 28 नए राशन कार्ड बनाए गए और 1510 नाम जोड़े गए, जांजगीर-चांपा जिले में 246 नए राशन कार्ड बनाए गए और 3056 नाम जोड़े गए, मुंगेली जिले में 44 नए राशन कार्ड बनाए गए और 289 नाम जोड़े गए, बालोद जिले में 209 नए राशन कार्ड बनाए गए और 247 नाम जोड़े गए, बेमेतरा जिले में 122 नए राशन कार्ड बनाए गए और 946 नाम जोड़े गए, कवर्धा जिले में 152 नए राशन कार्ड बनाए गए और 208 सदस्यों के नाम जोड़े गए, धमतरी जिले में 414 नए राशन कार्ड बनाए गए और 1842 नाम जोड़े गए, गरियाबंद जिले में 405 नए राशन कार्ड बनाए गए और 584 नाम जोड़े गए, महासमुंद जिले में 491 नए राशन कार्ड बनाए गए है और 1455 नाम जोडे़ गए, बलरामपुर जिले में 130 नए राशन कार्ड बनाए गए और 68 नाम जोड़े गए, जशपुर जिले में 64 नए राशन कार्ड बनाए गए और 1268 नाम जोड़े गए, कोरिया जिले में 479 नए राशन कार्ड बनाए गए और 949 नाम जोड़े गए, सूरजपुर जिले में 744 नए राशन कार्ड बनाए गए और 768 सदस्यों के नाम जोड़े गए।
खबरे छत्तीसगढ़
हमारे आने वाली पीढ़ी सामाजिक एकता और समरसता के बारे में रू-ब-रू होगी : मंत्री देवांगन
रायपुर, 12 सितम्बर 2024:सामाजिक एकता विपरीत परिस्थिति में भी एक दूसरे को मदद करने के लिए प्रेरित करती है। एकजुट रहना, मजबूत रिश्ते और मजबूत समाज के निर्माण में एकता विशेष महत्व रखता है। प्रदेश के अन्य समाज की भांति देवांगन समाज भी छत्तीसगढ़ के विकास में सहभागी है। यह समाज व्यापार और व्यवसाय के क्षेत्र में आगे आकर समाज को आगे ले जाने में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। इस आशय के उद्गार वाणिज्य उद्योग एवं श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने रायपुरा स्थित सत्यम विहार में परमेश्वरी भवन में आयोजित देवांगन समाज के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के आसंदी से कही। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हमें अपने बच्चों की शिक्षा-दीक्षा के प्रति विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत है, जिससे समाज तरक्की के राह पर आगे बढ़ सके।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आज देवांगन समाज की एकजुटता मिशाल है। हमारे आने वाली पीढ़ी भी सामाजिक एकता और समरसता के बारे में इसी तरह से मिशाल पेश करेगा। हमारा यह कर्तव्य है कि पारंपरिक और आधुनिक समाज की मुख्य धारा में सभी को शामिल कर सकें तो निश्चित रूप से वे समृद्ध व लाभान्वित हो सकते हैं। इससे समाज और मजबूत बन सकता है। इस अवसर पर मंत्री श्री देवांगन ने माता परमेश्वरी की पूजन अर्चना कर समाज की समृद्धि और खुशहाली की कामना की। मंत्री श्री देवांगन ने समाज के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को पद की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा की विष्णु देव सरकार आने के बाद हर योजना का तेजी से क्रियान्वयन किया जा रहा है। धरसीवा विधायक श्री अनुज शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप देवांगन, नरेंद्र देवांगन, किरण देवांगन, दद्दू देवांगन, ओम प्रकाश देवांगन सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
खबरे छत्तीसगढ़
कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक कॉन्फ्रेंस : मुख्यमंत्री 13 सितम्बर को करेंगे कानून व्यवस्था की समीक्षा
रायपुर, 12 सितम्बर 2024 :मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय 13 सितम्बर को राजधानी रायपुर में कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के साथ जिलों में कानून व्यवस्था सहित विभिन्न मुद्दों की समीक्षा करेंगे।
राजधानी रायपुर में आयोजित कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक कॉन्फ्रेंस स्थानीय न्यू सर्किट हाउस में प्रातः 10 बजे से शुरू होगी।
