Home मनोरंजन शाश्वरी वाघ ने वर्कआउट की तस्वीरें शेयर कर फैंस को किया मोटिवेट

शाश्वरी वाघ ने वर्कआउट की तस्वीरें शेयर कर फैंस को किया मोटिवेट

0

शारवरी के बॉलीवुड करियर को अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है, लेकिन वह ऐसी फिल्में और किरदार कर रही हैं जो बतौर कलाकार उन्हें चुनौती दें। उन्होंने ‘मुंजया’, ‘महाराज’ और ‘वेदा’ जैसी कुछ फिल्में कीं, जिसमें शानदार अभिनय किया। अब वह अगले साल आलिया भट्ट की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘एल्फा’ में नजर आएंगी। इस फिल्म को शिव रावेल निर्देशित कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि यह फिल्म एक स्पॉय थ्रिलर होगी। इसमें आलिया और शारवरी के किरदार एक्शन करते हुए नजर आएंगे। यही कारण है कि वह अब अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वर्कआउट मोटिवेशन फैंस के साथ साझा किया। 

शारवरी की दिवाली खत्म एल्फा शुरू 
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शारवरी ने लिखा दिवाली खत्म,एल्फा शुरू। साथ ही उन्होंने मंडे मोटिवेशन का हैशटैग भी दिया। इसी कैप्शन के साथ शारवरी ने अपनी वर्कआउट की तस्वीरें भी साझा कीं। इन तस्वीरों में वह बहुत मेहनत करती हुईं और पसीना बहाती हुईं नजर आईं। 

मुंजया की सफलता से काफी खुश 
कुछ महीनों पहले रिलीज हुई फिल्म ‘मुंजया’ में भी शारवरी का किरदार काफी अलग था। यह फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई। इस फिल्म की सफलता से शारवरी काफी खुश हैं। इसके अलावा उन्होंने फिल्म ‘महाराज’ और ‘वेदा’ में भी अपने अभिनय से दर्शकों को प्रभावित किया है। आगे भी वह अलग तरह के किरदार करना चाहती हैं। 

सनी कौशल के साथ रिश्ता 
शारवरी और सनी कौशल के बीच एक खास रिश्ता है इस पर दोनों कुछ कहते नहीं हैं, लेकिन अकसर ही इनको साथ देखा जाता है। ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। शारवरी और सनी को अकसर ही फैमिली फंक्शन और दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए देखा जाता है। साथ ही वह विक्की कौशल और कैटरीना कैफ को भी काफी पसंद करती हैं उनका काफी सम्मान करती हैं।