Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

उमरगांव में तेंदुआ की आहट ,ग्रामीणों को दिया दिखाई , लोगों में दहशत

Published

on

SHARE THIS

ललित साहू धमतरी ।नगरी विगत दिनों से लॉक डाउन के चलते क्षेत्र में आवागमन प्रभावित हुई है जिस वजह से जंगली जानवर अब गांव में आने लगे हैं रविवार से लगातार ग्राम पंचायत उमरगांव में ग्रामीणों के द्वारा तेंदूऐ का हलचल देखने की जानकारी मिल रही है जिस पर ग्रामीण जनों का कहना है कि गांव में तेंदुए आने से जनधन को हानि पहुंच सकता है साथ ही तेंदुए ने एक बार फिर रात्रि 8:00 बजे सोमवार को गांव में दस्तक दी और दो बछड़े व एक कुत्ते का शिकार किया जिसमें दो बछड़े घायल हुए हैं और कुत्ते को अपने साथ घसीटते हुए खेतों की ओर ले गया वही मोहल्ले के अंदर तेंदुए को देखने का दावा ग्रामीण जन कर रहे वही परमिला निषाद ने बताया कि वहा बच्चे के साथ घर के आंगन में बैठी थी तभी अचानक तेंदुए ने हमला किया जिस पर उसने अपने बच्चे को घर के अंदर ले जाकर तेंदुआ से बाल बाल बचाने की जानकारी दी जिसकी शिकायत ग्राम पंचायत के सरपंच सुरेस मरकाम के द्वारा वन विभाग वीरगुड़ी रेंज को की गई जिस पर वन परिक्षेत्र अधिकारी नेताम के द्वारा इस मामले को संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्यवाही की गई एवं ग्रामीण जनों के साथ मिलकर तेंदुआ के गांव में पाए गये निशान का निरीक्षण कर कंफर्म किया गया कि वे निशान तेंदुए का ही है जिस पर उन्होंने ग्रामीण जनों को सावधानी बरतने की बात कही है एवं बच्चों को घर से बाहर नही निकालने को कहा व किसी भी नागरिक को रात में या दिन में खेत की ओर जाने के लिए मना किया गया है साथ ही सभी को घर में रहकर संयम बरतने के लिए निवेदन परिक्षेत्र अधिकारी के द्वारा की गई है । व वन परीक्षेत्र वीरगुड़ी की अधिकारियों की ड्यूटी ग्राम पंचायत उमरगांव में लगाई गई है यह जानकारी उनके द्वारा दी गई।

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

महिलाओं के खाते में पहुंची महतारी वंदन योजना की तीसरी किश्त : विष्णुदेव साय

Published

on

SHARE THIS

रायपुर :  विष्णु सरकार ने महतारी वंदन योजना के अंतर्गत तीसरी किश्त महिलाओं के खाते में ट्रांसफर कर दी है। जिसके तहत प्रदेश की 70 लाख से अधिक महिलाओं को एक-एक हजार की राशि उनके खातों में पहुंचाई गई है। सीतापुर की चुनावी सभा में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने आज महतारी वंदन योजना की तीसरी किश्त दे दी है। उन्होंने सभी माताओं-बहनों से अपना-अपना खाता चेक करने की बात कही।

