Home चुनाव प्रधानमंत्री मोदी आज जम्मू-कश्मीर में करेंगे चुनावी शंखनाद, कुरुक्षेत्र में भी करेंगे...

प्रधानमंत्री मोदी आज जम्मू-कश्मीर में करेंगे चुनावी शंखनाद, कुरुक्षेत्र में भी करेंगे रैली

1
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर में चुनावी शंखनाद करेंगे. वह जम्‍मू-कश्‍मीर में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी बीजेपी प्रत्‍याशियों के लिए वोट मांगेंगे. घाटी में चुनाव घोषणा के बाद पीएम मोदी का यह पहला दौरा है. पीएम मोदी की रैली से पहले किश्‍तवाड़ में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए. ऐसे में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं.

तय कार्यक्रम के मुताबिक, पीएम मोदी डोडा जिले में रैली करेंगे, जहां पिछले कई महीनों से आतंकी हमले हो रहे हैं. रैली डोडा स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगी. वहीं, प्रधानमंत्री मोदी आज हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में कुरुक्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. हरियाणा के आगामी चुनावों के लिए यह रैली बेहद अहम मानी जा रही है. बीजेपी नेताओं का मानना ​​है कि पीएम मोदी की यात्रा से न केवल कुरुक्षेत्र में, बल्कि आसपास के जिलों करनाल, अंबाला, कैथल और यमुनानगर में भी पार्टी उम्मीदवारों की चुनावी संभावनाएं मजबूत होंगी.