क्राइम
*नाबालिग से गैंग रेप करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार , भेजे गये जेल ,एक महिला भी शामिल 1अन्य आरोपी फरार, नाबालिग ने कल थाने मे दर्ज कराई थी रिपोर्ट*
तपेश शर्मा संवाददाता सक्ती । नाबालिग के साथ गैंग रेप के मामले मे आरोपी दंपत्ति सहित 5 लोगों को गिरफ्तार कर सक्ती पुलिस ने जेल भेज दिया है वहीं 1आरोपी अब भी फरार बताया जा रहा है। इस मामले में पीड़िता ने कद 18 फरवारी को थाने पहुंचकर पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई जिसके बाद धारा 114, 366(ए), 376(2) (घ) भादवि, 6 पास्को एक्ट पंजीबद्ध कर पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी की है।
बता दें कि सक्ती थाना क्षेत्र में गैंग रेप के बाद नाबालिग पहॅुची और उसने खुद के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की दर्दनाक कहानी पुलिस को बताई थी। जिसके बाद सक्ती पुलिस ने धारा 376 और 6 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों के तलाश मे जुटी गई थी और आखिरकार 24 घंटे के अंदर पुलिस को सफलता भी मिल गई दुष्कर्म में संलिप्त दंपत्ति सहित 5 आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है वहीं 1 आरोपी फरार है जिसकी तलाश जारी है।
बता दें कि सभी अरोपी स्थानीय है। इस संबंध में शोभराज अग्रवाल एसडीओपी सक्ती ने बताया कि पीड़िता मुंबई के एक आश्रम में रहती थी जहां पर उसके साथ शारिरिक और मानसिक प्रताड़ना की गई तब वह वहां से भाग कर अपने घर जशपुर जाने निकली थी। इस दौरान 13 फरवारी को रायगढ़ से सक्ती पहुंच गई और सक्ती के स्टेशन में उसे अनजान दंपत्ति मिले जिन्होंने आसरा देने की नियत से उसे अपने घर पर रख लिया। एक.दो दिन बाद महिला के पति ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया जिसकी जानकारी उसने महिला को दी तब उस महिला ने नाबालिग को फटकार लगाते हुए चुप करा दिया और अपने घर में ही बंधक बनाए रखा वहीं चार लोगों ने उसी घर में बारी.बारी से नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया जहॉ उसे आसरा दिया गया था। पीड़िता बड़ी मुश्किल से दंपत्ति के चंगुल से भागकर थाने पहुंची और अपनी आपबीती सुनाई। इस मामले में एसडीओपी शोभराज अग्रवाल ने बताया कि नाबालिग की रिपोर्ट पर उक्त दंपत्ति और चार अन्य लोगों के खिलाफ धारा 376 और पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत जुर्म दर्ज कर जांच कर रही थी ।
क्राइम
ठेकेदार नें अपने कर्मचारी की हत्या की
रायपुर :कचना इलाके में एक ठेकेदार नें अपने कर्मचारी की हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला खम्हारडीह थाना इलाके के कचना स्थित रहेजा निर्वाणा सोसाइटी का है। यहां एक ठेकेदार प्रेम साहू ने जेसीबी चालक सुंदरलाल साहू की हत्या कर दी। उसने सुंदरलाल साहू पर लकड़ी के बत्ते से हमला कर दिया। इससे सुंदरलाल साहू की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही खम्हारडीह पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई कर रही है।
बता दें कि छोटी दिवाली की रात राजधानी के खम्हारडीह इलाके के ही अवंति विहार इलाके में एक 72 वर्षीय बुजुर्ग रत्नेश्वर बनर्जी की हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं उनकी पत्नी पर भी जानलेवा हमला किया गया। पुलिस को मृतक के घर रह रहे किराएदारों पर हत्या का शक है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
क्राइम
दोस्त ने रात में कॉल करके बुलाया, सुबह मिली डेड बॉडी, फ्रेंड का भी रेलवे ट्रैक पर मिला शव
गोंडा: जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पुलिस को भी उलझा कर रख दिया है। दरअसल, गोंडा जिला मुख्यालय के कोतवाली नगर इलाके में दो शव मिलने से हड़कंप मच गया। इनमें से एक युवक की चाकू गोदकर हत्या की गई थी, जबकी उसके दोस्त का शव रेलवे ट्रैक पर कटा हुआ मिला। परिजनों का कहना है कि जिस युवक की ट्रेन से कटकर मौत हुई है उसी ने रात में कॉल करके अपने दोस्त को बुलाया था। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
चाकू गोदकर की गई हत्या
मामले की जानकारी देते हुए एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के पीछे शुक्रवार की सुबह एक युवक के शव मिलने की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर साक्ष्यों को इकट्ठा किया और फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि मृतक की पहचान परेड सरकार निवासी विजय पांडेय (22) के रूप में हुई। शुरुआती जांच में मृतक के शव पर चाकू से हमले के निशान मिले हैं।
दोस्त ने कॉल करके बुलाया था
चाकू गोदकर जिस युवक की हत्या की गई, उसके परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को तड़के करीब तीन बजे विजय के मोबाइल पर किसी की कॉल आई, जिसके बाद वह बाहर निकल गया था। बाद में वह वापस लौटकर आया ही नहीं। पुलिस ने परिजनों के हवाले से बताया कि विजय के मोबाइल पर उसके दोस्त दीपक पांडेय की कॉल आई थी, जिसके बाद विजय अपने परिजनों को बताकर घर से निकल गया।
बुलाने वाले दोस्त का भी मिला शव
एसपी ने बताया कि थोड़ी देर बाद कटरा बाजार थाना क्षेत्र के गोंडा-लखनऊ रेल मार्ग पर छिटनापुर रेलवे फाटक पर एक युवक के ट्रेन से कटने की सूचना मिली। सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद मृतक की पहचान दीपक पांडेय (24) के रूप में की गई। उन्होंने बताया कि विजय की मोटरसाइकिल रेलवे फाटक से थोड़ी दूरी पर बरामद हुई। इसके बाद दीपक के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। एसपी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।
क्राइम
ऑनलाइन ट्रेडिंग का लालच,डिजिटल अरेस्ट से 50 लाख की ठगी का शिकार हुआ युवक ..
