Home मनोरंजन अक्षय कुमार के बाद ये साउथ एक्टर बनेगा छत्रपति शिवाजी महाराज…

अक्षय कुमार के बाद ये साउथ एक्टर बनेगा छत्रपति शिवाजी महाराज…

1
0

Mumbai:- छत्रपति शिवाजी महाराज पर कई फिल्में बन चुकी हैं, जिन्हें जनता का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. अब भी कई फिल्मों पर काम चल रहा है. इसमें रितेश देशमुख की ‘राजा शिवाजी’ और अक्षय कुमार की ‘वेडात मराठे वीर दौडले सात’ शामिल है. एक पिक्चर में जहां अक्षय कुमार शिवाजी का रोल कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर रितेश भी अपनी फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार निभाएंगे. अब एक और फिल्म का ऐलान हो गया है, जिसपर लंबे वक्त से काम चल रहा था. दरअसल ‘द प्राइड ऑफ भारत- छत्रपति शिवाजी महाराज’ 21 जनवरी, 2027 में रिलीज होने वाली है.‘द प्राइड ऑफ भारत- छत्रपति शिवाजी महाराज’ को संदीप सिंह बना रहे हैं. इस फिल्म का पहला पोस्टर भी सामने आ गया है. दरअसल कन्नड़ एक्टर ऋषभ शेट्टी इस फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार निभा रहे हैं. उन्हें इस अंदाज में देखकर फैन्स खुश हो गए हैं.

ऋषभ शेट्टी के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट

ऋषभ शेट्टी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर वन’ को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म पर काम चल रहा है. वहीं यह पिक्चर अगले साल यानी 2025 में रिलीज की जाएगी. इसके अलावा वो प्रशांत वर्मा की ‘जय हनुमान’ में भी दिखाई देने वाले हैं. नेशनल अवॉर्ड विनर एक्टर के हाथ अब बड़ा प्रोजेक्ट लगा है. फैन्स यह देखने के लिए एक्साइटेड हैं कि वो छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार कैसे निभाएंगे. लीजेंडरी वॉरियर किंग की कहानी को संदीप सिंह ला रहे हैं. जो ‘मैरी कॉम’, ‘रामलीला’, ‘सरबजीत’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. हालांकि, इस फिल्म को लेकर ऋषभ शेट्टी को काफी ट्रोल किया जा रहा है. उनके कन्नड़ फैन्स ही एक्टर को यह फिल्म मिलने से खुश नहीं हैं. संदीप सिंह ने इस फिल्म को लेकर कहा कि- ऋषभ शेट्टी इस फिल्म के लिए उनकी पहली पसंद थे.

फिल्म को लेकर क्या बोले ऋषभ शेट्टी?

फिल्म मिलने को लेकर ऋषभ शेट्टी ने कहा कि जैसे ही फिल्म के बारे में सुना, तुरंत हां कह दिया था. वो एक नेशनल हीरो हैं, यह मेरे लिए गौरव की बात है कि स्क्रीन पर यह किरदार निभा सकूं. ‘कांतारा’ से धूम मचाने वाले ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने 400 करोड़ से ज्यादा छापे थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here