Home छत्तीसगढ़ डोंगरगढ में नवरात्रि के अवसर पर डोंगरगढ़ मेले के दौरान दर्शनार्थियों के...

डोंगरगढ में नवरात्रि के अवसर पर डोंगरगढ़ मेले के दौरान दर्शनार्थियों के लिए अतिरिक्त सुविधा हेतु आवश्यक व्यवस्था की गयी है

43
0
रायपुर (विश्व परिवार)। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मॉ बम्लेश्वरी मंदिर, डोंगरगढ में नवरात्रि पर्व (दिनांक 15 से 23 अक्टूबर, 2023 तक) मेला में जाने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये रेलवे प्रशासन द्रारा गाडियों का अस्थायी ठहराव एवं कुछ गाड़ियो का विस्तार की सुविधा प्रदान की जा रही है ।
    उपरोक्त गाड़ियों के डोंगरगढ़ व रायपुर तक अस्थायी विस्तार के साथ ही साथ कुछ दूरगामी एक्सप्रेस ट्रेनों का भी डोंगरगढ़ में दिनांक 15 से 23 अक्टूबर, 2023 तक अस्थायी ठहराव दिया जा रहा हैं जो इस प्रकार है :-
01.  08742 / 08741 गोंदिया-दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेजर स्पेशल को रायपुर तक विस्तारित की जा रही है ।
02.   दिनांक 15 से 23 अक्टूबर, 2023 तक डोंगरगढ रेलवे स्टेशन में ठहराव की सुविधा  है ।
__________  ____________  ___________  ___________

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here