खबरे छत्तीसगढ़
खट्टी स्कूल में हुआ तिथि (न्योता) भोजन का आयोजन,बड़ी संख्या में ग्रामीण रहे उपस्थित
राधेश्याम सोनवानी,गरियाबंद:- आज शासकीय प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला खट्टी में तिथि (न्योता) भोजन तेजस्विनी शर्मा ने शैक्षिक उपलब्धि पर दिया । इस अवसर पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आर. पी. दास एवं विकासखण्ड स्रोत समन्वयक तेजेश शर्मा सहित शाला प्रबंधन समिति के सदस्य एवं पालक गण विशेष रूप से उपस्थित थे। जन्म दिवस, विशेष उपलब्धि एवं अन्य अवसरों पर तिथि ( न्योता )भोजन देने की कड़ी में आज शासकीय प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला खट्टी के विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों को तेजस्विनी शर्मा ने तिथि ( न्योता )भोजन दिया जिसमें विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आर .पी .दास एवं विकासखण्ड स्रोत समन्वयक तेजेश शर्मा एवं तेजस्विनी शर्मा के परिजनों ने अपने हाथों से विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों को भोजन परोस ख़ुशी में सबको अपना सहभागी बनाया । इस अवसर पर उपस्थित पालकों, शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ ही श्री दास एवं श्री शर्मा ने बधाई देते हुये उज्ज्वल भविष्य की कामना की। आज तेजस्विनी शर्मा ने प्राथमिक शाला के समस्त विद्यार्थियों को परिचय पत्र प्रदान कर अपनी ओर से उपहार दिया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता विप्लव घृतलहरे ने भी खट्टी पहुंचकर तेजस्विनी शर्मा को अपनी शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर कृष्ण कुमार शर्मा, अजय रोहरा,धर्मेन्द्र कुमार, दल प्रसाद साहू, शिवेश शुक्ला, चैनसिंह यादव, गिरीश शर्मा, डोमनलाल साहू, देवेंद्र कांशी, नारायण चंद्राकर, चित्रकान्त शर्मा, उत्प्ल यादव, निर्मला शर्मा, रेखा शर्मा, टोकेश्वरी आमदे, मीना यादव, ग्रामीण जन शांतुराम ध्रुव, गयाराम निषाद, रामप्रसाद ध्रुव,प्रभुराम यादव, शैलसिंह ध्रुव, परस राम, लीलाम्बर सिंह, कृष्णाराम ध्रुव, तामेश्वर यादव, धर्मेंद्र ध्रुव,ममता निषाद, चम्पा बाई, साधना चंद्राकर, रूखमणी यादव, कन्या बाई, परमेश्वरी ध्रुव, लोमीन बाई, अश्वनी बाई, पूर्णिमा कमार,चमेली ध्रुव,संगीता देवांगन,डिगेश्वरी ध्रुव,खिलेश्वरी बाई सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
-
खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन को बाहुबलियों के कब्जे से कराया गया मुक्त
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
पांचवीं कक्षा पढ़ने वाला बच्चे ने लगाई फांसी घर के अन्दर से दरवाजा था बंद पिता ने कुछ दिन पहले तम्बाकू खाने से किया था मना पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी आगे कार्यवाही जारी
-
खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
शिक्षा में नवाचार, कौन बनेगा करोड़पति के तर्ज पर कौन बनेगा सैकड़ापति का आयोजन करते हैं शिक्षक गुलाब सिन्हा
-
खबरे छत्तीसगढ़3 days ago
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का बैठक संपन्न….
-
खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
शंकरगढ़ विकास खण्ड स्तरीय शिक्षक दिवस समारोह बहुत ही धूम धाम से मनाया गया
-
खबरे छत्तीसगढ़2 days ago
प्रदेश स्तरीय ओबीसी दिवस आज पेंड्री में मनाया गया
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की धर्मपत्नी का निधन, आज गृहग्राम में किया जाएगा अंतिम संस्कार
-
खबरे छत्तीसगढ़4 days ago
भाजपा सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए सौरभ अग्रवाल ने सुनी ग्रामीणो की मांग