गौरतलब है कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आज दिनांक 01.05.2024 को महतारी वंदन योजना की तृतीय किश्त अर्थात् तृतीय माह की सहायता राशि का भुगतान किया गया है। महतारी वंदन योजना प्रदेश में 01 मार्च 2024 से लागू की गयी है तथा मार्च माह की सहायता राशि दिनांक 10.03.2024 को महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन करते हुए की गयी थी। माह अप्रैल की सहायता राशि दिनांक 03.04.2024 को भुगतान की गयी थी। माह मई 2024 की सहायता राशि का भुगतान 01.05.2024 को किये जाने हेतु प्रकिया अपनाई गई तथा माह मई की सहायता राशि हेतु कुल रु. 654.90 करोड़ का भुगतान किए जाने की प्रक्रिया की गयी है। इनमें से 63,59,226 हितग्राहियों को आधार लिंक खातों के आधार पर डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया जा रहा है. जिसके अंतर्गत उनके आधार से लिंक हुए बैंक खाते में सहायता राशि प्राप्त होगी तथा 6.48.004 हितग्राहियों को, जिनके खाते आधार से लिंक नहीं है, उन्हें एनईएफटी के माध्यम से उनके खाते में भुगतान किया जा रहा है। पूरे प्रदेश में 70.26.452 हितग्राहियों का चिन्हांकन किया गया था, जिनमें से 70,12.417 आवेदन स्वीकृत किए गए थे। अद्यतन स्थिति में मृत हुए हितग्राही एवं अपात्र हितग्राहियों को सूची से हटाते हुए माह मई में कुल 70,07,230 हितग्राहियों के भुगतान की कार्यवाही की गयी है।

 

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

मुख्य न्यायाधीश ने रायपुर कोर्ट परिसर के पोस्ट ऑफिस का किया उद्घाटन

Published

on

SHARE THIS

रायपुर :  छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति रमेश सिन्हा ने बुधवार को जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर रायपुर में सब पोस्ट ऑफिस का उद्घाटन वर्चुअली किया। उदघाटन समारोह में न्यायमूर्ति पार्थ प्रतीम साहू, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय एवं पोर्टफोलियो जज जिला रायपुर भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में न्यायमूर्तिगण छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, रजिस्ट्रार जनरल एवं रजिस्ट्री के अन्य अधिकारी, छत्तीसगढ राज्य न्यायिक अकादमी के समस्त अधिकारी, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारी, सभी जिले के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, परिवार न्यायालय के न्यायाधीश, वर्चुअल माध्यम से उपस्थित हुए। प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ रायपुर के न्यायाधीश, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष, सचिव एवं अन्य सदस्य, पोस्ट ऑफिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, मीडिया कर्मी भी उपस्थित हुए।

स्वागत उद्बोधन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अब्दुल ज़ाहिद कुरैशी ने दिया। मुख्य न्यायाधिपति श्री सिन्हा ने कहा कि राज्य के समस्त जिला न्यायालयों में श्रेष्ठ अधोसंरचना उपलब्ध कराने छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय प्रतिबद्ध है, और रायपुर में सब पोस्ट ऑफिस का उद्घाटन इसी ओर आगे बढ़ने का एक कदम है। यह सबपोस्ट ऑफिस, सभी के लिए उपयोगी होगा। इस प्रकार की अधोसंरचना विकास से ऐसे जरूरत मंद लोगांे को जो कि शीघ्र न्याय की आशा रखते हैं उनको तीव्र गति से न्याय मिलने मे आसानी होगी। कार्यक्रम का संचालन कु. सौम्या राय व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ श्रेणी ने धन्यवाद प्रस्ताव मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दिग्विजय सिंह ने दिया ।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : शराब की दुकानें रहेगी बंद, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

Published

on

SHARE THIS

कोरिया: छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान सम्पन्न हो गया है। वहीं तीसरे और अंतिम चरण का मतदान 7 मई को होना है। इसी बीच अब तीसरे चरण के मतदान से पहले मदिरा प्रेमियों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। बता दे कि जिले में लोकसभा चुनाव को निष्पक्षतापूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से 05 मई से 07 मई मतदान समाप्ति तक जिले में शुष्क दिवस घोषित किया गया है। बता दें कि इन दो दिन जिले में लोकसभा चुनाव को निष्पक्षतापूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से 05 मई से 07 मई मतदान समाप्ति तक जिले में शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इस दौरान जिले की सभी मदिरा दुकानें बंद रखने के आदेश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने दिए है।

 

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending