Home देश लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को दी धमकी

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को दी धमकी

1
0

इस वक्त बिहार के पूर्णिया जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने धमकी दी है. जानकारी के अनुसार लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने आज सुबह करीब 9.25 बजे पप्पू यादव को फोन कॉल कर लफड़े में नहीं पड़ने की बात कहते हुए धमकी दी है. सांसद पप्पू यादव ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने आज सुबह करीब 9.25 बजे पप्पू यादव को फोन कॉल कर लफड़े में नहीं पड़ने की बात कहते हुए धमकी दी है. सांसद पप्पू यादव ने इस संबंध में पुलिस से शिकायत करते हुए एक ऑडियो भी शेयर किया है, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य और पप्पू यादव के बीच बातचीत है. पप्पू यादव के तरफ से जारी इस वीडियो और ऑडियो क्लिप में सुना जा सकता है कि दूसरे तरफ से खुद को लॉरेंस बिश्नोई का आदमी बताते हुए वह कहता है कि आप क्यों इस लफड़े में पढ़ते हो. लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ क्यों बयान देते हो. आपसे कई बार बात करने की कोशिश की गई आप फोन क्यों नहीं उठा रहे हो. उधर से सीधा धमकी मिलता है कि आप इस लफड़े में मत पड़ो.

हालांकि ऑडियो में सांसद पप्पू यादव कहते हैं कि यह राजनीतिक बयान है. लेकिन, दूसरे तरफ से धमकी दी जाती है कि हमारे मामले में मत पड़ो. आप अपना काम करो अपने काम से मतलब रखो. ऑडियो में कहा जा रहा है कि आपको हम लोगों ने बड़ा भाई माना है बड़ा भाई बन के रहो तो अच्छा रहेगा. हालांकि इस बाबत पूछे जाने पर पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने कहा कि अभी तक उनके जानकारी में यह मामला नहीं आया है. बता दें, पप्पू यादव ने बीते दिनों लॉरेंस बिश्नोई को दो टके का अपराधी बताते हुए कहा था कि अगर कानून इजाजत थे तो वह 24 घंटे में इनको सबक सीखा देंगे.

वहीं लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिलने के बाद सांसद पप्पू यादव ने DGP आलोक राज को कॉल कर पूरी घटनाक्रम की जानकारी दी है. डीजीपी से बातचीत के दौरान पप्पू यादव ने उनसे सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. DGP आलोक राज ने पप्पू यादव को पूरे मामले की लिखित शिकायत पूर्णिया रेंज के IG राकेश राठी से करने को कहा है. DGP आलोक राज के बात पर पप्पू यादव ने पूर्णिया रेज के IG राकेश राठी को लिखित शिकायत कर दी है. IG के निर्देश पर पूर्णिया SSP पूरे मामले की जांच में जुटे हैं. पप्पू यादव के पास से धमकी का ऑडियो क्लिप मंगवाकर उसकी जांच शुरू करवा दी है.

वहीं सांसद पप्पू यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर बिश्नोई गैंग गैंग के धमकी के बाद सुरक्षा घेरा बढ़ाने का आग्रह किया है. पप्पू यादव ने धमकी के बावजूद बिहार के गृह विभाग और केंद्रीय गृह मंत्रालय पर निष्क्रियता का भी आरोप लगाया है. वहीं पप्पू यादव ने अपनी सुरक्षा  Y श्रेणी से बढ़ाकर Z श्रेणी देने की मांग की है.