खबरे छत्तीसगढ़
लोकसेवको ने उठाया लोकसेवा का बीड़ा,जिले के सभी डिप्टी कलेक्टरों ने किया खाद्यान बैंक में खाद्यान किट का दान
एस एच अजहर दंतेवाड़ा,1अप्रैल 2020।30 मार्च को जिला प्रशासन द्वारा खाद्यान बैंक की स्थापना की गयी तथा स्वयंसेवी संस्थाओं सहित दानदाताओं से अपील की गयी की अपने हिसाब से तैयार कर खाद्यान किट का दान करें, जिसका असर यह हुआ कि कई संस्थानों सहित स्वंमसेवी पर प्रभाव पड़ा, और लगातार कई दानदाता सामने आने लगे हैं, इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज जिले के तमाम सयुंक्त कलेक्टर अभिषेक अग्रवाल, एसडीएम दंतेवाड़ा लिंगराज सिदार,एसडीएम बड़े बचेली श्री प्रकाश भारद्वाज, तथा अन्य डिप्टी कलेक्टर सुश्री आस्था राजपूत, सुश्री प्रीति दुर्गम तथा मनोज बंजारे ने खाद्यान बैंक में 100 किलोग्राम आलू, 50किलोग्राम प्याज़ तथा डेढ़ क्विंटल चावल का दान किया, जिला प्रशासन सभी से अपील करता हैं कि आप सभी संकट की घड़ी में मुक्तहाथों से दान कीजिए।
*जैन समाज ने किया 100 खाद्यान किट का दान*
कोविड-19 के फैलाव को रोकने जिस तेजी से शासन- प्रशासन कार्य कर रहा है, उसी तेजी से समाजसेवी संगठन भी सामने आ कर सहयोग कर रहे हैं, जिला प्रशासन दंतेवाड़ा के अपील पर जैन समाज गीदम की ओर से खाद्यान बैंक में 100 किट खाद्यान दान किया गया, समाज के प्रमुखों ने आगे आकर संकट की इस घड़ी में लोगों तक मदद पहुंचाने खाद्यान किट का दान किया ।
खबरे छत्तीसगढ़
गाय से टकराई बाइक, 2 युवक गंभीर रूप से घायल
गरियाबंद: जिले में एक सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना फिंगेश्वर- राजिम मुख्य मार्ग पर सूखा नदी के पुल के समीप हुई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर सड़क पर अचानक आई गाय से टकरा गए। इस हादसे में दोनों युवकों को गंभीर चोटें आईं। दोनो की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
घटना में घायल दोनों युवक फिंगेश्वर के ग्राम रानीपरतेवा के निवासी हैं। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, फिंगेश्वर में भर्ती कराया गया।
स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें रायपुर के लिए रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार बाइक की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे वाहन पर नियंत्रण खो बैठने के बाद यह दुर्घटना हुई। सड़क पर गाय के अचानक आ जाने से युवकों के पास ब्रेक लगाने या दिशा बदलने का कोई समय नहीं था, जिसके चलते वे सीधे टकरा गए। इस हादसे ने क्षेत्र में सड़क सुरक्षा के प्रति चिंता बढ़ा दी है, खासकर मुख्य मार्गों पर आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या और वाहनों की तेज गति को लेकर।
खबरे छत्तीसगढ़
लोमड़ी के हमले से 6 लोग घायल, सभी की हालत गंभीर
कोरबा: जिले में एक बार फिर लोमड़ी का आतंक देखने को मिला है। इस बार विकासखंड पाली के ग्राम बतरा और पोड़ी में लोमड़ी ने 6 लोगों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया है, जिनमें बच्चे, महिला और वृद्ध शामिल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। वहीं, लोमड़ी के हमले से दोनों गांवों के ग्रामीणों में वन विभाग को लेकर काफी नाराजगी है।
बता दें कि ताजा मामला गुरुवार रात का है।.पोड़ी निवासी गीता बाई जंगल की ओर गई थीं, जहां उन पर अचानक लोमड़ी ने हमला कर दिया। इसी तरह अलग-अलग घटनाओं में अब तक 5 अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिनमें नगराहीपारा निवासी योगेश कुमार राज (11), अंश वीर मरावी (11) और बुजुर्ग लाला राम मरावी (75) पर लोमड़ी ने हमला किया। सोनसरी में नदी किनारे राजेंद्र कुमार टेकाम (13) और रितु कुमारी (11) पर भी हमला हुआ। इस घटना से ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति नाराजगी है, जो लोमड़ी को पकड़ने में अब तक असमर्थ रहा है।
खबरे छत्तीसगढ़
जिलास्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगी विधायक रेणुका सिंह
कोरिया 31 अक्टूबर 2024: छत्तीसगढ़ शासन ने छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आगामी 5 नवम्बर को होने वाले जिलास्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मुख्य अतिथियों की सूची जारी कर दी गई है। बैकुंठपुर के शासकीय आदर्श रामानुज हाईस्कूल के मिनी स्टेडियम में आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भरतपुर-सोनहत विधानसभा के विधायक श्रीमती रेणुका सिंह होंगी।
राज्योत्सव की तैयारियां जोरों पर चल रही है, विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल भी लगाए जाएंगे।
- आस्था7 days ago
Aaj Ka Rashifal 25 October 2024:जानिए राशि के अनुसार आपका दिन कैसा रहेगा और किन उपायों से इसे आप बेहतर कर सकते हैं
- आस्था6 days ago
नरक चतुर्दशी पर जरूर करें 4 काम, माता लक्ष्मी का मिलेगा आशीर्वाद..
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
आमने-सामने मोटर सायकल सवार टकराये दोनों बाल बाल बचे
- खबरे छत्तीसगढ़7 days ago
युवक की लाश मिलने से सनसनी- क़त्ल की आशंका तहकीकात करने जुटी पुलिस
- आस्था6 days ago
धनतेरस पर क्या तुलसी खरीद सकते हैं? इस पौधे को धनत्रयोदशी के दिन घर में लाने से क्या परिणाम मिलते हैं, जानें
- खबरे छत्तीसगढ़5 days ago
ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय महासंघ के संस्थापक केंद्रीय अध्यक्ष आचार्य डॉक्टर श्री कीर्ति भूषण पांडेय का हृदयाघात से निधन
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
अम्बिकापुर विधायक अग्रवाल केआतिथ्य में संपन्न हुआ करमा प्रतियोगिता
- खबरे छत्तीसगढ़6 days ago
नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायतों का आम निर्वाचन 2024 -25