23 अक्टूबर 2024:- हिमाचल प्रदेश में भी डिजिटल ठगी और डिजिटल फ्रॉड के मामले सामने आ रहे हैं. इसमें फंसकर लोग न केवल अपना धन बल्कि जान भी गंवा रहे हैं. जिला कांगड़ा में भी ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन अगर बात करें रजिस्टर मामलों की, तो अभी तक एक मामला ही रजिस्टर हुआ है. ऑनलाइन ट्रेडिंग में सात गुना मुनाफा कमाने के चक्कर में बैजनाथ के एक युवक ने 50.15 लाख रुपये ठगों के हाथों लुटा दिए. युवक एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और पहले भी ऑनलाइन ट्रेडिंग करता रहा है.
शेयर खरीदने का दिया झांसा
व्हाट्सएप ग्रुप में युवक को ठगों ने ऐसे शेयर खरीदने का झांसा दिया, जो उससे न खरीदे जाने वाले थे. इसमें युवक ने इस साल अगस्त से करीब 10 ट्रांजैक्शन में 50.15 लाख रुपये की राशि ठगों के हाथों लूट दी. ठगी का शिकार होने का एहसास होने पर युवक ने साइबर थाना धर्मशाला में मामले की शिकायत की है. जानकारी के अनुसार, कुछ माह पूर्व शिकायतकर्ता के मोबाइल पर एक नंबर से व्हाट्सएप मैसेज आया, जिससे मिले लिंक से वह एक ग्रुप में जुड़ गया.
ठगी के तरीके
वहां उसे शेयर मार्केट में ऑनलाइन ट्रेडिंग के लिए झांसा दिया गया. उन्होंने युवक से कहा कि ट्रेडिंग के बदले उसे लगाए गए रुपये के सात गुने रुपये दिए जाएंगे. इसके बाद युवक ने विभिन्न तिथियों में 10 से अधिक बार लगाते हुए अलग-अलग खातों में 50.15 लाख रुपये डाल दिए. शुरू में रिफंड मिलता दिखाया गया, लेकिन रुपये निकालने का प्रयास करने पर और पैसे की मांग की गई. एएसपी नॉर्थ जोन साइबर थाना धर्मशाला प्रवीण धीमान ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है.
एसपी का बयान
एडीशनल एसपी साइबर थाना कांगड़ा प्रवीण धीमान ने बताया कि जल्दी और आसानी से धन कमाने के लालच की वजह से लोग इस धोखाधड़ी में फंस रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले साल 2 मामले जिला कांगड़ा में आए थे, जिनमें 1 करोड़ की ठगी हुई थी, जबकि इस साल 50 लाख की ठगी का एक मामला दर्ज किया गया है.
- आस्था7 days ago
Aaj Ka Rashifal 25 October 2024:जानिए राशि के अनुसार आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं
- आस्था6 days ago
नरक चतुर्दशी पर जरूर करें 4 काम, माता लक्ष्मी का मिलेगा आशीर्वाद..
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
आमने-सामने मोटर सायकल सवार टकराये दोनों बाल बाल बचे
- खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
युवक की लाश मिलने से सनसनी- क़त्ल की आशंका तहकीकात करने जुटी पुलिस
- आस्था6 days ago
धनतेरस पर क्या तुलसी खरीद सकते हैं? इस पौधे को धनत्रयोदशी के दिन घर में लाने से क्या परिणाम मिलते हैं, जानें
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय महासंघ के संस्थापक केंद्रीय अध्यक्ष आचार्य डॉक्टर श्री कीर्ति भूषण पांडेय का हृदयाघात से निधन
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
अम्बिकापुर विधायक अग्रवाल केआतिथ्य में संपन्न हुआ करमा प्रतियोगिता
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायतों का आम निर्वाचन 2024 -25